महिन्द्रा एक्सयूवी700 (7-सीटर) के दो नए वेरिएंट हुए लॉन्च, कीमत 19.99 लाख शुरू

Mahindra XUV700-13

महिन्द्रा एक्सयूवी700 एएक्स लक्जरी वेरिएंट को एक्सयूवी700 स्टैंडर्ड के सभी फीचर्स के साथ कुछ अतिरिक्त एक्सेसरीज पैक मिल रहे हैं और इनकी बुकिंग 7 अक्टूबर से शुरू होगी

भारत की दिग्गज कार निर्माता कंपनी महिन्द्रा ने हाल ही में भारत में अपनी नई एसयूवी महिन्द्रा एक्सयूवी700 को लॉन्च किया है, जो कि खरीददारों के लिए 5-सीटर और 7-सीटर दोनो वेरिएंट में उपलब्ध है। भारत में इस नई एसयूवी की कीमत 5-सीटर वेरिएंट के लिए 11.99 लाख रुपए से शुरू है, जबकि 7-सीटर वेरिएंट के लिए 15.19 लाख रुपए से शुरू (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) है।

अब कार निर्माता ने एक्सयूवी700 (7-सीटर) लाइनअप में दो नए वेरिएंट जोड़े हैं। इस वेरिएंट की बुकिंग भी 7 अक्टूबर सुबह 10 बजे से शुरू होगी और इसकी टोकन राशि 25000 रूपए तय की गई है। ये दोनों वेरिएंट टॉप एंड एएक्स7 सीरीज के तहत आते हैं और इन्हें एएक्स7 लक्जरी वेरिएंट का नाम दिया गया है। यहां ध्यान देने वाली बात है कि इस एसयूवी के सभी वेरिएंट की बुकिंग 7 अक्टूबर से शुरू होने वाली है।

महिन्द्रा एक्सयूवी700 के ये दोनों वेरिएंट मैनुअल और ऑटोमेटिक + आल व्हील ड्राइव (AWD) के साथ दो ट्रांसमिशन विकल्पों में उपलब्ध हैं, जिनकी कीमत क्रमशः 19.99 लाख रूपए और  22.89 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है। बता दें कि ये AX7 वेरिएंट मूलरूप से वैकल्पिक लक्ज़री पैक के साथ उपलब्ध होगा और इसमें एएक्स वेरिएंट की सभी सुविधाओं के साथ-साथ कुछ अन्य विशेषताएं भी मिल रही हैं।Mahindra XUV700-18इस वेरिएंट को AX7 सुविधाओं के अलावा लक्जरी पैक में सोनी द्वारा इमर्सिव 3D साउंड, इलेक्ट्रिकली स्मार्ट डोर हैंडल, 360 डिग्री सराउंड व्यू, ब्लाइंड व्यू मॉनिटरिंग, इलेक्ट्रॉनिक पार्क ब्रेक, ड्राइवर नी एयरबैग, पैसिव कीलेस एंट्री, कंटीन्यूअस डिजिटल वीडियो, रिकॉर्डिंग और वायरलेस चार्जिंग जैसी सुविधाए भी दी जा रही है।

इन दोनों वेरिएंट को महिन्द्रा के नजदीकी डीलरशिप और अधिकारिक वेबसाइट पर 7 अक्टूबर से बुक किया जा सकेगा, जिसे लेकर कंपनी का कहना है कि बुकिंग के पूरा होने पर, खरीदार द्वारा वैरिएंट में किए गए किसी भी अन्य संशोधन को एक नई बुकिंग के रूप में माना जाएगा। कंपनी ने यह भी कहा है कि पेट्रोल वेरिएंट की डिलीवरी डीजल वेरिएंट की डिलीवरी से पहले होगी। डिलीवरी शुरू होने की तारीख के बारे में आधिकारिक घोषणा 10 अक्टूबर तक की जाएगी।Mahindra XUV700-15महिन्द्रा एक्सयूवी के अन्य फीचर्स में ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, अपने सेगमेंट में सबसे बड़ा पैनोरैमिक सनरूफ, कनेक्टेड कार फीचर्स, अमेज़ॅन एलेक्सा सपोर्ट शामिल है और 7-सीटर वेरिएंट का मुख्य मुकाबला हुंडई अलकाज़ार, टाटा सफारी और एमजी हेक्टर जैसी कारों से है।

यह एसयूवी 2.2-लीटर चार-सिलेंडर एमह़ॉक टर्बो डीजल और 2.0-लीटर एमस्टेलियन टर्बो चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन से संचालित है, जिसमें पहला यूनिट 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 185 पीएस की पावर और 420 न्यूटन मीटर (6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऐटी के साथ 450 एनएम) का टॉर्क उत्पन्न करता है, जबकि दूसरा यूनिट 200 पीएस की पावर और 380 एनएम का टॉर्क विकसित करता है और यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 6-स्पीड एटी के साथ जुड़ा हुआ है।