जुलाई 2022 में होगा महिंद्रा एक्सयूवी900 इलेक्ट्रिक कूप एसयूवी का अनावरण

Mahindra-XUV900-Rendered-1.jpg

महिंद्रा भारत के लिए एक नई कूप-स्टाइल इलेक्ट्रिक एसयूवी पर कार्य कर रही है, जिसका नाम एक्सयूवी900 होने की उम्मीद है और इसे आने वाले सालों में लॉन्च किया जाएगा

महिंद्रा भारतीय बाजार के लिए तीन नई इलेक्ट्रिक एसयूवी को पेश करने की योजना पर कार्य कर रही है। इसमें दो बॉक्सी डिजाइन वाली रेग्यूलर एसयूवी होंगी, जबकि एक कूप-स्टाइल वाली एसयूवी होगी। खबरों की मानें तो इस नई कूप एसयूवी को एक्सयूवी900 का नाम दिया जा सकता है और जुलाई 2022 में इसके कॉन्सेप्ट का अनावरण होगा।

दरअसल महिंद्रा जुलाई 2022 में बोर्न ईवी प्लेटफार्म पर आधारित तीन नई इलेक्ट्रिक एसयूवी के कॉन्सेप्ट का अनावरण करेगी, जिसमें से एक एक्सयूवी900 भी है। हालाँकि इसके उत्पादन मॉडल को आने में कुछ साल लगेंगे, जो साल 2025 या 2026 हो सकता है। हालाँकि महिंद्रा की ईवी को लेकर आक्रामक योजनाओं को देखते हुए यह भी अनुमान है कि कंपनी इन्हें और भी जल्दी देश में पेश कर सकती है।

महिंद्रा एक्सयूवी900 का डिजाइन एसयूवी कूप स्टाइल में होगा, जो ब्रांड के लिए एकदम नया होगा। इसका एक्सटीरियर स्टाइल बेहद आकर्षक है और फ्रंट एंड में पूरे फेस पर LED DRLs होंगे, जबकि इसका टेललाइट इसे और भी आकर्षक बनाने मे मदद करेगा। इसमें आकर्षक अलॉय व्हील का इस्तेमाल किया जाएगा और इसका आकार भी काफी बड़ा होगा।Mahindra teases 3 EV Conceptsकंपनी द्वारा जारी किए गए टीज़र की मानें तो आगामी एक्सयूवी900 में बेहद फ्यूचरिस्टिक केबिन होगा। कॉन्सेप्ट मॉडल में सेंटर कंसोल, डैशबोर्ड और ड्राइवर साइड डोर पर एलईडी लाइट बार मिलेगा, जो अनिवार्य रूप से लाइट में ड्राइवर के आसपास होगा। इसमें एक हेक्सागोनल स्टीयरिंग व्हील (मल्टी-परपज) भी देखा जा सकता है, जबकि रैपरअराउंड हेडरेस्ट के साथ बाल्टी सीटें भी होंगी।

उम्मीद है कि महिंद्रा एक्सयूवी900 में एक्सयूवी700 की तरह ही एक डुअल-स्क्रीन सेटअप होगा, जिसमें एक इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन के लिए और दूसरा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के लिए होगा। कॉन्सेप्ट वर्जन में पैनोरैमिक सनरूफ, ORVMs के बजाय साइड रियरव्यू कैमरा, ऑल-एलईडी लाइट और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक आदि भी है।mahindra born electric interior teased-2नई महिंद्रा एक्सयूवी900 ब्रांड के नए बॉर्न EV प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी और इस तरह इसे एक ऑल-इलेक्ट्रिक पावरट्रेन मिलेगा। हालाँकि अभी तक इसके बैटरी और इंजन स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन इसकी रेंज प्रभावशाली होने की उम्मीद है। बता दें कि भारत में केवल महिंद्रा ही नहीं, बल्कि टाटा और मारूति सुजुकी भी इलेक्ट्रिक कूप एसयूवी लानें की योजना बना रहे हैं।