महिंद्रा एक्सयूवी700 और नई जेनरेशन एक्सयूवी300 को मिलेगा इलेक्ट्रिक पॉवरट्रेन

upcoming-mahindra-cars

महिंद्रा अपनी आने वाली SUVs के इलेक्ट्रिक वैरिएंट पेश करेगी जिसमें XUV700 भी शामिल है

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने हाल ही में साल 2026 तक 14 नए कॉमर्शियल वाहनों को पेश करने के लिए अपने रोडमैप का खुलासा किया है, जिसमें एटम, न्यू ट्रेओ और यूडीओ सहित लास्ट माइल मोबिलिटी रेंज के अलावा जीतो का इलेक्ट्रिक वर्जन भी शामिल है। कंपनी की पाइपलाइन में बोलेरो बेस्ड पिकअप ट्रक की भी सीरीज है, जबकि पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में भी महिंद्रा ने 2026 तक 9 नए उत्पादों को लॉन्च करने की योजना बनाई है।

कंपनी अपने रणनीतिक योजना के तहत अपनी शुरूआत अक्टूबर 2021 में एक्सयूवी 700 के साथ करेगी, जबकि इसके बाद 2022 की शुरुआत में नई जेनरेशन महिंद्रा स्कॉर्पियो को लॉन्च करेगी। कंपनी बाद के चरणों मेंसाल 2024 तक 5-डोर थार, नई एक्सयूवी500 और एक नई एसयूवी कूपे को लॉन्च करेगी। कंपनी की पाइपलाइन में नई जेनरेशन एक्सयूवी 300 और महिन्द्रा बोलेरो भी है।

घरेलू निर्माता केयूवी एनएक्सटी और एक्सयूवी 300 के इलेक्ट्रिक एडिशन को भी पेश करने की योजना पर कार्य कर रही है, जो कि अगले साल लॉन्च हो सकती है। दरअसल इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर महिंद्रा के पास ढ़ेर सारी योजना है, जिसमें बॉर्न EV1 और EV2 शामिल हैं। हाल ही में महिंद्रा ने अपनी एक जानकारी मीडिया से साझा की है, जिसमें बोलेरो, थार और स्कॉर्पियो को छोड़कर अपनी पूरी पीवी रेंज के लिए इलेक्ट्रिक पावरट्रेन का भी उल्लेख किया है।

mahindra-new-launch-plan-1

इस तरह एक्सयूवी700 और एक्सयूवी 300 एक इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के विकल्प के साथ उपलब्ध होगी। हालांकि यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि XUV700 को क्या एक हाइब्रिड पावरट्रेन, या प्लग-इन हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से लैस किया जाएगा, या ये एक ऑल-इलेक्ट्रिक पावरट्रेन ऑप्शन के साथ आएगी। इसके अलावा कंपनी ने इन दोनों एसयूवी के इलेक्ट्रिक वर्जन को कब लॉन्च करेगी। इसका खुलासा नहीं किया है।

आगामी एक्सयूवी700 इलेक्ट्रिक पॉवरट्रेन के अलावा पेट्रोल और डीजल इंजन के विकल्पों के साथ भी उपलब्ध होगी और 2.2-लीटर डीजल यूनिट और 2.0-लीटर का mStallion टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिल सकता है। एसयूवी के दोनों ही पावरप्लांट मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के विकल्प के साथ उपलब्ध हो सकते हैं। यह इंजन थार में भी इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन एक्सयूवी700 के साथ इसका पावर आउटपुट अलग हो सकता है।

आगामी एक्सयूवी 700 को वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ एक टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिल सकता है, जबकि एंबियंट लाइटिंग, ड्यूल-टोन कलर थीम, सेंटर कंसोल के लिए नूर्ड नॉब्स भी पैकेज का हिस्सा होगा। इसके अलावा सेफ्टी के रूपर से इसे हाई क्लास ड्राइवर सपोर्ट केलिए ब्लाइंड-स्पॉट डिटेक्शन, लेन-कीपिंग असिस्ट, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग आदि भी मिलेगा।