महिंद्रा एक्सयूवी400 इलेक्ट्रिक टेस्टिंग के दौरान आई नजर, सिंतबर में होगा अनावरण

mahindra xuv400 electric

भारत में महिंद्रा एक्सयूवी400 का अनावरण सितंबर में होगा और लॉन्च होने पर इसका मुकाबला टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक से होगा

महिंद्रा काफी समय से भारत के लिए अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी एक्सयूवी300 पर आधारित एक नई इलेक्ट्रिक एसयूवी का परीक्षण कर रही है। हाल ही में इसे टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, जो इस बात का संकेत दे रही हैं कि इस आगामी पाँच-सीटर इलेक्ट्रिक कार में क्या होगा। तस्वीरों में इस आगामी एसयूवी के डिजाइन के बारे में भी काफी जानकारी मिल रही है।

भारत में पेश होने के बाद स्वदेशी एसयूवी एक्सपर्ट की पहली आधुनिक ईवी बन जाएगी और इसे महिंद्रा एक्सयूवी400 का नाम दिय़ा जाएगा। महिंद्रा एक्सयूवी400 का सितंबर में अनावरण होने की उम्मीद है और यह अगले साल के शुरुआती हिस्सों में बिक्री के लिए जा सकती है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में 2020 ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित eXUV300 कॉन्सेप्ट के साथ कई समानताएं हैं।

हालाँकि इसमें रेग्यूलर एक्सयूवी300 के मुकाबले कुछ अलग डिजाइन देखने को मिलेगा और इस एसयूवी को इलेक्ट्रिक कैरेक्टर देने के लिए कुछ कास्मेटिक बदलाव किए जाएंगे। तस्वीरों की मानें तो इसमें इंटीग्रेटेड एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट, शट-ऑफ फ्रंट ग्रिल, त्रिकोणीय आकार के फॉग लैंप हाउसिंग आदि होंगे।

mahindra xuv400 electric-2इसके साथ इसमें एक अलग एयर इनलेट, नए डिज़ाइन वाले अलाय व्हील्स, नए एलईडी टेल लैंप और टेलगेट के साथ शार्प हेडलैंप की उपस्थिति दिखाई देती है। महिंद्रा एक्सयूवी300 की लंबाई 4.2 मीटर है, लेकिन एक्सयूवी400 की लंबाई 200 मिमी अधिक होने की उम्मीद है। यह SsangYong Tivoli के संशोधित X100 प्लेटफॉर्म पर आधारित है और इस प्रकार इसमें एक्सयूवी300 की तुलना में बड़ा बूटस्पेस हो सकता है।

हालाँकि पावरट्रेन के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक विवरण सामने नहीं आया है, लेकिन महिंद्रा XUV400 में सिंगल ई-मोटर सेटअप की सुविधा हो सकती है, जो केवल 150 एचपी के पावर आउटपुट के साथ फ्रंट व्हील को पावर भेजती है। इसे भारत में दो अलग-अलग बैटरी पैक के साथ बेचा जा सकता है।

mahindra xuv400 electric-3इंटीरियर में इसे एक्सयूवी700 से एड्रेनॉक्स आधारित टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जैसी सुविधाएं मिल सकती हैं। वहीं कीमत की बात करें तो इसे लगभग 15 लाख रूपए से लेकर 19 लाख (एक्स-शोरूम) रूपए में बेचा जा सकता है। इस तरह यह टाटा नेक्सन ईवी प्राइम के मुकाबले होगी। बता दें कि अगस्त 2022 में महिंद्रा पाँच बॉर्न इलेक्ट्रिक ईवी कान्सेप्ट का अनावरण करेगी, जबकि फेसलिफ़्टेड एक्सयूवी300 को भी अगले साल पेश किया जा सकता है।