महिंद्रा एक्सयूवी700 और थार की कीमतों में हुई 37,000 रूपए तक की वृद्धि

mahindra xuv700-26

Pic Source : Vikash Singh

महिंद्रा ने एक्सयूवी700 की कीमतों में 20,000 रुपये से लेकर 37,000 रुपए तक की वृद्धि की है, वहीं थार अब 28,000 रुपए तक महँगी हो गई है

महिंद्रा ने इनपुट लागतों में वृद्धि का हवाला देते हुए एक्सयूवी700 और थार की कीमतों में वृद्धि की है। हालाँकि फेस्टिव सीजन अब नजदीक है, इसलिए माना जा रहा है कि कीमतों में वृद्धि के साथ इन एसयूवी की बिक्री में कोई कमी नहीं आएगी और ये अपने-अपने सेगमेंट में पसंदीदा विकल्प बने रहेंगे। बता दें कि इन दोनों एसयूवी की कीमतों में इस साल यह तीसरी बढ़ोतरी है, जबकि पिछली बढ़ोतरी जनवरी और अप्रैल में की गई थी।

महिंद्रा XUV700 के पेट्रोल वेरिएंट की कीमतों में 22,000 रुपये से लेकर 35,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। इस तरह ये अब 13.45 लाख रुपये से लेकर 23.10 लाख रुपए (एक्स शोरूम) की कीमत में उपलब्ध है। वहीं एक्सयूवी700 डीजल वेरिएंट की कीमतों में 20,000 रुपये से लेकर 37,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है।

इस तरह बेस वेरिएंट एक्सयूवी700 MX MT 5-सीटर डीजल की नई शुरुआती कीमत 13.96 लाख रुपये है, जबकि टॉप-स्पेक AX7 AT 7-सीटर L AWD अब 24.95 लाख रुपये (एक्स शोरूम) में उपलब्ध होगी। वर्तमान में एक्सयूवी700 की वेटिंग लिस्ट में भी कमी आई है और अब इसके लिए आपको 2 महीने से लेकर 16 महीने तक का इंतज़ार करना होगा।

वहीं महिंद्रा थार की बात करें तो इसके पेट्रोल वेरिएंट की कीमत में 6,000 रुपये लेकर से 7,000 रुपये तक की वृद्धि की गई है और अब यह 13.59 लाख रुपये से लेकर 15.82 लाख रुपये (एक्स शोरूम) में उपलब्ध है। वहीं थार के बेस और मिड-स्पेक डीजल वेरिएंट 28,000 रुपये महंगे हो गए हैं, जबकि टॉप-स्पेक वेरिएंट की कीमत में 26,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। थार डीजल वेरिएंट अब खरीददारों के लिए 14.16 लाख रुपये से लेकर 16.29 लाख रुपये (एक्स शोरूम) में उपलब्ध है।

एक्सयूवी700 के साथ साथ थार के भी वेटिंग पीरियड में भी कमी आई है और अब इसके लिए आपको 3 से 8 महीने का इंतज़ार करना होगा। महिंद्रा भविष्य में थार के 5-डोर वर्जन को भी लॉन्च करेगी और इसका डेब्यू 2023 ऑटो एक्सपो में हो सकता है। इसका मुकाबला आगामी 5-डोर मारुति जिम्नी से होगा और इसके अगले साल भारत में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।

वर्तमान में इन दोनों एसयूवी को 2.0 लीटर, 4 सिलिंडर, पेट्रोल और 2.2 लीटर, mHawk डीजल इंजन के साथ पेश किया जाता है और दोनों ही इंजन को मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मिलते हैं। कंपनी भविष्य में एक्सयूवी700 के इलेक्ट्रिक वर्जन को भी लाएगी, जबकि अगले साल की शुरूआत में एक्सयूवी400 को पेश किया जाएगा।