भारत में महिंद्रा एक्सयूवी700 का 14 अगस्त को होगा ग्लोबल डेब्यू

Mahindra XUV700

भारत में महिंद्रा एक्सयूवी700 का डेब्यू 14 अगस्त को होगा और इसे देश में 2.2 लीटर टर्बो डीजल इंजन और 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाएगा

महिंद्रा अपनी अगली सबसे बड़ी लॉन्च एक्सयूवी700 को भारतीय बाजार में उतारने के लिए पूरी तरह से तैयार है और कंपनी ने अब तक इस आगामी तीन पंक्ति वाली एसयूवी के लिए कई टीजर जारी कर चुकी है। एक्सयूवी700 के टीजर में इसे मिलने जा रहे सेगमेंट में सबसे बड़े सनरूफ, ऑटो बूस्टर हेडलैम्प्स और नए कंपनी के नए लोगो से पर्दा हट गया है।

इसके अलावा टीजर में कार के स्मार्ट फ़िल्टर टेक्नोलॉजी का भी पता चला है, जो कि इसके केबिन से 99 प्रतिशत बैक्टीरिया और 95 प्रतिशत वायरस को फिल्टर करता है। अब कंपनी ने इसके ग्लोबल डेब्यू की तारीख से भी पर्दा हटा दिया है। भारत में महिंद्रा ने खुलासा किया है कि एक्सयूवी700 का ग्लोबल डेब्यू भारत की स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले यानि 14 अगस्त 2021 को होने जा रहा है।

भारत में एक्सयूवी700 को कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स के साथ लॉन्च किया जाएगा, जिसमें ऑटो-बूस्टर हेडलैंप, स्मार्ट पॉप अप डोर हैंडल होगा। कार को रेंज रोवर इवोक से प्रेरित और सबसे बड़ा पैनोरमिक सनरूफ भी मिलेगा, जिसे महिंद्रा ने स्काईरूफ का नाम दिया है। इस पैनोरमिक सनरूफ की लंबाई 1360 मिमी और चौड़ाई 87 मिमी होगी। यह ऑटोनामस सेफ्टी अलर्ट के साथ लेवल-2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) के साथ भी पेश किया जाएगा।

केबिन की बात करें तो इसे ड्यूल टोन कलर स्कीम केबिन में लेदर रैप्ड, मल्टी-फंक्शन, फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील, वायरलेस चार्जिंग सिस्टम, ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल और रीडिंग लैंप मिलेंगे, जबकि फ्रंट पैसेंजर सीट पर इंटीग्रेटेड लीवर भी होगा, जो कि सीट को आगे और पीछे हटने की अनुमति देता है। यह सुविधा टाटा सफारी में भी देखी जाती है, जिसे बॉस मोड कहा जाता है।

सेफ्टी के लिए एक्सयूवी700 को क्रूज कंट्रोल, मल्टीपल एयरबैग, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, हिल होल्ड असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटर और एबीएस और ईबीड़ी मिलेंगे। कंपनी ने उन्नत हार्डवेयर के साथ यूजर्स को विश्व स्तरीय अनुभव प्रदान करने के लिए विभिन्न नई सुविधाओं को सिस्टम में शामिल किया गया है। कार को ऑफ़लाइन व्हीकल कंट्रोल के साथ-साथ इंफार्मेंशन और एंटरटेनमेंट दोनों के लिए एलेक्सा के साथ जोड़ा गया है। यूजर्स को प्राइम म्यूजिक की प्लेलिस्ट का भी एक्सेस मिलेगा, जिससे वे केवल एलेक्सा को निर्देश देकर क्लाइमेट कंट्रोल और एम्बिएंट लाइट को ऑपरेट कर सकेंगे।।

Mahindra XUV700 interior2

आगामी महिन्द्रा एसयूवी700 को पावर देने के लिए पेट्रोल और डीजल पावरट्रेन मिलेगा, जिसमें पहला इंजन 2.2 लीटर एम-हॉक टर्बो डीजल इंजन होगा, जो कि 185 एचपी की पावर विकसित करने में सक्षम होगा, जबकि दूसरा 2.0 लीटर एम-स्टेलियन टर्बो पेट्रोल इंजन होगा, जो 200 एचपी की पीक विकसित करने में सक्षम होगा। गियरबॉक्स विकल्पों में 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक होगा और इसकी कीमत 17 लाख से लेकर 23 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) हो सकता है।