मार्च 2021 में महिंद्रा XUV500 की बिक्री में 6600 फीसदी की वृद्धि

Mahindra cars

वर्तमान में महिंद्रा XUV500 की कीमत 15.13 लाख रुपये से लेकर 19.56 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है और इसे 2.2-लीटर डीजल (158 PS / 360 Nm) इंजन के साथ पेश किया गया है

महिंद्रा एक्सयूवी500 (Mahindra XUV500) को भारत में साल 2011 में लॉन्च किया गया था और अब बिक्री के 10 साल पूरा होने के बाद कार के नए जेनरेशन को लॉन्च किए जानें की तैयारी है। महिंद्रा ने हाल ही में पुष्टि की है कि इस कार को देश में महिंद्रा एक्सयूवी700 (Mahindra XUV700) के नाम से लॉन्च किया जाएगा।

एक्सयूवी700 के लॉन्च के बाद एक्सयूवी500 को अस्थायी रूप से बंद कर दिया जाएगा और संभवतः इसकी वापसी 5-सीटर एसयूवी के रूप में बाद के चरणों में की जाएगी। फिलहाल बाजार में यह कार अभी भी खरीदारों के बीच लोकप्रिय है और मार्च 2021 में इसकी बिक्री में 6600 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।

महिंद्रा ने मार्च 2021 में एक्सयूवी500 की 603 यूनिट की बिक्री की है, जबकि मार्च 2020 में इसकी केवल 9 यूनिट ही बेची गई थीं। यहाँ ध्यान दिया जाना चाहिए कि इस एसयूवी ने अपनी बिक्री में मासिक आधार पर 27 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है, क्योंकि फरवरी 2021 में एक्सयूवी500 की 829 यूनिट भारत में बेची गई थी।

mahindra xuv. 500

वर्तमान में एक्सयूवी500 की कीमत 15.13 लाख से लेकर 19.56 लाख रुपये (दोनों कीमतें, एक्स-शोरूम) तक जाता है। एसयूवी को LED DRLs के साथ प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, इलेक्ट्रिक सनरूफ, लेदर सीट, 6-वे पॉवर-एडजस्टेबल ड्राइवर की सीट, लेदर डैशबोर्ड, लाउंज लाइटिंग, कूल्ड सेंटर ग्लोब बॉक्स, एप्पल के साथ पेश किया जाता है, जबकि कारप्ले, एंड्राइड ऑटो, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी पैकेज का हिस्सा है।

पावर देने के लिए XUV500 में 2.2-लीटर डीज़ल इंजन दिया गया है जो कि 158 PS की पावर और 360 Nm का टार्क जेनरेट करता है, जबकि ट्रांसमिशन को 6-स्पीड MT और एक वैकल्पिक 6-स्पीड AT द्वारा कंट्रोल किया जाता है। एसयूवी पर फ्रंट-व्हील-ड्राइव कॉन्फ़िगरेशन स्टैंडर्ड के रूप में पेश किया जाता है।

Mahindra XUV 5002सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसे छह एयरबैग, EBD के साथ ABS, हिल डिसेंट एंड हिल होल्ड कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्थिरता प्रोग्राम के साथ रोलओवर मिटिगेशन सिस्टम, सभी चार पहियों पर डिस्क ब्रेक, रिवर्स पार्किंग कैमरा और रियर पार्किंग सेंसर आदि मिलते हैं। भारत में एक्सयूवी500 का मुकाबला टाटा सफारी (Tata Safari) और एमजी हेक्टर प्लस (MG Hector Plus) के साथ-साथ हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) और किआ सेल्टोस (Kia Seltos) जैसी कारों से भी है।