महिंद्रा एक्सयूवी700 ख़रीदने के लिए करना होगा 75 सप्ताह का लम्बा इंतज़ार

mahindra-xuv700-delivery1

महिंद्रा एक्सयूवी700 के बेस एमएक्स वेरिएंट के लिए सबसे कम 25-27 सप्ताह तक की वेटिंग है, जबकि टॉप एएक्स7 वेरिएंट के लिए सबसे ज्यादा 75 सप्ताह तक है

भारत में अगस्त 2021 में लॉन्च हुई महिंद्रा एक्सयूवी700 को खरीददारों द्वारा जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। 7 अक्टूबर को जब इस एसयूवी के लिए बुकिंग शुरू हुई तो केवल 1 घंटे में 25,000 बुकिंग पूरी हो गई थी, जबकि अगली 25,000 बुकिंग भी दूसरे दिन 2 घंटे के भीतर ही पूरी हो गई थी। इस प्रकार न केवल महिंद्रा के लिए यह एक नया रिकॉर्ड रहा, बल्कि बल्कि पूरे यात्री वाहन सेगमेंट में यह पहली बार देखा गया।

खरीददारों के लिए यह कार 5-सीटर और 7-सीटर दोनों सीटिंग लेआउट में उपलब्ध है और इसकी कीमत 12.49 लाख रुपए से लेकर 22.99 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है। महिंद्रा को अब तक इस एसयूवी के लिए 70,000 से भी ज्यादा की बुकिंग प्राप्त हो चुकी है, लेकिन सेमीकंडक्टर की वैश्विक आपूर्ति की कमी के बीच प्रतिक्षा अवधि ज्यादा बढ़ गई है।

वास्तव में महिंद्रा के लिए मांग को पूरा करना एक कठिन कार्य बन गया है। हालाँकि कंपनी ने डीजल वेरिएंट की भी डिलीवरी शुरू कर दी है, लेकिन जो लोग अभी डिलीवरी का इंतजार कर रहे हैं, उन्हें पता होना चाहिए कि इंतजार अभी लंबा हो सकता है। नई अपडेट के मुताबिक एक्सयूवी700 की प्रतीक्षा अवधि 75 सप्ताह या 525 दिन या लगभग 18 महीने तक है।

वैरिएंट  वेटिंग पीरियड
पेट्रोल डीजल
MX 25 से लेकर 27 सप्ताह 35 से लेकर 37 सप्ताह
AX3 28 से लेकर 30 सप्ताह 50 से लेकर 52 सप्ताह
AX5 51 से लेकर 53 सप्ताह 50 से लेकर 52 सप्ताह
AX7 65 से लेकर 67 सप्ताह 65 से लेकर 67 सप्ताह
AX7L 72 से लेकर 75 सप्ताह 72 से लेकर 75 सप्ताह

mahindra-xuv700इतना ही नहीं टॉप वैरिएंट की डिलीवरी पाने के लिए खरीददारों को 1.5 साल का इंतजार करना पड़ सकता है। हालांकि बेस एमएक्स वेरिएंट के लिए सबसे कम वेटिंग है, जो कि 25-27 सप्ताह तक है यानि यह केवल लगभग 6 महीने तक ही है। कुछ खरीदार जिन्होंने पहले दिन ही अपनी बुकिंग की थी, उन्हें डिलीवरी की तारीख 2022 के मध्य में मिली है, जबकि कुछ डिलीवरी को जुलाई 2023 तक बढ़ा दिया गया है।

महिंद्रा एक्सयूवी को मुख्य रूप से एमएक्स, एएक्स3, एएक्स5 और एएक्स7 के साथ चार वेरिएंट में पेश किया गया है। इस एसयूवी को 10.25 इंच की बड़ी टचस्क्रीन, 3डी ऑडियो के साथ 12 स्पीकर सोनी ऑडियो सिस्टम, अपने सेगमेंट में सबसे बड़ा सनरूफ और मेमोरी फ़ंक्शन के साथ इलेक्ट्रॉनिक एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट आदि मिल रही है।Mahindra XUV700-15हालाँकि महिंद्रा वेटिंग लिस्ट को कम करने के लिए विकल्पों की तलाश कर रही है। कंपनी एएक्स7 एस या स्मार्ट वेरिएंट को पेश करने की योजना बना रही है, जिसमें ADAS, ड्राइव मोड, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, वायरलेस चार्जर, पैसिव कीलेस एंट्री के साथ इलेक्ट्रिक डोर हैंडल, टेलिस्कोपिक स्टीयरिंग और ड्राइवर स्लीप डिटेक्शन जैसे फीचर्स नहीं होंगे। इसे उन खरीददारों को स्वैच्छिक रूप से ऑफर किया जा सकता है जिन्होंने एएक्स7 के लिए बुकिंग की है और इसकी कीमत लगभग 80,000 रूपए कम होगी।

महिंद्रा एक्सयूवी700 दो इंजनों विकल्पों के साथ आती है, जिसमें पहला 2.0-लीटर, mStallion, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है जो कि 200 एचपी की पावर और 380 न्यूटन मीटर का टार्क विकसित करता है, जबकि दूसरा 2.2-लीटर, mHawk डीजल इंजन है जो 182 एचपी की पावर और 450 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन शामिल है।