भारत में महिंद्रा एक्सयूवी300 ईवी (एक्सयूवी400) की लॉन्च टाइमलाइन का हुआ खुलासा

Mahindra XUV 300 Electric

महिंद्रा एक्सयूवी300 इलेक्ट्रिक (एक्सयूवी400) को भारत में वित्त वर्ष 2023 की तीसरी या चौथी तिमाही दौरान लॉन्च किया जाएगा

महिंद्रा ने पिछले साल घोषणा की थी कि वह अगले 7 सालों में भारतीय बाजार में 16 नए इलेक्ट्रिक वाहनों को लॉन्च करने की योजना बना रही है। महिंद्रा के इन 16 इलेक्ट्रिक वाहनों में 8 इलेक्ट्रिक एसयूवी और 8 इलेक्ट्रिक लाइट कमर्शियल वाहन शामिल हैं। हालाँकि ब्रांड की पहली एसयूवी को अगले वित्तीय वर्ष की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा, जिसमे सबसे पहले एक्सयूवी300 ईवी होगी।

हाल ही में आई खबरों की मानें तो एक्सयूवी300 ईवी को वित्त वर्ष 2023 के Q3 और Q4 के दौरान लॉन्च किया जाएगा। इसे लेकर महिंद्रा एंड महिंद्रा ऑटोमोटिव के सीईओ विजय नाकरा ने कहा कि हमने भारत में इलेक्ट्रिक कारों को लाने के बारे में अपनी योजना की घोषणा पहले ही कर दी थी। वित्त वर्ष 2023 की तीसरी या चौथी तिमाही में हम ऑल-इलेक्ट्रिक एक्सयूवी300 को लॉन्च करेंगे।

विजय ने आगे कहा कि हम अपनी घोषणा की प्रक्रिया में हैं और भारत में ईवीएस के संबंध में अपनी पोर्टफोलियो योजना के बारे में हम जल्द ही आपको और भी ज्यादा जानकारी देंगे। इस तरह स्पष्ट है कि कंपनी देश में अपनी इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को लॉन्च करने के लिए तैयार है और आने वाले दिनों में इसके बारे में और भी जानकारी दी जाएगी।Mahindra XUV 300 electricयहाँ ध्यान देने वाली बात यह है कि महिंद्रा ने 2020 ऑटो एक्सपो में eXUV300 को प्रदर्शित किया था। वास्तव में कंपनी ने तब कहा था कि XUV300 इलेक्ट्रिक एक इलेक्ट्रिक मोटर द्वारा संचालित होती है और फ्रंट व्हील को पावर भेजती है। महिंद्रा XUV300 इलेक्ट्रिक के दो बैटरी विकल्पों के साथ उपलब्ध होने की उम्मीद है। मानक संस्करण (छोटी बैटरी के साथ) अधिक किफायती होगा जो संभवतः टाटा नेक्सॉन ईवी के समान कीमत में उपलब्ध होगा।

वहीं हुंडई कोना इलेक्ट्रिक के करीब, लंबी दूरी का संस्करण (बड़ी बैटरी के साथ) काफी अधिक महंगा होगा। इलेक्ट्रिक XUV300 का इंटीरियर और एक्सटीरियर स्टाइल रेगुलर ICE वर्जन जैसा ही होगा, जिसे अगले साल की शुरुआत में फेसलिफ़्ट दिया जाएगा। उपकरण और सुविधाओं की सूची भी इसके समान ही होगी। महिंद्रा एंड महिंद्रा इस साल ब्रांड के ‘बॉर्न’ समर्पित ईवी प्लेटफॉर्म पर आधारित तीन नई इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट एसयूवी का अनावरण जुलाई 2022 में करेगी।

वहीं महिंद्रा KUV100 इलेक्ट्रिक को भी 2020 ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया था, लेकिन यह नियर-प्रोडक्शन फॉर्म में थी। यह एक 54 पीएस इलेक्ट्रिक मोटर द्वारा संचालित थी, जो 15.9 kWh बैटरी पैक से जुडी थी और इसकी अनुमानित रेंज 150 किमी तक थी। लॉन्च के बाद इलेक्ट्रिक KUV100 भारत की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार होगी।