महिंद्रा एक्सयूवी700 को मिलेगा स्मार्ट डोर हैंडल, टीजर हुआ जारी

Mahindra-XUV700-Smart-Door-Handles

महिंद्रा एक्सयूवी700 को पावर देने के लिए 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन (200 पीएस की पावर) और 2.2-लीटर डीजल इंजन (185 पीएस की पावर) मिलेगा

महिंद्रा एक्सयूवी700 की लॉन्च अब काफी निकट आती प्रतीत हो रही है और कंपनी ने इसके टीजर को जारी करना शुरू कर दिया है। इसके पहले आए टीजर वीडियो में इस कार के ऑटो हेडलैंप बूस्टर और सेगमेंट में सबसे बड़े पैनोरैमिक सनरूफ का पता चला था, जबकि हाल ही में महिंद्रा ने अपने सोशल मीडिया पर इस आगामी कार का एक और टीजर जारी किया है, जिससे इस नई फ्लैगशिप एसयूवी की कुछ जानकारी सामने आई है।

महिंद्रा की ओर से जारी किए गए इस टीज़र में स्मार्ट डोर हैंडल का खुलासा हुआ है, जो आपको रेंज रोवर वेलार पर मिलता है। यह फीचर्स ज्यादातर महंगी कारों पर देखा जाता है और आमतौर पर जगुआर लैंड रोवर जैसे ब्रांड इसे पेश करते हैं। एसयूवी के अनलॉक होने पर स्मार्ट डोर हैंडल खुल जाते हैं।

इसके साथ यह निश्चित हो गया है कि एक्सयूवी700 को यह अभी तक का एक और सेगमेंट में पहला फीचर मिलने जा रहा है, जो कि इसे अपने प्रतिद्वंद्वियों की तुलना में अलग खड़ा होने में मदद करेगा। हालांकि अभी यह देखना बाकी है कि क्या यह स्मार्ट हैंडल सभी वेरिएंट में उपलब्ध होंगे या केवल टॉप-स्पेक वर्जन के साथ पेश किया जाएगा।

महिंद्रा एक्सयूवी700 को अक्टूबर के आस पास लॉन्च किया जा सकता है और इसे भारत में टेस्टिंग के दौरान कई मौकों पर देखा गया है और अब कंपनी लगातार इसके टीजर जारी कर रही है। इससे स्पष्ट है कि कार निर्माता जल्द ही अपनी इस नई फ्लैगशिप एसयूवी से पर्दा हटाने वाली है। महिंद्रा एक्सयूवी700 में शार्प हेडलैम्प्स, सी-शेप्ड एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स, रिस्टाइल्ड बंपर, वाइड सेंट्रल एयर इनटेक, वर्टिकल स्लैट्स के साथ नया ग्रिल आदि शामिल है।

आगामी महिंद्रा एक्सयूवी700 के साथ स्मार्ट डोर हैंडल के अलावा बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट, ऑल-डिजिटल स्पीडो क्लस्टर, ऑटोनॉमस ब्रेकिंग, लेन-कीप असिस्ट, 4 जी कनेक्टिविटी, पैनोरैमिक सनरूफ, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल और  वेन्टीलेटेड फ्रंट सीट की भी पेशकश जाएगी। भारत में एक्सयूवी700 का मुकाबला टाटा सफारी, एमजी हेक्टर प्लस और हाल ही में लॉन्च हुंडई अलकाज़ार से होगा।

Mahindra-XUV700-1.jpgइस एसयूवी को पेट्रोल और डीजल इंजन विकल्पों के साथ पेश किया जाएगा। महिंद्रा एक्सयूवी700 को पावर देने के लिए 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो कि 200 पीएस के पावर का उत्पादन करेगी, जबकि 2.2-लीटर डीजल इंजन 185 पीएस की पावर विकसित करेगा। दोनों इंजनों के साथ मैन्युअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलेगा।