Mahindra XUV 300 की कीमत 1 लाख रूपए तक हुई कम

xuv300-launched-in-india-mahindra-2

महिंद्रा XUV300 के दो डीजल वेरिएंट को छोड़कर सभी ट्रिम्स की कीमतों को घटाया गया है, नीचे आप अपडेट लिस्ट देख सकते हैं

महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने फरवरी 2019 में घरेलू बाजार में अपनी एसयूवी महिन्द्रा एक्सयूवी300 (Mahindra XUV300) को पेश किया था और इसने भारतीय ग्राहकों के बीच अच्छी सफलता प्राप्त की है। हालांकि इस सेगमेंट में लगातार प्रतिस्पर्धा बढ़ी है और कई नई कारें बाजार में आने वाली हैं, जिनमें किआ सोनेट, निसान मैगनाइट और रेनो काइगर भी शामिल हैं।

इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस घरेलू निर्माता ने एक्सयूवी 300 की पेशकश को और भी रोचक बनाने के लिए कीमतों को घटा दिया है। इस कार की कीमत में 1 लाख रूपए तक की कमी देखी जा सकती है। इस पांच सीटर एसयूवी के एंट्री-लेवल W4 पेट्रोल वर्जन की कीमत अब 8.30 लाख रुपए से 35,000 रूपए कम होकर 7.95 लाख हो गई है।

दूसरी ओर, W6 पेट्रोल की कीमत में ज्यादा कमी नहीं आयी है, जो केवल 17,000 रुपए है और अब इसकी कीमत 8.98 लाख रूपए हो गयी है, जबकि W8 पेट्रोल की कीमत पहले 10.60 लाख रूपए थी, जो कि अब 39,000 रूपए घटकर 9.90 लाख रुपये हो गई है।, जबकि W8 ​​वैकल्पिक पेट्रोल ट्रिम की कीमत 87,129 रुपये से कम होकर 10.97 लाख रुपए हो गई है।

Mahindra Xuv 300

Mahindra XUV 300 (Old Price) New Price Difference
W4 Petrol (Rs. 8,30,000) Rs. 7,95,000 Rs. 35,000
W6 Petrol (Rs. 9,15,000) Rs. 8,98,000 Rs. 17,000
W8 Petrol (Rs. 10,60,000) Rs. 9,90,000 Rs. 70,000
W8 Optional Petrol (Rs. 11,84,000) Rs. 10,97,000 Rs. 87,129
W4 Diesel (Rs. 8,69,000) Rs. 8,70,000 Rs. 1,000 (Price Increased)
W6 Diesel (Rs. 9,50,000) Rs. 9,70,000 Rs. 20,000 (Price Increased)
W8 Diesel (Rs. 10,95,000) Rs. 10,75,000 Rs. 20,000
W8 Optional Diesel (Rs. 12,14,000) Rs. 11,75,000 Rs. 39,000

महिन्द्रा ने सभी पेट्रोल वेरिएंट की कीमतों को कम करने के अलावा दो डीज़ल वेरिएंट की कीमत में वृद्धि भी है, जिसमें एंट्री-लेवल W4 डीजल की कीमत में मामूली 1,000 रूपए की वृद्धि होकर इसकी कीमत 8.70 लाख हो गई है, जबकि W6 डीजल वैरिएंट की कीमत 20,000 रुपए बढ़कर 9.70 लाख रूपए हो गई है।

हालांकि W8 डीजल और W8 डीजल ऑप्शनल की कीमत क्रमशः 20,000 रूपए और 39,000 रुपये घटाई गई है, जो कि 10.75 लाख रूपए और 11.75 लाख (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) रूपए हो गई है। जैसा कि W8 पेट्रोल अब Rs. 10 लाख रूपए के अंदर है, तो इसमें रोड टैक्स और पंजीकरण शुल्क कम होने की संभावना अधिक है, जिससे ग्राहकों को लगभग 1 लाख रूपए तक का लाभ होगा।

Mahindra Xuv 300-2

पावर देने के लिए एक्सयूवी300 में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर 4-सिलिंडर डीजल इंजन दिया गया है। इस एसयूवी में 6-स्पीड मैन्युअल और 6-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स दिया गया है। बीएस6 वर्जन डीजल इंजन 3,750rpm पर 115 bhp की पावर और 1500rpm-2500rpm पर 300 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। वही पेट्रोल इंजन 110 bhp की पावर और 200 Nm का टॉर्क उत्पन करता है।