
महिंद्रा XUV300 फेसलिफ्ट के अगले साल की शुरुआत में भारतीय बाजार में लॉन्च होने की उम्मीद है और इसके इंटीरियर और एक्सटीरियर में काफी बदलाव होगा
महिंद्रा भारतीय सड़कों पर अपने तीन नए आगामी मॉडलों का परीक्षण कर रही है। पिछले कई महीनों से महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, जबकि फेसलिफ्टेड XUV300 और बीई.05 इलेक्ट्रिक एसयूवी के प्रोटोटाइप भी संकेत दे रहे हैं कि उनका लॉन्च भी होने वाला है।
इस साल की शुरुआत में देसी एसयूवी निर्माता ने भारत में एक्सयूवी 400 इलेक्ट्रिक को पेश किया था। वहीं महिंद्रा थार का 5-डोर वर्जन भी अगले साल की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा। लगभग उसी समय, महिंद्रा एक्सयूवी300 को एक्सटीरियर और इंटीरियर अपडेट के साथ पेश किए जाने की उम्मीद है।
इसके टेस्टिंग प्रोटोटाइप को देखकर लगता है कि ये कॉम्पैक्ट एसयूवी परीक्षण के अपने प्रारंभिक चरण में है। इसके चारों ओर से ढके होने के कारण, हम मुख्य रूप से कॉस्मेटिक मोर्चे पर पर्याप्त बदलाव की उम्मीद कर सकते हैं। 2024 महिंद्रा एक्सयूवी के बाहरी हिस्से में एक अलग हेडलैंप क्लस्टर शामिल है और ये XUV.e वाहनों की आगामी रेंज और मौजूदा XUV700 से प्रभावित हो सकता है।
इसमें सी-आकार के एलईडी हेडलाइट्स, नया ट्विन-पार्ट फ्रंट ग्रिल, एक व्यापक एयर इनलेट, अलग एलईडी सिग्नेचर के साथ नए टेल लैंप, ट्वीक टेलगेट, अपडेटेड फ्रंट और रियर को शामिल किया जा सकता है। साथ ही इसमें नए डिजाइन किये गए अलॉय व्हील भी दिए जा सकते हैं। हालांकि इसका साइड प्रोफाइल काफी हद तक समान रहने वाला है।
हम इसके आकार में बदलाव की उम्मीद नहीं करते हैं। पिछले कुछ सालों में अपने प्रतिद्वंदियों द्वारा की गई प्रगति को देखते हुए महिंद्रा अपनी XUV300 में इंटीरियर को बड़े अपडेट दे सकती है। इसके अपडेटेड वर्जन में एक बड़े टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, नया डैशबोर्ड और सेंटर कंसोल, डिजिटल क्लस्टर आदि की उम्मीद की जा सकती है।
वहीं इसमें एक्सयूवी700 की तरह कई नए फीचर्स और तकनीक भी दी जा सकती हैं। उम्मीद है कि कंपनी अपनी इस कार के साथ मौजूदा 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन को बरकरार रखेगी। वहीं इसके ट्रांसमिशन विकल्पों में बदलाव किए जा सकते हैं।