महिंद्रा एक्सयूवी400 इलेक्ट्रिक एसयूवी की कुल लंबाई 4.2 मीटर होगी, जो इसे मौजूदा एक्सयूवी300 मॉडल से बड़ा बनाती है
महिंद्रा भारत में कई नए इलेक्ट्रिक कारों को लाने की योजना बना रही है, जिसमें एक्सयूवी300 का इलेक्ट्रिक वर्जन भी शामिल है। खबरों की मानें तो इसे अगले कैलेंडर वर्ष संभवतः जनवरी से मार्च 2023 की अवधि में लॉन्च किया जाएगा। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को भारत में महिंद्रा एक्सयूवी400 के नाम से पेश किया जा सकता है।
दरअसल हाल ही में महिंद्रा और महिंद्रा के कार्यकारी निदेशक राजेश जेजुरिकर ने एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में वित्त वर्ष 2021-22 के लिए अंतिम तिमाही के परिणामों की घोषणा करते हुए इसकी पुष्टि की है। उन्होंने यह भी कहा है कि इसकी कुल लंबाई 4.2 मीटर होगी, जो मौजूदा एक्सयूवी300 के मुकाबले बड़ी होगी। एक्सयूवी300 मूलतः SsangYong Tivoli के X100 प्लेटफॉर्म पर आधारित है।
हालाँकि शक्तिशाली कॉम्पैक्ट एसयूवी होने के बावजूद इसके बूटस्पेस की क्षमता कई लोगों के लिए कम है। लिहाजा घरेलू एसयूवी निर्माता बैटरी पैक को फिट करने के लिए प्लेटफॉर्म को फिर से संशोधित कर सकते हैं। कंपनी आगामी 15 अगस्त 2022 को यूनाइटेड किंगडम में अपना पहला बॉर्न इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म पेश करेगी और इसका लक्ष्य इस दशक के मध्य तक नंबर एक ‘कोर एसयूवी’ निर्माता बनना है।
इसके अलावा कंपनी 27 जून 2022 को स्कॉर्पियो-एन को भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है और इसके साथ ही महिंद्रा लगातार अपने बॉर्न इलेक्ट्रिक विजन आधारित इलेक्ट्रिक वाहनों के कई टीजर को जारी कर रही है। इन्हें देश में 2027 तक 8 इलेक्ट्रिक वाहनों (कुल 13) की योजना के तहत पेश किया जाएगा, जो महिंद्रा की योजनाओं में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
महिंद्रा की 8 आगामी इलेक्ट्रिक कारों में चार नई इलेक्ट्रिक एसयूवी होंगी, जिनके 2025 और 2027 के बीच आने की उम्मीद है, जबकि उत्पादों का शेष हिस्सा मौजूदा पोर्टफोलियो पर आधारित होगा। कुछ ही दिनों पहले महिंद्रा ने बैटरी सिस्टम, सेल और इलेक्ट्रिक मोटर्स जैसे एमईबी प्लेटफॉर्म के घटकों का उपयोग करने की संभावनाओं की खोज के लिए फॉक्सवैगन के साथ साझेदारी की घोषणा की है।
महिंद्रा बॉर्न इलेक्ट्रिक आर्किटेक्चर के साथ ईवी स्पेस में बड़ी योजना को साथ लेकर चल रही है और टाटा मोटर्स जैसी निर्माताओं के मुकाबले प्रतिस्पर्धा में बने रहना चाहती है। टाटा मोटर्स ने हाल ही में अविन्या और कर्व इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट का अनावरण किया है। महिंद्रा ने भी लगभग FY23 और FY24 के लिए ईवी सहित अपनी क्षमता के विस्तार के लिए 1,900 करोड़ रूपए के निवेश की घोषणा की है।