महिंद्रा की 5 दरवाजों वाली थार का 15 अगस्त को हो सकता है डेब्यू

mahindra 5-door thar rendering

5-डोर महिंद्रा थार मौजूदा मॉडल के मुकाबले लंबे व्हीलबेस के साथ पेश की जाएगी और इसे पावर देने के लिए 2.2 लीटर डीजल और 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा

डीलर सूत्रों के अनुसार महिंद्रा अपनी 5-डोर थार का 15 अगस्त, 2023 को वैश्विक प्रीमियर कर सकता है और इसे कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। आपको बता दें कि 2022 में 15 अगस्त को ही कंपनी ने दूसरी पीढ़ी की थार का अनावरण किया था। महिंद्रा की इस 3-डोर एसयूवी को भारत में जबरदस्त सफलता मिली है। कुछ महीने पहले ही थार ने एक लाख यूनिट के उत्पादन का माइलस्टोन अचीव किया है।

5-डोर महिंद्रा थार के क्लोज़-टू-प्रोडक्शन टेस्टिंग मॉडल को एक साल से अधिक समय से सार्वजनिक सड़कों पर देखा जा रहा है। वहीं दूसरी ओर कंपनी ने महिंद्रा थार को हाल ही में रियर व्हील ड्राइव के साथ लॉन्च किया था। इस वेरिएंट को भी ग्राहकों ने खूब पसंद किया है। अधिक विशाल केबिन को समायोजित करने के लिए पांच दरवाजों वाले मॉडल में एक बड़ा व्हीलबेस और पीछे के लंबे दरवाजे होंगे।

इसका डिजाइन तीन दरवाजों वाली थार के जैसा ही होने वाला है, लेकिन बॉडी पैनल बिल्कुल नए होंगे। लंबे पिलर के साथ बॉक्सी शेप, वर्टिकल स्लेटेड फ्रंट ग्रिल, गोल आकार की हेडलाइट्स, फ्लेयर्ड व्हील आर्च, अपराइट टेलगेट पर लगे स्पेयर व्हील, मस्कुलर बम्पर सेक्शन, रेक्टैंगुलर टेल लैंप्स आदि मिलेंगे। बेहतर स्थिरता के लिए इसका समग्र ट्रैक बढ़ाया जाएगा।

5-Door mahindra thar-2

पाँच दरवाजों वाली महिंद्रा थार में लगभग 300 मिमी का लंबा व्हीलबेस होगा, जबकि अलॉय व्हील्स भी बिल्कुल नए होंगे। पिछले दरवाज़े के हैंडल इस बार पिलर पर लगे हैं। संशोधित टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के रूप में नए फीचर्स को जोड़ने के अलावा केबिन तीन दरवाजों वाली थार के समान ही होने वाला है।

टेस्टिंग प्रोटोटाइप को केवल रियर सीटों के साथ देखा गया है, अभी यह देखना होगा कि बेंच सीट की पेशकश की जाएगी या नहीं। परफॉरमेंस के लिए इसमें परिचित 2.2 लीटर डीजल और 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन का उपयोग किया जाएगा और इन्हें 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक यूनिट के साथ जोड़ा जाएगा।

5-Door mahindra thar-4

5-डोर थार के भी 4WD और 2WD दोनों ही कॉन्फ़िगरेशन के साथ उपलब्ध होने की उम्मीद है। थार का बाजार लॉन्च इस साल के अंत में निर्धारित किया जा सकता है क्योंकि मारुति सुजुकी की पाँच दरवाजों वाली जिम्नी को अगले महीने की शुरुआत में लॉन्च किया जाना है। वहीं पाँच दरवाजों वाली फोर्स गोरखा के भी इसी साल लॉन्च होने की उम्मीद है।