Mahindra की नई 7-सीटर इलेक्ट्रिक एसयूवी XEV 9S नाम से होगी लॉन्च

Mahindra XEV 9S

Mahindra XEV 9S भारत में 27 नवंबर को बेंगलुरु में ब्रांड के ‘Scream Electric’ इवेंट में लॉन्च होगी

महिंद्रा अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी XEV 9S के लॉन्च के साथ इलेक्ट्रिक सेगमेंट में एक नया कदम उठाने जा रही है। यह एक 7-सीटर इलेक्ट्रिक एसयूवी होगी और इसका खुलासा 27 नवंबर को बेंगलुरु में होने वाले ब्रांड के ‘स्क्रीम इलेक्ट्रिक’ इवेंट में किया जाएगा। इसी दिन महिंद्रा के इलेक्ट्रिक विज़न को एक साल पूरा होगा, जब कंपनी ने पहली बार XUV.e8 और BE.05 कॉन्सेप्ट दिखाए थे।

नई एसयूवी को ब्रांड के पहले 7-सीटर इलेक्ट्रिक वाहन के रूप में पेश किया जाएगा, क्योंकि इसे पूरी तरह से INGLO स्केटबोर्ड प्लेटफॉर्म पर डिज़ाइन और इंजीनियर किया गया है। यह एसयूवी महिंद्रा के नए ईवी आर्किटेक्चर पर आधारित है, जो कंपनी की आने वाली इलेक्ट्रिक गाड़ियों की नींव बनेगा। XEV 9S को शुरुआत से ही इलेक्ट्रिक वाहन के रूप में डिजाइन किया गया है।इसी वजह से इसमें फ्लैट फ्लोर केबिन और अंदर ज़्यादा जगह भी मिलेगी।

स्केटबोर्ड प्लेटफॉर्म की वजह से, यह एसयूवी बेहतर स्थिरता और स्मूद राइड देगी। साथ ही, इसमें यात्रियों और लगेज दोनों के लिए भरपूर जगह मिलती है। महिंद्रा ने यह भी संकेत दिया है कि इसमें स्लाइड होने वाली दूसरी पंक्ति की सीटें जैसी स्मार्ट सुविधाएँ दी जाएँगी, ताकि परिवारों को ज़्यादा आराम और सुविधा मिल सके।

Mahindra XEV 9S (1)

कंपनी XEV 9S को “शानदार जीवन जीने वालों” के लिए बनी गाड़ी बताती है। हम हाल के महीनों में महिंद्रा XEV 9S को XEV 7e के नाम से जानते हैं और यह XUV.e8 कॉन्सेप्ट से प्रेरित है। महिंद्रा XEV 9S इस घरेलू SUV निर्माता की पहली 7-सीटर इलेक्ट्रिक कार होगी।

महिंद्रा की XEV 9S को दो बैटरी विकल्पों के साथ उपलब्ध होगी। हमें उम्मीद है कि XEV 9e और BE 6 में इस्तेमाल किए गए बैटरी पैक ही इस मॉडल में भी दिए जाएँगे, जिसमें 6-सीटर लेआउट भी हो सकता है। एक बार चार्ज करने पर इसकी ड्राइविंग रेंज 500 किमी से ज़्यादा होने की उम्मीद है और यह डीसी फ़ास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा।

mahindra-XUV.e8.jpg
Pic Source: Ramesh

महिंद्रा की इस 7-सीटर इलेक्ट्रिक एसयूवी के इंटीरियर में ट्रिपल स्क्रीन सेटअप, पैनोरैमिक सनरूफ, मल्टीफ़ंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, लेवल 2 ADAS, वेंटिलेटेड और पावर्ड सीटें, एडजस्टेबल हेडरेस्ट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और बहुत कुछ शामिल होने की संभावना है। इसके अलावा महिंद्रा XUV 3XO का इलेक्ट्रिक वर्जन भी पाइपलाइन में है, साथ ही BE6 का ऑफ-रोड फोकस्ड वर्जन की भी टेस्टिंग चल रही है।