महिंद्रा की सस्ती इलेक्ट्रिक एसयूवी 2022 के अंत तक होगी लॉन्च, देगी 250 किमी की रेंज

Mahindra Ekuv100

महिंद्रा भारत के लिए कई नई इलेक्ट्रिक कारों पर कार्य कर रही है, जिनमें से केयूवी100 इलेक्ट्रिक को इस साल के अंत तक लॉन्च किया जाएगा और यह 250 किमी की रेंज देने में सक्षम होगी

महिंद्रा भारत के लिए कई नई इलेक्ट्रिक कारों को विकसित करने का कार्य कर रही है और कंपनी आने वाले महीनों में बोर्न इलेक्ट्रिक प्लेटफार्म पर आधारित तीन नए इलेक्ट्रिक वाहनों के कॉन्सेप्ट का खुलासा करेगी। इस बीच खबर आई है कि महिंद्रा इस साल के अंत तक 2020 ऑटो एक्सपो में पेश की गई केयूवी इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट के उत्पादन वर्जन को लॉन्च करेगी।

ऐसा इसलिए है, क्योंकि इन दिनों कई कार निर्माता कंपनियां भारत के लिए अपने इलेक्ट्रिक कारों को विकसित करने का कार्य कर रही हैं और टाटा मोटर्स इन दिनों नेक्सन ईवी और टिगोर ईवी के साथ भारत में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक कार बेचने वाली कंपनी है। ऐसे में महिंद्रा भी भविष्य के लिए बन रही संभावनाओं को देखते हुए पीछे नहीं रहना चाहती है।

वर्तमान में महिंद्रा के पोर्टफोलियो में कोई इलेक्ट्रिक कार नहीं है, जो खरीददारों को आकर्षित कर सके। इसके पहले महिंद्रा ने 2020 ऑटो एक्सपो में क्वाड्रिसाइकिल, फनस्टर और ईकेयूवी के साथ-साथ नियर-प्रोडक्शन eXUV300 कॉम्पैक्ट एसयूवी को भी प्रदर्शित किया था। इन्हें कथित तौर पर 2023 की शुरुआत में लॉन्च किया जाना है।mahindra ekuv100-2नई रिपोर्ट का मानना है कि महिंद्रा केयूवी100 ईवी को 2022 के अंत तक पेश किया जाएगा, क्योंकि यह अब अपने परीक्षण और विकास के अंतिम चरण में है। यह कार एक बार पूरी तरह से चार्ज होने पर कम से कम 250 किमी की ड्राइविंग रेंज देगी और इसे भारतीय बाजार में e20 के रूप में लॉन्च किया जा सकता है।

नई महिंद्रा e20 इलेक्ट्रिक की कीमत कथित तौर पर 10 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) होगी। इस प्रकार महिंद्रा द्वारा एक के बाद एक दो नए इलेक्ट्रिक वाहनों को लाने से खरीददारों का ध्यान आकर्षित करने में मदद मिल सकती है, जबकि कंपनी को इलेक्ट्रिक कॉमर्शियल वाहन सेगमेंट ट्रियो और ईअल्फा के साथ अच्छा फीडबैक मिला है, लेकिन यात्री इलेक्ट्रिक वाहन खंड में अभी तक अपनी छाप नहीं छोड़ी है।

पिछले साल महिंद्रा ने दो वर्टिकल लास्ट माइल मोबिलिटी (एलएमएम) और इलेक्ट्रिक व्हीकल टेक सेंटर की घोषणा करके इलेक्ट्रिक मोबिलिटी संचालन को मजबूत किया है। इसके लिए महिंद्रा ने भी लगभग 300 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की थी, जिसके तहत अगले तीन से पाँच सालों में घरेलू बाजार में कई नए इलेक्ट्रिक वाहन पेश किये जाएंगे।