दिसंबर 2021 की बिक्री में महिंद्रा एक्सयूवी700 ने सफारी, हेक्टर और अलकाजार को दी मात

mahindra-xuv700-delivery1

महिंद्रा एक्सयूवी700 को पावर देने के लिए 2.2-लीटर डीजल और 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प शामिल हैं

भारत की दिग्गज कार निर्माता कंपनी महिंद्रा ने अपनी बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए हैं और कंपनी ने दिसंबर 2021 में घरेलू बाजार में कुल मिलाकर 17,476 यूनिट की बिक्री की है, जो कि दिसंबर 2020 में बेची गई 16,050 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर करीब 9 फीसदी की वृद्धि है। हालाँकि कंपनी ने नवंबर 2021 में 19,400 यूनिट की बिक्री की थी, जो कि मासिक आधार पर करीब 10 फीसदी की गिरावट है।

महिंद्रा की बिक्री में सबसे ज्यादा योगदान बोलेरो ने दिया है, जिसकी दिसंबर 2021 में 5,314 यूनिट की बिक्री हुई है, तो वहीं एक्सयूवी300 भी 4,260 यूनिट की बिक्री के साथ दूसरे स्थान पर रही। पिछले महीने महिंद्रा एक्सयूवी700 कंपनी की तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनकर उभरी है और इसकी 3,980 यूनिट की बिक्री हुई है।

इसके अलावा कंपनी ने नवंबर 2021 में भी एक्सयूवी700 की 3,207 यूनिट की बिक्री की थी, जो कि मासिक आधार पर 24 फीसदी की वृद्धि है। इस तरह से स्पष्ट है कि महिंद्रा एक्सयूवी700 कंपनी के लिए एक सफल प्रोडक्ट बन गई है और अगर सेमीकंडक्टर की वैश्विक आपूर्ति में व्यवधान न होता तो यह आंकड़ा और भी ज्यादा हो सकता था।mahindra-xuv700यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है कि महिंद्रा के पास एक्सयूवी700 के लिए पहले से ही 70,000 से भी ज्यादा की बुकिंग है, लेकिन सेमीकंडक्टर की कमी इसके उत्पादन में व्यवधान उत्पन्न कर रही है। भारत में एक्सयूवी700 का मुकाबला मुख्यरूप से हुंडई अलकाजार, टाटा सफारी और एमजी हेक्टर से है और दिसंबर 2021 की बिक्री में यह सबसे आगे रही।

टाटा ने पिछले महीने सफारी की 1,481 यूनिट की बिक्री की है, वहीं हुंडई ने अलकजार की 1,002 यूनिट की बिक्री की है। इसे अलावा एमजी इंडिया ने हेक्टर की 1,215 यूनिट की बिक्री की है। इस तरह एक्सयूवी700 की बिक्री इन तीनों एसयूवी से ज्यादा है। महिंद्रा एक्सयूवी700 5-सीटर व 7-सीटर दोनों वेरिएंट में उपलब्ध है, जबकि टाटा 6-सीटर व 7-सीटर सफारी के साथ-साथ 5-सीटर हैरियर की बिक्री करती है। इसी तरह हेक्टर रेंज को भी 5-सीटर, 6-सीटर और 7-सीटर लेआउट में पेश किया जाता है।Mahindra XUV700-14महिंद्रा देश में एक्सयूवी700 के 6-सीटर वेरिएंट को भी पेश करने की योजना पर कार्य कर रही है और इसे जल्द ही बाजार में उतारा जा सकता है। इसे अमेज़ॅन-एलेक्सा कनेक्टिविटी, इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंटेशन के लिए ट्विन 10.25 इंच डिस्प्ले और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स मिलते हैं और यह ड्राइवर अलर्ट, ड्यूल ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, लैदर फिनिश स्टीयरिंग, सीटिंग और मेमोरी के साथ 6 वे पावर सीट और 18-इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील्स आदि से भी लैस है।

पावरट्रेन की बात करें तो एक्सयूवी700 को 2.0-लीटर पेट्रोल (200 पीएस) और 2.2-लीटर डीजल (185 पीएस) के साथ दो इंजन विकल्पों में पेश किया जाता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क-कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स शामिल है, जबकि टॉप डीजल वेरिएंट को ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम भी दिया गया है।