महिंद्रा एक्सयूवी400 (नेक्सन ईवी प्रतिद्वंद्वी) दो बैटरी पैक के साथ होगी लॉन्च

Mahindra XUV 300 Electric

भारत में महिंद्रा एक्सयूवी400 को स्टैंडर्ड और लॉन्ग रेंज के साथ दो वेरिएंट में जल्द ही पेश किया जा सकता है

घरेलू कार निर्माता कंपनी महिंद्रा भारत में कई नए इलेक्ट्रिक वाहनों को लॉन्च करने की य़ोजना बना रही है, जिनमें से एक उत्पाद कॉम्पैक्ट एसयूवी महिंद्रा एक्सयूवी300 का इलेक्ट्रिक वर्जन है। इस कार को भारत में महिंद्रा एक्सयूवी400 नाम दिए जानें की उम्मीद है।

महिंद्रा ने इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के कॉन्सेप्ट वर्जन को पहली बार 2020 ऑटो एक्सपो में पेश किया था और वर्तमान में हमारे देश में इसका रोड-टेस्ट किया जा रहा है। कंपनी ने कहा है कि वह भारत में वित्त वर्ष 2023 की तीसरी या चौथी तिमाही में इलेक्ट्रिक एक्सयूवी300 को लॉन्च करने की योजना बना रही है।

इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में दो बैटरी विकल्प होने की उम्मीद है, जिसके तहत लॉन्ग-रेंज वेरिएंट में बड़ी बैटरी होगी, जबकि स्टैंडर्ड रेंज वेरिएंट में छोटी बैटरी होगी। हालाँकि अभी तक इसके सटीक स्पेशिफिकेशन का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन उम्मीद है कि एक्सयूवी300 ईवी का स्टैंडर्ड वर्जन टाटा नेक्सन ईवी के मुकाबले होगा, जबकि लॉन्ग-रेंज वर्जन को हुंडई कोना ईवी और एमजी जेडएस ईवी के मुकाबले होगा।Mahindra XUV 300 electricनई महिंद्रा एक्सयूवी400 में काफी हद तक रेग्यूलर वेरिएंट की तरह एक्सटीरियर डिजाइन होने की संभावना है, जबकि इसका इंटीरियर भी मौजूदा मॉडल की तरह होने की उम्मीद है। हालाँकि इसे रेग्यूलर मॉडल से अलग करने के लिए कुछ इलेक्ट्रिक कैरेक्टर मिलेंगे और इक्वीपमेंट की लिस्ट भी ज्यादा हो सकती है।

इसके अलावा महिंद्रा रेग्यूलर एक्सयूवी300 के फेसलिफ्ट वर्जन को भी लॉन्च करने की योजना बना रही है, जिसके तहत कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर में कई बदलाव होंगे और कुछ नए फीचर्स भी मिलेंगे। इस तरह यह भी उम्मीद है कि नई eXUV300 फेसलिफ्ट मॉडल के साथ अपने डिजाइन और फीचर्स साझा करेगी। लॉन्च होने पर इलेक्ट्रिक महिंद्रा एक्सयूवी300 की कीमत 15 लाख रूपए से लेकर 22 लाख (एक्स-शोरूम) तक होने की उम्मीद है।

दिलचस्प बात यह है कि ऑटोमेकर निकट भविष्य में कई अन्य इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च करने की योजना बना रही है। कंपनी ने हाल ही में नई ‘बॉर्न ईवी’ प्लेटफॉर्म पर आधारित तीन इलेक्ट्रिक एसयूवी का टीजर जारी किया है, जिसे इस साल जुलाई में कॉन्सेप्ट के रूप में पेश किया जाएगा। इन तीनों कॉन्सेप्ट ईवी को महिंद्रा एडवांस्ड डिजाइन यूरोप (एमएडीई) द्वारा डिजाइन किया जाएगा और ये सभी अलग-अलग सेगमेंट में होंगे।