कम सुविधाओं के साथ खरीददारों को मिल सकती है महिंद्रा एक्सयूवी700 की डिलीवरी

Mahindra XUV700

महिंद्रा खरीददारों को सेमी कंडक्टर की कमी के बीच एक्सयूवी700 की डिलीवरी कुछ कम फीचर्स के साथ करने की योजना बना रही है, जो कि खरीददार की इच्छा पर निर्भर करेगा

महिंद्रा एक्सयूवी700 को कुछ ही हफ़्ते पहले देश में लॉन्च किया गया है और इसने भारतीय ऑटो बाज़ार में तहलका मचा दिया है। इस कार को अब तक देश में 70,000 से अधिक की बुकिंग मिल चुकी है, जिसकी वेटिंग लिस्ट लगभग एक वर्ष तक है। इस मिड साइज एसयूवी की डिलीवरी करीब 15 दिन पहले शुरू हुई थी। महिंद्रा ने सायकल पार्ट की आपूर्ति के आधार पर जनवरी 2022 के मध्य तक एक्सयूवी700 के 14,000 यूनिट को डिलीवरी करने का लक्ष्य रखा है।

इन दिनों वैश्विक ऑटोमोटिव उद्योग में पुर्जों की भारी कमी है, जिसमें से सबसे अधिक कमी का सामना सेमी-कंडक्टर चिप्स के लिए करना पड़ रहा है, जिससे एक्सयूवी700 अलग नहीं है। एक्सयूवी700 आज देश में उपलब्ध सबसे ज्यादा फीचर वाली कारों में से एक है। यह तकनीक व नए युग की कई सुविधाओं से भरी हुई है, लेकिन दुर्भाग्य की बात यह है कि इसका वेटिंग पीरियड ज्यादा है।

इस कार के लिए 170 चिप्स की आवश्यकता होती है। ऐसे में ज्यादा चिप्स की मौजूदगी के कारण ज्यादा यूनिट का निर्माण संभव हो सकता है, लेकिन कम चिप्स के कारण वह संभव नहीं हो पा रहा है। महिंद्रा का इस बारे में कहना है कि हम खरीददारों को कम कीमत के सेटऑफ़ पर कुछ सुविधाओं को छोड़ने का विकल्प देने के लिए एक्सयूवी700 में अपने कुछ फीचर्स को अनुकूलित कर सकते हैं, जो कि कमी के प्रकार पर निर्भर करता है। इससे महिंद्रा को एक्सयूवी700 की डिलीवरी को प्राथमिकता देने और तेज करने में मदद मिलेगी।mahindra-xuv700महिंद्रा ने कहा है कि वे अपने खरीददारों को कम सुविधाओं वाले वेरिएंट को चुनने के लिए मजबूर नहीं कर रहे हैं, लेकिन कम फीचर्स वाले XUV700 वेरिएंट को चुनना पूरी तरह से ग्राहक पर निर्भर करता है। अर्थात खरीददार चाहे तो एक्सयूवी700 की डिलीवरी उन्हें कुछ कम कीमत पर कुछ कम फीचर्स के साथ की जा सकती है, जो कि पूरी तरह से खरीददारों की इच्छा पर निर्भर करता है।

बता दें कि एक्सयूवी700 को कई सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स से लैस किया गया है, जिसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) है, जो कि क्रूज कंट्रोल, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, लेन कीप असिस्ट, उनींदापन का पता लगाने और स्वायत्त आपातकालीन ब्रेकिंग जैसी कार्यक्षमता प्रदान करती है। इसे 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, पैनोरैमिक सनरूफ, 360-डिग्री कैमरा, 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल आदि मिल रहे हैं।Mahindra XUV700-15 कार की अन्य सुरक्षा सुविधाओं में सात एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक शामिल हैं। एक बार पुर्जों की कमी खत्म हो जाने के बाद महिंद्रा 2022 के अंत तक एक्सयूवी700 के अपग्रेड वर्जन को भी लॉन्च करने की योजना बना रही है जिसमें कुछ नई सुविधाएँ शामिल होंगी। कार को मिलने वाली संभावित सुविधाओं में ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम, वेन्टीलेटेड फ्रंट सीटें और पावर्ड टेलगेट जैसे अन्य प्राणी शामिल हो सकते हैं।

कार निर्माता एक्सयूवी700 के साथ दो इंजन विकल्प पेश कर रहा है, जिसमें पहला 2.0-लीटर mStallion टर्बो पेट्रोल इंजन है और दूसरा 2.2-लीटर mHawk डीजल इंजन है। पहला यूनिट 197 बीएचपी की पावर और 380 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन करता है, जबकि बाद वाला वेरिएंट दो स्टेट में पेश किया जाता है, जिसमें पहला 153 बीएचपी की पावर और 360 एनएम का टॉर्क व दूसरा 182 बीएचपी की पावर और 420 एनएम (एटी में 450 एनएम) का टॉर्क विकसित करता है।

दोनों इंजन विकल्प 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध हैं। टॉप-स्पेक ट्रिम में ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम का विकल्प भी उपलब्ध है। महिंद्रा एक्सयूवी700 को MX और AX के साथ दो श्रेणियों में वर्गीकृत किया गया है और यह MX, AX3, AX5 और AX7 के साथ कुल मिलाकर चार वेरिएंट में उपलब्ध है। खरीददारों के लिए यह कार 5-सीटर और 7-सीटर दोनों वेरिएंट में उपलब्ध है और इसकी कीमत 12.49 लाख से लेकर 22.99 लाख (एक्स-शोरूम) रूपए तक है।