महिंद्रा की अगले 2 सालों में आने वाली 5 नई एसयूवी – नई स्कॉर्पियो से XUV300 ईवी तक

Mahindra 5 Door Thar Rendering

Pic Source : SRK

महिंद्रा भारत में कई नई कारों को लॉन्च करने की योजना पर कार्य कर रहा है और यहाँ हमने टॉप 5 एसयूवी को सूचीबद्ध किया गया है, जिन्हें महिंद्रा द्वारा अगले दो सालों में लॉन्च किया जाएगा

महिंद्रा को नई थार और एक्सयूवी700 के कारण बाजार में काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है और कंपनी की बिक्री में भी उछाल भी आया है। इन दोनों एसयूवी को अब तक संयुक्त रूप से 1.75 लाख तक की बुकिंग मिल चुकी है। महिंद्रा घरेलू कार बाजार में अपनी लाइनअप में कई नई एसयूवी जोड़ने की योजना बना रही है, जिसमें पेट्रोल और डीजल से चलने वाले वाहन और इलेक्ट्रिक वाहन शामिल हैं। कंपनी अगले 2 सालों में 5 नई एसयूवी को लॉन्च करने की योजना बना रही है।

1. नई जेनरेशन महिंद्रा स्कॉर्पियो

नई महिंद्रा स्कॉर्पियो भारत की सबसे बहुतप्रतिक्षित एसयूवी में से एक है और इसके आने वाले महीनों में लॉन्च हने की उम्मीद है। नई स्कॉर्पियो आकार में बड़ी होगी और इसे कई नए फीचर्स भी मिलेंगे। इसे देश में 6-सीटर और 7-सीटर लेआउट में पेश किए जानें की संभावना है। 2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो को 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और 2.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन मिलेगा। हालाँकि इसके पावर रेसियो का खुलासा बाद में होगा, जबकि ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक शामिल होगा। इसके टॉप वेरिएंट को 4×4 ड्राइवट्रेन के साथ-साथ टेरेन मोड और ड्राइव मोड भी मिल सकते हैं।

2. महिंद्रा एक्सयूवी300 फेसलिफ्ट

महिंद्रा एक्सूवी300 के अपडेटेड वर्जन को 2022 के अंत में लॉन्च किया किया जा सकता है। इसमें अपडेटेड इंटीरियर और कुछ नए फीचर्स जोड़े जा सकते हैं। इस नए मॉडल में एक नया 1.2-लीटर mStallion इंजन भी मिलेगा जो 130 बीएचपी की पावर और 230 न्यूटन मीटर का टार्क विकसित करने में सक्षम होगा, जबकि बेस वेरिएंट के साथ 110 बीएचपी वाले 1.2-लीटर, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन की पेशकश जारी रहेगी। इसके साथ कंपनी मौजूदा 1.5-लीटर, टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन को बरकरार रख सकती है।

3. महिंद्रा ईकेयूवी100

महिंद्रा जल्द ही केयूवी100 के इलेक्ट्रिक वर्जन को देश में लॉन्च करेगी। यह 15.9kWh बैटरी पैक से लैस होगी, जो एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 54.4 बीएचपी (40kW) और 120 एनएम का टार्क विकसित करता है। यह बैटरी पैक एक बार पूरी तरह से चार्ज होने पर 150 किमी तक की रेंज देने में सक्षम होगा। लॉन्च होने पर यह इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर भारतीय बाजार में सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार होगी।

4. महिंद्रा थार 5-डोर

महिंद्रा थार एसयूवी के 5-डोर वर्जन पर भी काम कर रही है, जिसे 2024 के पहले लॉन्च किया जाना है। यह थार का लंबा व्हीलबेस वर्जन होगा और इसे कुछ कॉस्मेटिक अपडेट प्राप्त होंगे। हालाँकि यह मौजूदा मॉडल वाले 2.0-लीटर, टर्बो पेट्रोल और 2.2-लीटर, टर्बो डीजल इंजन द्वारा संचालित होगी, जिसके पावर और टॉर्क रेसियो में बदलाव होने की संभावना है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक शामिल होंगे।

5. महिंद्रा एक्सयूवी300 इलेक्ट्रिक (एक्सयूवी400)

महिंद्रा भारत में एक्सयूवी300 के इलेक्ट्रिक वर्जन को भी पेश करने की योजना बना रही है, जिसे एक्सयूवी400 नाम दिए जानें की संभावना है। महिंद्रा ने इसे ऑटो एक्सपो 2020 में पेश किया था और इसका कॉन्सेप्ट वर्जवन 350V और 380V के साथ दो बैटरी पैक विकल्पों में पेश किया गया था। माना जा रहा है कि एक्सयूवी400 के बेस वेरिएंट का मुकाबला टाटा नेक्सन ईवी से होगा, जबकि बाद वाले वेरिएंट का मुकाबला एमजी जेडएस ईवी और हुंडई कोना ईवी से होगा।