महिंद्रा XUV400 तीन वेरिएंट में होगी लॉन्च, जानें फीचर्स और संभावित कीमत

mahindra xuv400-5

महिंद्रा XUV400 को 39.4kW की क्षमता वाला बैटरी पैक दिया गया है और यह एक बार पूरी तरह से चार्ज होने पर 456 किमी की ड्राइविंग रेंज देती है

महिंद्रा ने सितंबर 2022 की शुरुआत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी XUV400 का डेब्यू किया था। भारत में लॉन्च होने पर इस इलेक्ट्रिक एसयूवी का मुकाबला टाटा नेक्सन ईवी मैक्स, एमजी जेडएस ईवी, हुंडई कोना और BYD Atto 3 जैसी कारों से होगी। अब महिंद्रा एक्सयूवी400 को लेकर एक नई खबर आई है और इसे कुल तीन वेरिएंट में बेचा जाएगा।

दरअसल हाल ही में लीक हुए डॉक्यूमेंट की मानें तो इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को कुल तीन वैरिएंट में बेचा जाएगा, जिसमें बेस, ईपी और ईएल शामिल होगा। इसकी कीमतों की घोषणा 2023 के पहले महीने में की जाएगी और खरीददारों के लिए टेस्ट ड्राइव अगले महीने या जनवरी में शुरू होने की उम्मीद है।

बता दें कि महिंद्रा एक्सयूवी400 इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट एसयूवी एक्सयूवी300 के समान X100 प्लेटफॉर्म पर आधारित है। हालाँकि महिंद्रा ने लंबाई को चार मीटर से कम नहीं करने का विकल्प चुना है, क्योंकि इलेक्ट्रिक एसयूवी में कोई कर छूट नहीं मिलेगी। इस प्रकार इसकी कुल लंबाई 4.2 मीटर है, जबकि एक्सयूवी300 के मुकाबले इसमें बूटस्पेस थोड़ा कम है।

mahindra xuv400 ev-5महिंद्रा एक्सयूवी400 की चौड़ाई 1,821 मिमी, ऊंचाई 1,634 मिमी, व्हीलबेस 2,600 मिमी है और इसमें 378 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। पांच सीटों वाली यह इलेक्ट्रिक एसयूवी शट-ऑफ फ्रंट ग्रिल और स्पोर्टी अलॉय व्हील्स के साथ मैच्योर लुक देती है। यह एक्सयूवी300 की तुलना में आकर्षक सड़क उपस्थिति का दावा करती है।

खरीददारों के लिए यह एसयूवी वैकल्पिक सैटिन कॉपर रूफ के साथ आर्कटिक ब्लू, एवरेस्ट व्हाइट, नेपोली ब्लैक, गैलेक्सी ग्रे और इन्फिनिटी ब्लू सहित कुल पांच कलर विकल्प में उपलब्ध होगी। वहीं इसे AdrenoX इंटरफ़ेस के साथ सात-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इन-कार कनेक्टिव विकल्प, OTR अपडेट, छह एयरबैग, डिस्क ब्रेक, सिंगल पैन सनरूफ, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर EBD के साथ ABS, तीन ड्राइव मोड जैसे फीचर्स मिलेंगे।

mahindra xuv400-4महिंद्रा एक्सयूवी400 में एक 39.4 kWh की क्षमता वाला बैटरी पैक है, जिसमें 150 एचपी की पावर और 310 एनएम वाला इलेक्ट्रिक मोटर है। यह गाड़ी 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है और 8.3 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। इसमें एक बार चार्ज होने पर 456 किमी की रेंज का दावा किया गया है। इसे 50 kW DC फास्ट चार्जर से 50 मिनट में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। नई महिंद्रा एक्सयूवी400 की कीमत 17.5 लाख रूपए से लेकर 20.50 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) रुपए तक जा सकती है।