नवंबर 2021 में महिंद्रा एक्सयूवी700 की बिक्री हुई 3,200 यूनिट के पार

mahindra-xuv700-delivery1

नवंबर 2021 में महिंद्रा एक्सयूवी700 की 3,207 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि पिछले महीने कंपनी की चौथी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही

महिंद्रा ने पिछले महीने यानि नवंबर 2021 में पैसेंजर कार सेगमेंट में कुल मिलाकर 19,458 यूनिट की बिक्री है, जो कि नवंबर 2020 में बेची गई 18,212 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार 8 फीसदी की वृद्धि है। इस तरह एक ओर जहां सेमीकंडक्टर की वैश्विक आपूर्ति की कमी के बीच अन्य कंपनियों की बिक्री में गिरावट आई है, वहीं महिंद्रा की यह बिक्री उल्लेखनीय कही जा सकती है।

वास्तव में नवंबर 2021 में 5,442 यूनिट की बिक्री के साथ महिंद्रा बोलरो कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही, तो वहीं एक्सयूवी300 अपने 4,005 यूनिट की बिक्री के साथ दूसरे नंबर रही। इसके अलावा स्कॉर्पियो की पिछले महीने 3,370 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि महिंद्रा की तीसरा सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही।

पिछले महीने महिंद्रा की बिक्री में हाल ही में लॉन्च की गई एक्सयूवी700 ने भी काफी योगदान दिया है और यह ब्रांड की चौथी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनकर उभरी है। महिंद्रा ने पिछले महीने एक्सयूवी700 की कुल मिलाकर 3,207 यूनिट की बिक्री की है, जो कि सेमीकंडक्टर की वैश्विक आपूर्ति की कमी के बीच शानदार कही जा सकती है।

Mahindra XUV700इसके अलावा महिंद्रा ने एक्सयूवी700 की अक्टूबर 2021 में 3,407 यूनिट की डिलीवरी की थी, जो कि मासिक आधार पर 6 प्रतिशत की मामूली गिरावट है। इस तरह स्पष्ट है कि इस एसयूवी को भारत में अच्छी प्रतिक्रिया मिली है और अगर सेमीकंडक्टर की वैश्विक आपूर्ति की कमी न होती, तो अनुमान है कि यह संख्या और भी ज्यादा हो सकती थी।

महिंद्रा एक्सयूवी700 को भारत में अब तक 65,000 से भी ज्यादा की बुकिंग प्राप्त हो चुकी है और कंपनी ने 14 जनवरी 2022 तक इसकी 14,000 यूनिट को डिलीवर करने का लक्ष्य रखा है। खरीददारों के लिए यह कार एमएक्स, एएक्स3, एएक्स5 और एएक्स7 के साथ चार वेरिएंट में उपलब्ध है और इसकी कीमत 12.49 लाख रूपए से लेकर 22.99 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) रखी गई है।Mahindra XUV700-15फीचर्स के रूप में इस एसयूवी को अमेज़ॅन-एलेक्सा कनेक्टिविटी, इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंटेशन के लिए ट्विन 10.25 इंच डिस्प्ले और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे कई सेगमेंट फर्स्ट इक्वीपमेंट मिलते हैं, जबकि ड्राइवर अलर्ट, ड्यूल ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, लैदर फिनिश स्टीयरिंग, सीटिंग और मेमोरी के साथ 6 वे पावर सीट और 18-इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील भी फीचर पैकज हिस्सा है।

महिंद्रा एक्सयूवी700 2.0-लीटर पेट्रोल (200 पीएस) और 2.2-लीटर डीजल (185 पीएस) द्वारा संचालित है, जिसके ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क-कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स है। इसके अलावा टॉप-स्पेक डीजल वेरिएंट को ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम के साथ पेश किया गया है। भारत की सड़कों पर एक्सयूवी700 के 5-सीटर का मुकाबला एमजी हेक्टर और टाटा हैरियर से है, जबकि 7-सीटर का मुकाबला टाटा सफारी, हुंडई अलकाजार और एमजी हेक्टर प्लस आदि से है।