महिंद्रा युवराज 215 NXT – कीमत, फीचर्स, पावर, वेट लिफ्टिंग, माइलेज

Mahindra yuvraj 215NXT

महिंद्रा युवराज 215 एनएक्सटी 863 सीसी, 1-सिलेंडर डीजल इंजन द्वारा  संचालित है, जो कि 2300 आरपीएम पर 15 एचपी की पावर विकसित करता है

महिंद्रा समूह का हिस्सा महिंद्रा फार्म इक्विपमेंट सेक्टर भारत में लगभग 3 दशक से निर्विवाद रूप से सबसे बड़े ट्रैक्टर ब्रांड में से एक रहा है और यह कंपनी अपने ट्रैक्टरों की बिक्री केवल भारत में ही नहीं, बल्कि विदेशो में भी 40 से ज्यादा देशों में करती है। कंपनी मार्च 2019 में 3 मिलियन ट्रैक्टरों को रोल आउट करने वाला पहला भारतीय ट्रैक्टर ब्रांड बना है और यह 15 एचपी की रेंज से लेकर 75 एचपी तक की रेंज में 35 से भी ज्यादा मॉडलों की बिक्री करती है।

कंपनी के भारतीय पोर्टफोलियो में महिंद्रा युवराज 215 एनएक्सटी भी है, जो कि ब्रांड का सबसे छोटा ट्रैक्टर है और इसे 15 एचपी की रेंज में पेश किया जाता है। यह ट्रैक्टर वास्तव में अपनी टफ स्टाइल और शानदार प्रदर्शन के साथ आने वाला कॉम्पैक्ट ट्रैक्टर है, जो इसे संचालन में आसानी और ईंधन दक्षता के कारण छोटी जोत और इंटर-कल्चर संचालन के लिए आदर्श ट्रैक्टर बनाता है।

महिंद्रा युवराज 215 NXT का आकार और वेट लिफ्टिंग कैपेबिलिटी

महिंद्रा युवराज 215 एनएक्सटी की कुल लंबाई 3,760 मिमी और चौड़ाई 1,705 मिमी है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 245 मिमी और व्हील बेस 1,490 मिमी का है। ट्रैक्टर का कुल वजन 780 किलो और यह 778 किलो वजन उठाने में सक्षम है, जबकि इसमें 19 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।Mahindra yuvraj 215NXT-2

महिंद्रा युवराज 215 NXT के टायर

महिंद्रा युवराज 215 एनएक्सटी वास्तव में 2 WD (व्हील ड्राइव) के साथ आने वाला ट्रैक्टर है और इसके फ्रंट टायर का साइज 5.20 x 14 और रियर टायर का साइज 8.00 x 18 है। ट्रैक्टर को कंट्रोल करने के लिए ड्राई डिस्क ब्रेक दिया गया है, जो कि प्रभावी ब्रेकिंग और कम फिसलन प्रदान करते हैं। इसे मैकेनिकल स्टियरिंग दिया गया है। ट्रैक्टर की फॉरवर्ड स्पीड 25.62 किमी प्रति घंटा और रिवर्स स्पीड 5.51 किमी प्रति घंटा है।

महिंद्रा युवराज 215 NXT की इंजन पावर और परफार्मेंस

महिंद्रा युवराज 215 एनएक्सटी को पावर देने के लिए 863 सीसी, 1-सिलेंडर डीजल इंजन दिया गया है, जो कि 2300 आरपीएम पर 15 एचपी की पावर विकसित करता है और 6 फॉरवर्ड + 3 रिवर्स गियरबॉक्स के साथ आता है। यह इंजन वाटर कूल्ड तकनीक के साथ आता है। इसलिए ट्रैक्टर के इंजन को लंबे समय तक कार्य करने के बाद भी ठंडा रखने में मदद करता है।Mahindra yuvraj 215NXT

महिंद्रा युवराज 215 NXT के फीचर्स और एक्सेसरीज

महिंद्रा युवराज 215 एनएक्सटी को फीचर्स के रूप में एडजेस्टेबल रियर ट्रैक विड, ऑटोमेटिक डेफ्थ और ड्राफ्ट कंट्रोल हाइड्रोलिक, साइड शिफ्ट गियर, एडजेस्टेबल साइलेंसर और वेट एडजेस्टमेंट सीट मिलता है, जबकि टूल्स और टॉपलिंक इसके अतिरिक्त एक्सेसरिज का हिस्सा है। इस ट्रैक्टर का इस्तेमाल रोटावेशन, खेती, बुवाई, थ्रेसिंग, छिड़काव के साथ-साथ ढुलाई कार्यों के लिए किया जा सकता है और यह सोयाबीन, कपास, गन्ना और अंगूर, आम, संतरे जैसी बागवानी और छोटी मोटी फसलों के लिए उपयुक्त है।

महिंद्रा युवराज 215 NXT का माइलेज

हालांकि महिंद्रा युवराज 215 एनएक्सटी का माइलेज उपलब्ध नहीं है, लेकिन महिंद्रा का दावा है कि यह वैल्यू फॉर मनी कॉम्पैक्ट ट्रैक्टर है और इसकी मेंटनेंस लागत भी काफी कम है।Mahindra-Yuvraj-215-1280x720

महिंद्रा युवराज 215 NXT की कीमत

भारत में महिंद्रा युवराज 215 एनएक्सटी की कीमत 2.50 लाख रूपए से लेकर 2.75 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है।