अप्रैल 2021 की बिक्री में महिंद्रा एक्सयूवी300 ने फोर्ड ईकोस्पोर्ट को पछाड़ा

Mahindra XUV300

महिंद्रा एक्सयूवी300 अप्रैल 2021 की बिक्री में अपनी प्रमुख प्रतिद्वंदी  फोर्ड ईकोस्पोर्ट को पीछे करने में कामयाब रही और इसकी 4,144 यूनिट की बिक्री हुई

महिंद्रा ने अप्रैल 2021 में कुल मिलाकर 18,285 यूनिट की बिक्री दर्ज की है, जो कि मार्च 2021 के मुकाबले मासिक आधार पर करीब 10 फीसदी की वृद्धि है। एक बार फिर से महिंद्रा की बिक्री का नेतृत्व महिन्द्रा बोलेरो ने किया है, जिसकी 6,152 यूनिट की बिक्री हुई।

इस बार महिंद्रा एक्सयूवी300 और स्कॉर्पियो ने भी कंपनी की बिक्री में खासा योगदान दिया है, जिसकी क्रमशः 4,144 और 3,577 यूनिट की बिक्री हुई। इसके अलावा पिछले साल फेस्टिव सीजन में लॉन्च की गई नई महिंद्रा थार कंपनी के लिए तीसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला प्रोडक्ट बनकर उभरा है, जिसकी कुल मिलाकर 3,577 यूनिट बेची गई है।

महिंद्रा की इस मासिक बिक्री की सबसे खास बात यह रही है कि इस बार भारत की सबसे ज्यादा सुरक्षित एसयूवी महिंद्रा एक्सयूवी300 अपनी सबसे प्रमुख प्रतिद्वंदी फोर्ड इकोस्पोर्ट को बिक्री के मामले में पीछे करने में कामयाब रही है। फोर्ड अप्रैल 2021 में इकोस्पोर्ट की कुल मिलाकर 3,820 यूनिट की बिक्री करने में कामयाब रही है।

Ford Ecosport-2

बता दें कि हाल ही में महिंद्रा एक्सयूवी300 की कीमतों में भी वेरिएंट के आधार पर करीब 38,876 रुपए तक की वृद्धि की गई है, जिसकी कीमतें अब 7.96 लाख रूपए से शुरू होकर 12.94 लाख रूपए तक जाती है। खरीददारों के लिए एक्सयूवी300 कुल मिलाकर 5 रंगो के विकल्प के साथ उपलब्ध है, जिसमें एक्वा मरीन, रेड रेज, नेपोली ब्लैक, सिल्वर और पर्ल व्हाइट शामिल हैं।

महिंद्रा एक्सयूवी300 को पावर देने के लिए 1.2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर का डीजल इंजन मिला है। पेट्रोल इंजन 110 पीएस की पावर और 200 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन करता है, जबकि डीजल इंजन 117 पीएस की पावर और 300 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन करता है। दोनों ही इंजन 6-स्पीड मैनुअल और AMT ट्रांसमिशन के साथ आते हैं।

Mahindra XUV300

फीचर्स के रूप में एसयूवी 300 को सनरूफ, क्रूज़ कंट्रोल, एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रेन-सेंसिंग वाइपर, ऑटो एसी और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी आदि मिलते हैं, जबकि सेफ्टी फीचर्स के रूप में इसे सात एयरबैग, कॉर्नर ब्रेकिंग कंट्रोल और फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर आदि दिए गए हैं।