महिंद्रा एक्सयूवी700 का इंटीरियर टीज़र वीडियो में आया नजर

Mahindra XUV700 interior1

महिंद्रा एक्सयूवी700 के नए टीजर वीडियो में इसके इंटीरियर डिज़ाइन और अन्य फीचर्स का खुलासा हुआ है, कार का ग्लोबल डेब्यू 15 अगस्त को होने की संभावना है

महिंद्रा देश में अपनी बहुप्रतीक्षित एक्सयूवी700 को लॉन्च करने के लिए कमर कस रही है। नई एक्सयूवी700 का 15 अगस्त को ग्लोबल लेवल पर डेब्यू होने की सबसे अधिक संभावना है, जबकि इसे अक्टूबर 2021 में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। कंपनी ने अब तक इस आगामी एसयूवी के कई टीज़र वीडियो जारी किए हैं, जो कि इसके फीचर्स का खुलासा करते हैं। हाल ही में इसे चाकण प्लांट में बिना किसी कवर के देखा गया जिससे इसके एक्सटेरियर डिज़ाइन का खुलासा हुआ है।

अब महिंद्रा ने एक्सयूवी700 का एक और नया टीज़र वीडियो जारी किया है, जिसमें इसके इंटीरियर डिज़ाइन और लेआउट का खुलासा हुआ है। एसयूवी में डुअल-टोन ब्लैक और बेज इंटीरियर स्कीम है। एसयूवी में इंट्रूमेंट कंसोल के लिए डुअल एचडी स्क्रीन और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है, जबकि डैशबोर्ड में क्रोम इंसर्ट के साथ क्लटर-फ्री डिज़ाइन है।

नई एसयूवी में सेगमेंट का सबसे बड़ा पैनोरैमिक सनरूफ भी दिखाई दे रहा है, जबकि टीज़र वीडियो इसके सेगमेंट-बेस्ट तकनीकी विशेषताओं का खुलासा कर चुकी है। यह कार डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट, नया मुलती फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील,रोटरी डायल, वाइड सेंट्रल आर्मरेस्ट, कूल्ड ग्लोवबॉक्स, अलग-अलग साउंड मोड के साथ सोनी स्पीकर साउंड सिस्टम, वॉयस कमांड कम्पैटिबिलिटी के साथ एलेक्सा कनेक्टिविटी और वाईफाई जैसी सुविधाओं से लैस है।

पहले टीज़र वीडियो से पता चलता है कि नई एक्सयूवी XUV700 में वायरस से सुरक्षा, स्मार्ट डोर हैंडल, ऑटो बूस्टर हेडलैम्प्स, ऑटोनामस सेफ्टी अलर्ट सिस्टम और सेगमेंट में सबसे बड़े पैनोरैमिक सनरूफ के साथ एयर प्यूरीफायर मिलता है। नया मॉडल सेगमेंट-फर्स्ट ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) भी प्राप्त करेगा जिसमें क्रूज कंट्रोल, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, ऑटोनॉमस ब्रेकिंग और लेन-कीप असिस्ट जैसे फीचर होंगे।

एसयूवी के डीजल वर्जन में चार ड्राइविंग मोड्स मिलेंगे, जिसमें ZIP, ZAP, ZOOM और Custom के साथ क्रूज़ कंट्रोल मिलेगा। यह मोड थ्रॉटल और स्टीयरिंग प्रतिक्रिया को कंट्रोल करने की संभावना रखते हैं। भारत में एक्सयूवी को 6-सीटर और 7-सीटर के साथ दो विकल्प में पेश किया जाएगा। 6-सीटर कार की दूसरी पंक्ति में कैप्टन सीटें होंगी, जबकि 7-सीटर मॉडल में बेंच टाइप सीटें होंगी।

Mahindra XUV700-5नई एक्सयूवी700 को दो इंजन विकल्प मिलेंगे, जिसमें पहला 2.2-लीटर mHawk डीजल इंजन होगा, जो कि 185 बीएचपी की पावर विकसित करता है, जबकि दूसरा 2.0-लीटर एमस्टेलियन टर्बो-पेट्रोल इंजन होगा, जो कि 200 बीएचपी की पावर विकसित करने में सक्षम होगा। ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक शामिल होगा वहीं टॉप-एंड वेरिएंट में ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम भी मिलेगा।