भारत में महिंद्रा एक्सयूवी700 5-सीटर हुई लॉन्च – वेरिएंट वाइज कीमत और फीचर्स

Mahindra XUV700-18

भारत में महिंद्रा एक्सयूवी700 5-सीटर वर्जन को दो 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल व 2.2-लीटर टर्बो-डीजल इंजन और एमएक्स और एएक्स के दो सीरीज में पेश किया जा रहा है

भारत की दिग्गज कार निर्माता कंपनी महिन्द्रा ने अंतः अपनी बहुप्रतिक्षित एसयूवी महिंद्रा एक्सयूवी700 वर्जन को लॉन्च कर दिया है। यह कार खरीददारों के लिए 5-सीटर वर्जन और 7-सीटर के दो वर्जन में उलपब्ध होगी। कंपनी ने इसे MX और AdrenoX (AX) की सीरीज में पेश किया है और इसका 5-सीटर वेरिएंट MX गैसोलीन, MX डीजल, AX3 गैसोलीन और AX5 गैसोलीन के चार ट्रिम में पेश की गई है, जिसकी कीमत क्रमशः 11.99 लाख, 12.49 लाख, 13.99 और 14,99 रूपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है।

इसके अलावा एक्सयूवी700 खरीददारों के लिए AX7 वेरिएंट में भी उपलब्ध होगी, जो कि 7-सीटर वेरिएंट के लिए होगा। यह कार भारत में एक्सयूवी500 की जगह ले रहे है और इसे संचालित करने के लिए दो इंजन विकल्प 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल (200 पीएस/450 एनएम) और 2.2-लीटर टर्बो-डीजल (185 पीएस/ 380 एनएम) दिए गए हैं, जिसके ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ FWD सिस्टम और AWD सिस्टम शामिल है। यहां एक्सयूवी700 के वेरिएंट वाइज फीचर्स और कीमत को जानिए।

महिंद्रा एक्सयूवी700 MX गैसोलीन

भारत में एक्सयूवी MX सीरीज इस एसयूवी का बेस वेरिएंट है, जिसकी कीमत पेट्रोल वेरिएंट के लिए 11.99 लाख (एक्स-शोरूम) रूपए और डीजल वेरिएंट के लिए 12.49 लाख (एक्स-शोरूम) रूपए रखी गई है। इस वेरिएंट को फीचर्स के रूप में 8 इंच का टचस्क्रीन इन्फोसिस्टम, 7 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एंड्राइड ऑटो, स्मार्ट डोर हैंडल, स्टीरिंग माउंटेड आडियो कंट्रोल्स, 17 इंच के स्टील व्हील और डे नाइट IRVM मिल रहे हैं।

Mahindra XUV700-15

महिंद्रा एक्सयूवी700 AX3 वेरिएंट

एक्सयूवी700 AX3 वेरिएंट को एमएक्स वेरिएंट के सभी फीचर्स के साथ-साथ अतिरिक्त रूप से ड्यूल एचडी 10.25 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम और 10.25 इंच का डिजिटल इन्स्ट्रूमेंट क्लस्टर,  अमेजन एलेक्सा बिल्ट इन, वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल कार प्ले, 60 से भी ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स के साथ AdrenoX कनेक्ट, 6 स्पीकर और साउंट स्टैपिंग, एलइडी डीआरएल और फ्रंट फॉग लैंप और कवर के साथ 17-इंच के स्टील व्हील दिए गए हैं। इस वेरिएंट की कीमत 13.99 लाख रूपए है।

महिंद्रा एक्सयूवी700 AX5 वेरिएंट

एक्सयूवी700 AX5 वेरिएंट को AX3 ट्रिम से सभी सुविधाओं के साथ-साथ स्काईरूफ, 17-इंच का डायमंड कट अलॉय व्हील्स, सर्टेन एयरबैग, एलईडी क्लियर-व्यू हेडलैम्प्स, सिक्वेंशनल टर्न इंडीकेटर और कॉर्नरिंग लैंप मिल रहे हैं। एक्सयूवी700 AX5 वेरिएंट की कीमत 14.99 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है।

Mahindra XUV700-13

महिंद्रा एक्सयूवी700 AX वेरिएंट

एक्सयूवी700 का AX7 वेरिएंट इसके 7-सीटर वर्जन के लिए है, जिसकी कीमतों का खुलासा बाद के चरणों में होगा। AX7 वेरिएंट को AX5 ट्रिम से सभी सुविधाओं के अलावा अपग्रेड ड्राइवर असिस्ट सिस्टम, चालक तंद्रा चेतावनी, स्मार्ट क्लीन जोन, ड्यूल एरिया क्लाइमेट कंट्रोल, 18-इंच के डायमंड कट अलॉय, लेदरेट सीट, लेदर स्टीयरिंग और गियर लीवर, मेमोरी के साथ 6-वे पावर सीट और साइड एयरबैग मिल रहे हैं।