Mahindra XUV300 mStallion 1.2 लीटर टर्बो वर्जन की टेस्टिंग शुरू

Mahindra XUV 300 Mstallion 1.2 Litre3

वर्तमान में महिन्द्रा एक्सयूवी300 (Mahindra XUV300) 1.2-लीटर वाले पेट्रोल और 1.5-लीटर वाले डीजल इंजन के साथ मैनुअल और AMT ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ बेची जाती है

महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी महिन्द्रा एक्सयूवी300 (XUV300) को फरवरी 2019 में पेश किया था और यह 5-सीटर कार X100 आर्किटेक्चर पर बेस्ड है। यह एसयूवी शॉर्प लुक वाली है और इसका डिजाइन काफी शानदार है। हाल ही में इसके mStallion 1.2 लीटर टर्बो वर्जन को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। टेस्टिंग की जा रही कार बिना किसी कवर के रियर की ओर इमिशन टेस्टिंग‍ डि‍वाइस के साथ नज़र आई है।

कार के साथ ड्युअल-टोन अलॉय व्हील भी देखे गए हैं और इससे पता चलता है, कि यह भारत में केवल टॉप वेरीएंट में उपलब्‍ध होगा।‎ इस कार के डिजाइन की बात करें यह अपने रेग्यूलर वर्जन की तरह दिखती है और इसके केबिन में रेड हाइलाइट स्‍टीयरिंग व्हील के साथ ऑल-ब्‍लैक थीम, एसी वेन्‍ट्स और सेंटर कंसोल जैसे फ़ीचर्स हो सकते हैं।

आपको बता दें कि भारत में XUV300 को 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ लॉन्च किया गया था और दोनों इंजन मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़े गए थे। कंपनी ने हाल ही में महिंद्रा XUV300 के बीएस6 एडिशन को भी पेश किया है और इसके डीजल वर्जन कीमतों में बहुत ज्यादा वृद्धि नहीं हुई है।

दूसरी ओर बीएस6 पेट्रोल वर्जन में अपग्रेड के साथ करीब 20,000 रूपए की वृद्धि हुई है। एक्सयूवी 300 भारत में कंपनी के लिए सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी में से एक है और इसका मुकबला मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़्ज़ा, हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सन, महिंद्रा एक्सएक्स 300, फोर्ड ईकोस्पोर्ट और होंडा डब्ल्यूआर-वी जैसी हॉट कारों से है।

एक अन्य रिपोर्ट में बताया गया है कि XUV300 को 1.2-लीटर वाले पेट्रोल इंजन का नॉन-टर्बो वर्जन भी मिलेगा, जो कि KUV100 के 1.2-लीटर यूनिट पर बेस्ड होगा, जबकि तस्वीरों में नजर आया mStallion 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड और डायरेक्ट इंजेक्टेड पेट्रोल इंजन को इंगित करता है, जो कि 130 hp की पावर जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ संभवतः XUV300 Sportz ट्रिम फेस्टिव सीजन के आसपास बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

MStallion इंजन 1.2-लीटर, 1.5-लीटर और 2.0-लीटर के तीन रेंज में आता है और इसे पहली बार 2020 ऑटो एक्सपो में शोकेश किया गया था। तीन-सिलेंडर 1.2-लीटर इंजन 130 हॉर्सपावर और 230 एनएम के पीक टॉर्क को जेनरेट करता है। आने वाले दिनों में महिन्द्रा एक्सयूवी300 स्पोर्ट्ज (Mahindra XUV300 Sportz) वैरिएंट कंपनी के SUVs रेंज को और बढ़ाने में मदद कर सकती है और इसका मुकाबला हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue) के 1.0-लीटर T-GDi वर्जन और इसी तरह के इंजन के साथ जुड़ी आगामी किआ सोनेट (Kia Sonet) से होगा।