महिंद्रा एक्सयूवी400 अगले साल होगी लॉन्च, मिलेगी 400 किमी से अधिक रेंज

Mahindra XUV 300 Electric

महिंद्रा एक्सयूवी400 को भारत में 2023 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है और इसे एक्सयूवी700 की तरह ADAS और इन-कार कनेक्टिव फीचर्स मिलने की उम्मीद है

महिंद्रा द्वारा घरेलू बाजार में 2023 के शुरुआती हिस्सों में महिंद्रा एक्सयूवी400 को लॉन्च किए जानें की उम्मीद है। इस एसयूवी को पहली बार 2020 आटो एक्सपो में eXUV300 के रूप में पेश किया गया था, जिसके उत्पादन वर्जन को एक्सयूवी400 नाम दिए जानें की उम्मीद है। भारत में पेश होने पर इसका मुकाबला टाटा नेक्सन ईवी से होगा।

हाल ही में एक्सयूवी400 को भारत में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, जिससे इस आगामी इलेक्ट्रिक एसयूवी के बारे में कुछ अहम जानकारियां मिली हैं। इस कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी को नए रैपराउंड एलईडी टेललाइट्स के साथ एक अलग दिखने वाली रियर प्रोफाइल मिलती है, जो कि टेलगेट में फैली हुई है, जबकि बम्पर सेक्शन भी अलग दिखता है।

महिंद्रा पहले ही पुष्टि कर चुकी है कि एक्सयूवी400 की कुल लंबाई 4.2 मीटर तक होगी और यह SsangYong Tivoli के X100 प्लेटफॉर्म पर आधारित रहेगी। रियर के अलावा महिंद्रा XUV400 का समग्र डिज़ाइन संभवतः eXUV300 अवधारणा के समान होगा। वहीं फरवरी 2019 में अपनी शुरुआत के बाद से रेग्यूलर एक्सयूवी300 को खरीददारों के बीच काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।

Mahindra XUV300 Electric (XUV400)कहा जा रहा है कि इसे 2023 की शुरुआत में फेसलिफ्ट अवतार मिलेगा। एक्सयूवी400 में एक बड़ा बूटस्पेस मिल सकता है, लेकिन इसका केबिन एक्सयूवी300 के समान ही रहने की उम्मीद है। महिंद्रा एक्सयूवी400 को सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर सेटअप मिल सकता है, जो फ्रंट एक्सल को पावर ट्रांसफर कर सकता है।

यह मोटर महिंद्रा एक्सयूवी400 में 150 एचपी का पावर उत्पादन करने में सक्षम होगी। यह पावर इसे हाल ही में लॉन्च हुई नेक्सन ईवी मैक्स के मुकाबले ज्यादा शक्तिशाली बनाती है। इसमें नेक्सन ईवी मैक्स की तरह ड्राइविंग रेंज हो सकती है, जो एक बार चार्ज होने पर 400 किमी से अधिक की रेंज दे सकती है, हालाँकि अभी इसके बैटरी पैक के बारे में जानकारी सामने नहीं आई है।

Mahindra XUV300 Electric (XUV400)इसके अलावा महिंद्रा एक्सयूवी400 को नई इन-कार कनेक्टेड तकनीक आदि मिल सकती है और इसे एक्सय़ूवी700 से प्राप्त ADAS- आधारित सहायक और सुरक्षा प्रणालियाँ पैकेज मिल सकता है। बता दें कि यह घरेलू एसयूवी निर्माता साल 2027 तक आठ इलेक्ट्रिक वाहनों को पेश करने की योजना बना रही है, जिसकी शुरूआत एक्सयूवी400 से होगी। कंपनी अगस्त में बॉर्न इलेक्ट्रिक विजन आधारित कॉन्सेप्ट को भी पेश करेगी।