महिन्द्रा एक्सयूवी700 की बुकिंग केवल दो दिनों में 50,000 यूनिट के हुई पार

Mahindra XUV700-18

महिन्द्रा एक्सयूवी700 के लिए बुकिंग 7 अक्टूबर 2021 से 10 बजे से शुरू किया गया था और इसकी बुकिंग केवल दो दिनों में 50,000 यूनिट को पार कर गई है

भारत की दिग्गज कार निर्माता कंपनी महिन्द्रा ने हाल ही में भारत में अपनी नई एसयूवी महिन्द्रा एक्सयूवी को लॉन्च किया है, जो कि खरीददारों के लिए 5-सीटर और 7-सीटर दोनों वेरिएंट में उपलब्ध है। इस एसयूवी की कीमत बेस एमएक्स पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट के लिए 11.99 लाख रूपए से शुरू होती है, जो कि टॉप वेरिएंट के लिए 22.89 लाख (एक्स-शोरूम, परिचयात्मक) रूपए तक जाती है।

महिन्द्रा एक्सयूवी के लिए बुकिंग भी 7 अक्टूबर 2021 से शुरू कर दिया गया है, जिसकी टोकन राशि 25,000 रूपए रखी गई है। इस कार को वास्तव में केवल दो दिनों में अच्छी प्रतिक्रिया मिली है और कंपनी ने शुरुआती बैच की 25,000 यूनिट के लिए केवल 1 घंटे में बुकिंग प्राप्त की है। इसके बाद कंपनी ने दूसरे बैच की कीमतों में बढ़ोतरी की, लेकिन दूसरे बैच की 25,000 यूनिट की बुकिंग भी पूरी हो गई है।

इस तरह महिन्द्रा को अपनी एक्सयूवी700 के लिए केवल दो दिनों में 50,000 यूनिट तक तक की बुकिंग प्राप्त हुई है। यहां ध्यान देने वाली बात है कि दूसरे बैच की 25,000 बुकिंग भी आज केवल दो घंटों में प्राप्त हुई है और इसमें एमएक्स पेट्रोल वेरिएंट के लिए कीमत में 40,000 रूपए और एमएक्स डीजल वेरिएंट के लिए 50,000 रूपए तक की वृद्धि की गई है।

Mahindra XUV700-13इसी तरह एएक्स ट्रिम्स की कीमतों में वेरिएंट के आधार पर 10,000 रूपए से लेकर 40,000 रूपए तक की वृद्धि देखी गई है। कंपनी का कहना है कि उसे एक्सयूवी700 के लिए पिछले कुछ हफ्तों में कुल मिलाकर 2.6 लाख से अधिक पूछताछ मिली है। महिंद्रा एंड महिंद्रा के ऑटोमोटिव डिवीजन के सीईओ, विजय नाकरा ने कहा कि हमारी एक्सयूवी700 के लिए बुकिंग मिलना रोमांचकारी है और इस प्रतिक्रिया के लिए हम बहुत आभारी हैं।

विजय नाकरा ने आगे कहा है कि वास्तव में हमने आज सुबह 10 बजे बुकिंग खोली और हमें 57 मिनट के रिकॉर्ड समय में 25000 की बुकिंग प्राप्त हुई है, जो कि प्रतिबद्ध लॉन्च कीमतों पर एडिशन के आधार पर उत्पादन के छह महीने तक का गठन करता है। हमने पहले से ही अपने इस ट्रैफ़िक का अनुमान लगाया था और अतिरिक्त सर्वर क्षमता के साथ अपना सिस्टम तैयार किया था, लेकिन भारी प्रतिक्रिया के कारण हमारे कुछ खरीददारों के लिए यूजर्स अनुभव काफी धीमा रहा।Mahindra XUV700-15

इसके अलावा महिन्द्रा ग्रूप के चेयरमैन आनंद महिन्द्रा ने एक्सयूवी700 को मिली प्रतिक्रिया पर ट्विट करके खुशी जाहिर की है और कहा है कि 25 हजार कारों के दूसरे दौर के लिए आज से बुकिंग शुरू की गई थी, जो कि एक ही झटके में खत्म हो गई है। एक्सयूवी700 के 50,000 यूनिट का कुल मूल्य लगभग 10,000 करोड़ रूपए है। खरीददारों का उत्साह चौंका देने वाला है और हम इसके लिए उन्हें धन्यवाद देते हैं।

बता दें कि भारत में महिन्द्रा एक्सयूवी700 को एमएक्स, एएक्स3, एएक्स5, और एएक्स7 के ट्रिम लेवल में 5-सीटर और 7-सीटर वेरिएंट में पेश किया गया है और इसे 2.2-लीटर 4-सिलेंडर, एमहॉक डीजल और 2.0-लीटर 4-सिलेंडर एमस्टेलिन टर्बो पेट्रोल के साथ दो इंजन विकल्पों में पेश किया गया है। यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ है और AWD केवल टॉप-स्पेक डीजल वेरिएंट के साथ आता है।