महिंद्रा एक्सयूवी700 की कीमतों में हुई 81,000 रूपए तक की वृद्धि

mahindra-xuv700-delivery1

महिंद्रा ने एक्सयूवी700 की कीमतों में इनपुट लागतों का हवाला देते हुए 46,000 रूपए से लेकर 81,000 रूपए तक की वृद्धि की है

महिंद्रा ने पिछले साल फेस्टिव सीजन में अपनी नई एसयूवी एक्सयूवी700 को लॉन्च किया था और इसे देश में अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। अब तक इस कार को 70,000 यूनिट की रिकार्ड बुकिंग प्राप्त हो चुकी है। खरीददारों के लिए यह एसयूवी 5-सीटर और 7-सीटर लेआउट में उपलब्ध है। महिंद्रा ने अब इनपुट लागतों में वृद्धि का हवाला देते हुए अपनी इस एसयूवी की कीमतों में वृद्धि की है।

महिंद्रा एक्सयूवी700 के पेट्रोल वेरिएंट की कीमतों में 46,000 रूपए से लेकर 75,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है, जबकि डीजल वेरिएंट की कीमतों में 48,000 रुपये से लेकर 81,000 रुपये तक की वृद्धि की गई है। इस तरह एक्सयूवी700 पेट्रोल रेंज अब एमएक्स मैनुअल 5-सीटर वेरिएंट के लिए 12.95 लाख रुपये से शुरू होती है।

दूसरी ओर एक्सयूवी700 ऑटोमैटिक रेंज की कीमत 16.57 लाख रुपये (एएक्स3 ऑटोमैटिक 5-सीटर) से शुरू होती है। लक्ज़री पैक के साथ टॉप-स्पेक एएक्स7 ऑटोमैटिक 7-सीटर वेरिएंट 22.04 लाख रुपये में उपलब्ध है, जबकि एक्सयूवी700 डीजल अब एमएक्स 5-सीटर वैरिएंट के लिए 13.47 लाख रुपये से शुरू होती है जो टॉप एएक्स7 7-सीटर लक्ज़री AWD वैरिएंट में 23.80 लाख रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) तक जाती है।mahindra-xuv700

महिंद्रा एक्सयूवी700 पेट्रोल वेरिएंट नई कीमत पुरानी कीमत
एमएक्स एमटी 5-सीटर 12.96 लाख रूपए 12.49 लाख रूपए
एएक्स3 एमटी 5-सीटर 15.02 लाख रुपए 14.49 लाख रूपए
एएक्स3 एटी 5-सीटर 16.57 लाख रूपए 15.99 लाख रूपए
एएक्स5 एमटी 5-सीटर 16.06 लाख रूपए 15.49 लाख रूपए
एएक्स5 एमटी 7-सीटर 16.67 लाख रूपए 16.09 लाख रूपए
एएक्स5 एटी 5-सीटर 17.71 लाख रूपए 17.09 लाख रूपए
एएक्स7 एमटी 7-सीटर 18.63 लाख रुपए 17.99 लाख रूपए
एएक्स7 एटी 7-सीटर 20.29 लाख रूपए 19.59 लाख रूपए
एएक्स7 लग्जरी पैक एटी 7-सीटर 22.04 लाख रूपए 21.29 लाख रूपए

अक्टूबर 2021 में लॉन्च होने के बाद से एक्सयूवी700 की कीमतों में 1.16 लाख रुपये यानी करीब 8 प्रतिशत तक की वृद्धि की गई है। भारत में एक्सयूवी700 के 5-सीटर वेरिएंट का मुकाबला टाटा हैरियर, एमजी हेक्टर और जीप कंपास जैसी कारों से है, जबकि 7-सीटर वेरिएंट का मुकाबला हुंडई अलकाजार, एमजी हेक्टर प्लस और टाटा सपारी जैसी कारों से है।

महिंद्रा एक्सयूवी700 को एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम्स (ADAS) जैसे कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स के साथ लैस किया गया है और इसमें एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग, स्मार्ट पायलट असिस्ट, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन कीप असिस्ट, लेन डिपार्चर अलर्ट, हाई बीम असिसिट और ट्रैफिक साइन इंडीकेटर शामिल हैं।Mahindra XUV700-15महिंद्रा एक्सयूवी700 भारत की सबसे सुरक्षित कारों में से भी एक है और इसे ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। इस तरह यह देश की सबसे सुरक्षित मिड-साइज़ एसयूवी भी है। इसकी परीक्षण रिपोर्ट पिछले साल नवंबर में प्रकाशित हुई थी, जिसमें महिंद्रा एक्सयूवी700 को एडल्ट सेफ्टी के लिए 5-स्टार और चाइल्ड सेफ्टी के लिए 4-स्टार प्राप्त हुए थे।

महिंद्रा एक्सयूवी700 डीजल वेरिएंट नई कीमत पुरानी कीमत
एएक्स एमटी 5-सीटर 13.47 लाख रूपए 12.99 लाख रूपए
एएक्स3 एमटी 5-सीटर 15.53 लाख रूपए 14.99 लाख रूपए
एएक्स3 एमटी 7-सीटर 16.26 लाख रुपए 15.69 लाख रूपए
एएक्स3 एटी 5-सीटर 17.29 लाख रुपए 16.59 लाख रूपए
एएक्स5 एमटी 5-सीटर 16.67 लाख रूपए 16.09 लाख रूपए
एएक्स5 एमटी 7-सीटर 17.29 लाख रूपए 16.69 लाख रूपए
एएक्स5 एटी 5-सीटर 18.32 लाख रूपए 17.69 लाख रूपए
एएक्स5 एटी 7-सीटर 18.94 लाख रूपए 18.29 लाख रूपए
एएक्स7 एमटी 7-सीटर 19.25 लाख रुपए 18.59 लाख रूपए
एएक्स7 एटी 7-सीटर 20.90 लाख रूपए 20.19 लाख रूपए
एएक्स7 AWD 7-सीटर 22.24 लाख रूपए 21.49 लाख रूपए
एएक्स7 लक्ज़री पैक एमटी 7-सीटर 21.00 लाख रूपए 20.29 लाख रूपए
एएक्स7 लग्जरी पैक एटी 7-सीटर 22.66 लाख रूपए 21.89 लाख रूपए
एएक्स7 लग्जरी पैक एटी AWD 7-सीटर 23.79 लाख रूपए 22.99 लाख रूपए

भारत में एक्सयूवी700 को 2.0-लीटर पेट्रोल (200 पीएस) और 2.2-लीटर डीजल (185 पीएस) के साथ दो इंजन विकल्पों में पेश किया जाता है। हालाँकि अलग अलग वेरिएंट के लिए पावर व टॉर्क रेसियो भी अलग-अलग है, जबकि ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क-कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स शामिल है और टॉप डीजल वेरिएंट को ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम मिलता है।