महिंद्रा एक्सयूवी300 फेसलिफ्ट नए फीचर्स और इंजन के साथ 2023 में होगी लॉन्च

xuv300 facelift rendering

महिंद्रा एक्सयूवी300 फेसलिफ्ट के अगले साल की शुरूआत में एक नए पेट्रोल इंजन और कई ट्रेंडी फीचर्स के साथ लॉन्च होने की उम्मीद है

महिंद्रा ने भारत में अपनी प्रमुख कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर एक्सयूवी300 को 2019 में लॉन्च किया था और बाजार में इसे अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। हालाँकि एक सक्षम एसयूवी होने के बाद भी टाटा नेक्सन, किआ सोनेट और हुंडई जैसे निर्माताओं के मुकाबले इसकी बिक्री कम रही है। इसलिए अब निर्माता इसके फेसलिफ्ट वर्जन को लानें की योजना बना रही है।

महिंद्रा एक्सयूवी300 को 2023 की शुरुआत में पेश किया जा सकता है। अपडेट के साथ कार को कई कॉस्मेटिक बदलाव, नया लुक, कुछ मैकेनिकल अपडेट और अतिरिक्त सुविधाएं मिलने की उम्मीद है। इस एसयूवी के एक्सटीरियर डिजाइन में केवल मामूली बदलाव किए जाएंगे, हालांकि अभी तक इसका कोई विवरण उपलब्ध नहीं है।

उम्मीद है कि कार में एक नया फ्रंट ग्रिल होगा और इसके हेडलाइट्स और टेललाइट्स को अपडेट किया जाएगा। इसमें नए डिज़ाइन वाले बंपर और नए अलॉय व्हील का सेट होगा, हालाँकि कार का बाकी पैनल संभवतः अपरिवर्तित रहेगा। इसके इंटीरियर का डिज़ाइन भी मौजूदा वर्जन जैसा होगा, लेकिन इसमें अलग-अलग अपहोल्स्ट्री विकल्प देखने को मिल सकता है।mahindra-xuv300-mstallion-1.2L-2केबिन में कुछ और नई सुविधाओं को जोड़ा जाएगा, जिसमें एक अपडेटेड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और अपडेटेड कनेक्टेड कार तकनीक शामिल होगी। वर्तमान में इसे सनरूफ, क्रूज़ कंट्रोल, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले स्पोर्ट के साथ 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रेन सेंसिंग वाइपर्स, ऑटो एसी, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, 6 एयरबैग, कॉर्नर ब्रेकिंग कंट्रोल, फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर्स आदि मिलते हैं।

वर्तमान में महिंद्रा एक्सयूवी300 को 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5-लीटर टर्बो-डीजल के साथ दो इंदन विकल्पों में बेचा जाता है, जिसमें पहला यूनिट 110 पीएस की पावर और 200 एनएम का टॉर्क विकसित करता है, वहीं दूसरा यूनिट 117 पीएस की पावर और 300 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड AMT शामिल है।2023-mahindra-xuv300-facelift-spied-new-electric-2उम्मीद है कि फेसलिफ़्टेड वर्जन को ब्रांड का एक नया 1.2-लीटर, mStallion’ पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 130 पीएस की पावर और 230 एनएम का टॉर्क विकसित करता है। इस इंजन के साथ यह कार अपने सेगमेंट की सबसे शक्तिशाली कार बन जाएगी। कंपनी इस कार के इलेक्ट्रिक वर्जन को भी पेश करने की योजना बना रही है, जिसे अगले XUV400 के नाम से पेश किया जा सकता है।

नई महिंद्रा एक्सयूवी300 के भारत में दो बैटरी विकल्पों के साथ उपलब्ध होने की संभावना है और लॉन्च होने पर इसका सीधा मुकाबला टाटा नेक्सन ईवी से होगा। वर्तमान में एक्सयूवी300 को 8.41 लाख रूपए से लेकर 14.07 लाख (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) रूपएki कीमत में बेचा जाता है। फेसलिफ़्ट वर्जन मौजूदा मॉडल की तुलना में थोड़ा महंगा होगा और भारत में इसका मुकाबला टाटा नेक्सन, मारुति सुजुकी ब्रेजा, हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट और निसान मैग्नाइट जैसी कारों से होता रहेगा।