महिंद्रा XUV300 टर्बोस्पोर्ट भारत में हुई लॉन्च, कीमत 10.35 लाख रूपए से शुरू

mahidra XUV300 turbo-5

महिंद्रा का नया टर्बो-पेट्रोल इंजन XUV300 को अपनी श्रेणी में सबसे शक्तिशाली बनाता है और इसे कुछ कॉस्मेटिक अपडेट भी मिले हैं

महिंद्रा ने भारत में आखिरकार XUV300 टर्बोस्पोर्ट को लॉन्च कर दिया है, जिसकी कीमत W6 वेरिएंट के लिए 10.35 लाख रूपए से शुरू होती है, जो W8 (ऑप्शनल) ड्यूल टोन के लिए 12.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, भारत) तक जाती है। महिंद्रा  का 1.2-लीटर T-GDi टर्बो-पेट्रोल इंजन अब XUV300 के साथ उपलब्ध उच्चतम-स्पेक इंजन है, जो मौजूदा 1.2 टर्बो-पेट्रोल और 1.5 डीजल इंजनों में सबसे ऊपर है। इस नए इंजन को W6, W8 और W8(O) पर उपलब्ध कराया गया है।

XUV300 को पावर देने के लिए T-GDi 1.2-लीटर, थ्री-सिलेंडर, टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलता है जो 130 पीएस की पावर और 230 न्यूटन मीटर का टार्क (250 न्यूटन मीटर का टार्क ओवरबूस्ट फंक्शन के साथ) पैदा करता है और इंजन को 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। XUV300 में पहले से मौजूद 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल MPFI इंजन की तुलना में नया इंजन 250bar GDI (गैसोलीन डायरेक्ट इंजेक्शन) ईंधन प्रणाली है जो प्रदर्शन और माइलेज में सुधार करता है।

माइलेज में और सुधार करने और CO2 उत्सर्जन को कम करने के लिए इसमें माइल्ड-हाइब्रिड स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम भी मिलता है। महिंद्रा XUV300 पर इस नए इंजन के साथ 18.2 किमी/प्रतिलीटर की माइलेज का दावा कर रही है। यह नया इंजन 20 पीएस की पावर और 30 न्यूटन मीटर का अधिक टार्क का उत्पादन करता है और अब यह XUV300 को अपनी श्रेणी की सबसे शक्तिशाली कॉम्पैक्ट SUV भी बनाता है। दोनों पेट्रोल इंजन 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ बिक्री के लिए जारी रहेंगे।

वहीं डिजाइन के मामले में इसे फ्रंट में लाल इंसर्ट के साथ एक नया ग्लॉस ब्लैक ग्रिल मिलता है, जबकि फ्रंट बम्पर पर सेंट्रल एयर इनटेक पर क्रोम तत्वों को ब्लैक आउट किया गया है। इसमें महिंद्रा का नया ट्विन पीक्स लोगो भी है। महिंद्रा तीन नए डुअल-टोन कलर ऑप्शन भी पेश कर रहा है जिसमें ब्लैक रूफ के साथ ब्रॉन्ज, ब्लैक रूफ के साथ व्हाइट और व्हाइट रूफ के साथ ब्लैक शामिल हैं।

वहीं इंटीरियर में डुअल-टोन ब्लैक और बेज इंटीरियर थीम को ऑल-ब्लैक थीम के साथ बदल दिया गया है। फीचर्स की बात करें तो XUV300 के टॉप-स्पेक W8(O) ट्रिम में इलेक्ट्रिक सनरूफ, LED DRLs के साथ प्रोजेक्टर हेडलैंप, 16-इंच के अलॉय व्हील्स, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 7.0-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, लैदर अपहोल्स्ट्री आदि शामिल हैं।

XUV300 भारत में उपलब्ध सबसे सुरक्षित वाहनों में से एक है, जो 5 स्टार GNCAP सेफ्टी रेटिंग, 4 स्टार चाइल्ड सेफ्टी और GNCAP ‘सेफर चॉइस’ अवार्ड पाने वाला भारत का पहला वाहन है। इसे सभी 4-डिस्क ब्रेक, फ्रंट पार्किंग सेंसर, 6 एयरबैग, हिल स्टार्ट असिस्ट के साथ ईएसपी, एबीएस, पैसेंजर एयरबैग डिएक्टिवेशन स्विच, आईएसओफिक्स सीटें, कॉर्नर ब्रेकिंग कंट्रोल जैसी सुरक्षा सुविधाए मिलती हैं।