अगस्त 2021 में महिन्द्रा एक्सयूवी300 की बिक्री में हुई 96 फीसदी की वृद्धि

Mahindra XUV300

अगस्त 2021 में महिन्द्रा एक्सयूवी300 की 5,861 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि अगस्त 2020 के मुकाबले सालाना आधार पर 96 फीसदी की भारी वृद्धि है

महिंद्रा ने अगस्त 2021 में पैसेंजर वाहन सेगमेंट में कुल मिलाकर 15,973 यूनिट वाहनों की बिक्री की है, जिसमें 15,786 यूनिट यूटीलिटी वाहन और 187 यूनिट कार व वैन सेगमेंट के शामिल हैं। इसके मुकाबले महिन्द्रा की अगस्त 2020 में बिक्री की बात करें तो 13,651 यूनिट की बिक्री हुई थी, जो कि सालाना आधार पर ब्रांड की बिक्री में 17.74 प्रतिशत की वृद्धि है।

हालांकि कंपनी ने जुलाई 2021 में कुल मिलाकर 21,046 यूनिट की बिक्री की थी, जो कि मासिक आधार पर बिक्री में 24.10 प्रतिशत की गिरावट है। हालांकि देश में चल रहे हेल्थ क्राइसिस और सेमी कंडक्टर की आपूर्ति के कारण निर्माताओं के लिए समस्य़ा बनी हुई है। इसलिए यह बिक्री के आकड़े ब्रांड के लिए संतोषजनक कहे जा सकते हैं।

महिन्द्रा इस वक्त भारत में थार, स्कॉर्पियो, बोलेरो, केयूवी100, बोलेरो नियो और एक्सयूवी700 की बिक्री करती है और अगस्त 2021 में ब्रांड की बिक्री में इसकी कॉम्पैक्ट एसयूवी एक्सयूवी300 ने काफी योगदान दिया है। महिन्द्रा ने अगस्त 2021 में एक्सयूवी300 की 5,861 यूनिट की बिक्री की है, जो कि पिछले साल अगस्त 2020 में बेची गई 2,990 यूनिट की तुलना में सालाना आधार पर 96 फीसदी की भारी वृद्धि है।

Mahindra XUV300वास्तव में महिन्द्रा एक्सयूवी300 की बिक्री में वृद्धि का कारण देश में कारों के सुरक्षा के प्रति लोगों की जागरूकता भी है, जिसनें लोगों का ध्यान इस कार की ओर आकर्षित किया है। यहां ध्यान देने वाली बात है कि एक्सयूवी300 इस वक्त भारत में सबसे सुरक्षित और किफायती कीमत में उपलब्ध कॉम्पैक्ट एसयूवी है, जिसे ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार प्राप्त हुए हैं, जिसे काफी अच्छी रेटिंग मानी जाता है।

वास्तव में एक्सूवी300 को एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में  5 स्टार रेटिंग और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 4 स्टार रेटिंग मिली थी। इस तरह क्रैश टेस्ट में एक्सयूवी300 को किसी भी अन्य भारतीय कार के मुकाबले सबसे ज्यादा संयुक्त सुरक्षा रेटिंग प्राप्त है। यात्रियों की की सुरक्षा के लिए इसे 7-एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, हिल होल्ड असिस्ट, एबीएस-ईबीडी, चार डिस्क ब्रेक, हीटिड ओआरवीएम, कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल, फ्रंट पार्किंग सेंसर, ISOFIX माउंट आदि दिया गया है।

फीचर्स के रूप में एक्सयूवी300 को इक्ट्रिकली ऑपरेटेड HVAC, सेन्ट्रल लॉकिंग, 17.78 cm टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट, मोनोक्रोम इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, ब्लूसेंस ऐप, माइक्रो हाइब्रिड टेक्नोलॉजी, टायर पोजीशन डिस्प्ले, फ्रंट और रियर पावर विंडो,हाइट एडजस्टेबल फ्रंट सीट बेल्ट्स, इलेक्ट्रिक टेलगेट रिलीज, 4 स्पीकर्स, सेंटर रूफ लैम्प, 12V एक्सेसरी सॉकेट, बॉटल होल्डर (ऑल डोर्स), एक्सटेंडेड पावर विंडो ऑपरेशन्स, यूएसबी चार्जिंग पॉइंट्स, टच लेन चेंज इंडिकेटर और स्मार्ट स्टीयरिंग सिस्टम आदि मिले हैं।

एक्सयूवी300 को पावर देने के लिए 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर 4-सिलिंडर डीजल इंजन दिया गया है, जिसमें पहला यूनिट 110 बीएचपी की पावर और 200 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन करता है, जबकि दूसरा यूनिट 115 बीएचपी की पावर और 300 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैन्युअल और 6-स्पीड एएमटी शामिल है, जबकि एक्सयूवी300 की 9.35 लाख रूपए से लेकर 15.11 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है। हाल ही में कंपनी ने महिंद्रा एक्सयूवी700 को भी पेश किया है, जिसकी कीमत क्रमशः 11.99 लाख, 12.49 लाख, 13.99 और 14,99 रूपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है।