महिंद्रा एक्सयूवी300 को जल्द मिलेगा नया पावरफुल पेट्रोल इंजन

Mahindra XUV300

एक्सयूवी300 का मौजूदा 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 110 पीएस की अधिकतम पावर और 200 न्यटून मीटर का टॉर्क देता है, लेकिन नया इंजन 130 बीएचपी की पावर और 230 न्यटून मीटर का टार्क विकसित करेगा

भारत की दिग्गज कार निर्माता कंपनी महिंद्रा ने पिछले साल आयोजित हुए ऑटो एक्सपो 2020 में अपनी लोकप्रिय एसयूवी एक्सयूवी300 के स्पोर्टियर वर्जन स्पोर्ट्ज को प्रदर्शित किया था। इसे देश में अप्रैल 2020 में लॉन्च करने की योजना थी। हालांकि देश में चल रहे हेल्थ क्राइसिस के कारण इसकी पेशकश में देरी हुई है। हालांकि अब महिंद्रा भारत में एक्सयूवी300 के एक पावरफुल वर्जन को लॉन्च करने की योजना बना रही है।

खबरों की मानें तो कंपनी अब देश में एक्सयूवी300 को को ज्यादा पावरफुल पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च करने की तैयारी कर रही है और इस लाइनअप को एक नया 1.2 लीटर T-GDI गैसोलीन इंजन प्राप्त होगा, जो कि 130 बीएचपी की पावर और 230 न्यटून मीटर का टार्क विकसित करने में सक्षम होगा। इस प्रकार आने वाले दिनों में एक्सयूवी300 अपने सेगमेंट की सबसे पावरफुल एसयूवी बन जाएगी।

यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है कि महिंद्रा एक्सयूवी300 के प्रमुख प्रतिद्वंद्वी हुंडई वेन्यू और किआ सोनेट को 1.2 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाता है, जो कि क्रमशः 83 बीएचपी की पावर और 115 न्यूटन मीटर का टॉर्क और 120 बीएचपी की पावर और 175 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करने में सक्षम है।Mahindra XUV300वास्तव में वर्तमान में टाटा नेक्सन को इस सेगमेंट में सबसे शक्तिशाली 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाता है, जो कि 120 बीएचपी की पावर विकसित करता है, लेकिन अब एक्सयूवी300 भी अपने ज्यादा पावरफुल पेट्रोल वेरिएंट के साथ पेश होगी, जो कि 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध होगी। कंपनी इस पावरट्रेन के साथ-साथ मौजूदा 108 बीएचपी वाले 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल और 115 बीएचपी वाले 1.5 लीटर डीजल वेरिएंट की बिक्री भी जारी रखेगी।

खबरों के मुताबिक एक्सयूवी300 के डब्ल्यू4, डब्ल्यू6, डब्ल्यू8 और डब्ल्यू8 (आप्शनल) सहित सभी ट्रिम्स के साथ ब्रांड के 1.2 लीटर टर्बो एमस्टेलियन गैसोलीन इंजन को पेश किया जाएगा। इस तरह इस एसयूवी के नए वेरिएंट की कीमतें मौजूदा मॉडल की तुलना में ज्यादा होने की उम्मीद है। वर्तमान में एक्सयूवी300 को 7.59 लाख रूपए से लेकर 13.3 लाख रुपए (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) की कीमत में बेचा जाता है।mahindra-xuv300-mstallion-1.2L-2महिंद्रा एक्सयूवी300 ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग के साथ भारत की सबसे सुरक्षित कार भी है और इन दिनों देश में सुरक्षित कारों का क्रेज बढ़ा है। महिंद्रा ने अगस्त 2021 में भी एक्सयूवी300 की 5,861 यूनिट की बिक्री की है, जो कि ब्रांड की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है, इसलिए कंपनी अपनी इस पेशकश को और भी आकर्षक बनाने के लिए इसकी रेंज को विस्तार देने की योजना बना रही है।