महिंद्रा एक्सयूवी700 की डिलीवरी जल्द होगी शुरू, बुकिंग 65,000 यूनिट के हुई पार

Mahindra XUV700-18

भारत में महिंद्रा एक्सयूवी700 की बुकिंग का आंकड़ा 65,000 यूनिट के पार हो गया है और इसके डिलीवरी की प्रक्रिया 30 अक्टूबर यानि दीवाली से ठीक पहले शुरू होगी

भारत की दिग्गज कार निर्माता कंपनी महिंद्रा ने हाल ही में भारतीय बाजार में एक्सयूवी700 को लॉन्च किया है, जो कि 5-सीटर और 7-सीटर वेरिएंट में पेश की गई है। खरीददारों के लिए यह एससूवी एमएक्स, एएक्स3, एएक्स5 और एएक्स7 के साथ चार ट्रिम में उपलब्ध है और इसकी कीमत 12.49 लाख रूपए से लेकर 22.99 लाख (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) रखी गई है।

महिन्द्रा ने 7 अक्टूबर को इस एसयूवी के लिए बुकिंग शुरू की थी और शुरूआत के तीन घंटों में ही में 50,000 यूनिट को पार कर गई थी। अब महिन्द्रा ने कहा है कि एक्सयूवी700 की बुकिंग अब 65,000 से ज्यादा हो गई है। कंपनी ने इस एसयूवी के बुकिंग की भी जानकारी दी है और कहा है कि अगले हफ्ते से डिलीवरी शुरू हो जाएगी। कंपनी ने कहा है कि नई एक्सयूवी700 की डिलीवरी 30 अक्टूबर 2021 से चरणबद्ध तरीके से शुरू होगी।

शुरुआत में खरीददारों को इसके केवल पेट्रोल वेरिएंट्स की डिलीवरी की जाएगी, लेकिन बाद की तारीख में संभवतः नवंबर के अंतिम सप्ताह में डीजल एक्सयूवी700 की डिलीवरी भी शुरू हो जाएगी। महिंद्रा ने खरीददारों को नई एक्सयूवी700 को देने के लिए एक नई एल्गोरिथम-आधारित प्रक्रिया शुरू करने के लिए एक शीर्ष वैश्विक परामर्श कंपनी के साथ भागीदारी की है। एल्गोरिथम-आधारित प्रक्रिया डिलीवरी की प्रक्रिया को सरल बनाने में मदद करेगी।Mahindra XUV700-13कंपनी एक शहर और डीलरशिप में बुकिंग की संख्या के आधार पर एल्गोरिदम ऑनलाइन बुकिंग और डीलरशिप बुकिंग की संख्या भी लेगी। इसके बाद महिंद्रा को अधिक मांग वाले वेरिएंट पर ध्यान केंद्रित करने की अनुमति मिलेगी। वैश्विक स्तर पर सेमीकंडक्टर्स की आपूर्ति में कमी के कारण हुई उत्पादन बाधाओं के कारण नई प्रक्रिया से महिंद्रा को ज्यादा मांग वाले वेरिएंट का निर्माण करने में मदद मिलेगी।

बता दें कि महिंद्रा एक्सयूवी700 एक मल्टीपरपज वाहन है, जिसके 5-सीटर वर्जन का मुकाबला टाटा हैरियर, एमजी हेक्टर, हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस और रेनो डस्टर जैसी कारों से हैं, तो वहीं 7-सीटर वर्जन का मुकाबला टाटा सफारी, एमजी हेक्टर प्लस और हुंडई अलकाजार जैसी कारों से है। इसका डिज़ाइन काफी सुंदर और अट्रैक्टिव है। वास्तव में यह देखने पर एक मस्क्यूलर मॉडर्न एसयूवी प्रतीत होती है।Mahindra XUV700-15फीचर्स के रूप में इसे डैशबोर्ड पर दो 10.25-इंच के स्क्रीन सहित कई सुविधाएं मिलती हैं। ये स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर की तरह काम करती हैं। इस एसयूवी को सेगमेंट में सबसे बड़ा पैनोरमिक सनरूफ, डुअल-ज़ोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, एयर प्यूरीफायर, लेदर सीट्स, बूस्टर के साथ ऑल-एलईडी हेडलैंप, वायरलेस फोन चार्जर और 12-स्पीकर सिस्टम आदि मिलते हैं।

महिन्द्रा एक्सयूवी700 को 2.0-लीटर पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल के साथ दो इंजन विकल्पों में बेचा जाता है, जिसमें पहला यूनिट 200 पीएस की पावर और 420 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है, जबकि डीजल मोटर को 2 स्टेट में पेश किया जाता है। यह डीजल इंजन एएक्स वेरिएंट में 185 पीएस की पावर और 450 न्यूटन मीटर (मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ 420 एनएम) का टॉर्क विकसित करता है।

दूसरी ओर डीजल मोटर एमएक्स ट्रिम्स के साथ 155 पीएस की पावर और 360 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। यह कार दो ट्रांसमिशन विकल्पों में उपलब्ध हैं, जिसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क-कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स शामिल है, जबकि ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम केवल टॉप-स्पेक डीजल वेरिएंट के साथ उपलब्ध है, जो कि अपने सेगमेंट में यह सिस्टम पाने वाली इकलौती गाड़ी है।