भारत में महिन्द्रा एक्सयूवी300 इलेक्ट्रिक 2023 में होगी लॉन्च

Mahindra eXUV300 3

भारत में महिन्द्रा एक्सयूवी300 इलेक्ट्रिक को 350V और 380V के साथ दो पावरट्रेन और दो बैटरी पैक के साथ साल 2023 में लॉन्च किए जाने की संभावना है

देशी कार निर्माता कंपनी महिन्द्रा ने भारतीय बाजार के लिए कई नए उत्पादों को लॉन्च करने की योजना बनाई है। इसी के तहत हाल ही में कंपनी ने देश में एक्सयूवी700 को लॉन्च किया है, जो कि खरीददारों के लिए पांच और सात के साथ दो सीटिंग कॉन्फिग्रेशन में उपलब्ध है। कंपनी की अगली सबसे बड़ी पेशकश महिन्द्रा स्क़ॉर्पियो की नई जेनरेशन है, जिसे अगले साल की शुरूआत में लॉन्च किया जाएगा।

इसके अलावा कंपनी की आगामी लाइनअप में 9-सीटर बोलरो नियो प्लस, मराजो एएमटी, केयूवी100 इलेक्ट्रिक और एक्सयूवी300 इलेक्ट्रिक भी शामिल है, जिसे भविष्य में भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा। अब कंपनी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी eXUV300 के लॉन्च टाइमलाइन की घोषणा कर दी है और इसे भारतीय बाजार में साल 2023 में लॉन्च किया जाएगा।

दरअसल हाल ही में महिन्द्रा ग्रुप के ऑटो और फार्म सेक्टर के कार्यकारी निदेशक राजेश जेजुरिकर ने एक मीडिया रिपोर्ट के हवाले से कहा है कि महिन्द्रा एक्सयूवी300 साल 2023 में अपनी लॉन्च के साथ इलेक्ट्रिक ट्रांसफॉर्मेशन से गुजरने वाली पहली एसयूवी होगी। इसके बाद कंपनी नए डिजाइन किए गए इलेक्ट्रिक वाहनों के नए मॉडलों की एक सीरीज की पेशकश करेगी।

Mahindra-eXUV300

आगामी महिन्द्रा इलेक्ट्रिक कारों के बारे में दावा है कि ये सभी नई तकनीक से लैस होंगी। भारत में आगामी एक्सयूवी300 ब्रांड के नए स्केलेबल और मॉड्यूलर आर्किटेक्चर (MESMA) पर डिज़ाइन की जाने वाली पहली प्रोडक्शन मॉडल होगी। कार निर्माता भविष्य में अपने सभी ईवी के लिए इसी प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करेगी।

भारत में एक्सयूवी300 इलेक्ट्रिक को 350V और 380V के पावरट्रेन और दो बैटरी पैक के साथ पेश किए जाने की संभावना है, जिसमें ज्यादा किफायती बैटरी पैक के साथ आने वाले वेरिएंट का मुकाबला टाटा नेक्सन ईवी से होगा, जबकि लॉन्ग रेंज वाली बैटरी के साथ आने वाली एक्सयूवी300 ईवी का मुकाबला हुंडई कोना इलेक्ट्रिक और एमजी जेडएस ईवी से होगा।

Mahindra-eXUV300

खबरों के अनुसार एक्सयूवी300 ईवी का स्टैंडर्ड और लॉन्ग-रेंज वेरिएंट एक बार चार्ज होने पर क्रमशः 200 किमी और 375 किमी की रेंज देने में सक्षम होगा। अटकलों के मुताबिक महिन्द्रा लंबी दूरी वाले एक तीसरे बैटरी पैक के विकल्प को भी पेश कर सकती है, जो कि इस पेशकश को और भी आकर्षक बनाने में मदद करेगी। एक्सयूवी300 के स्टैंडर्ड और इलेक्ट्रिक वर्जन के डिजाइन में भी कुछ अंतर देखने मिलेगा।

महिन्द्रा एक्सयूवी300 ईवी का उत्पादन मॉडल 2020 ऑटो एक्सपो में पेश किए कॉन्सेप्ट की तरह होगा और इसमें नए डिज़ाइन वाले हेडलैम्प, अलॉय व्हील के एक सेट के साथ क्लोज फ्रंट ग्रिल होगा। कार को मिले ब्लू हाइलाइट्स इसे इसके ICE सिबलिंग से अलग करने का कार्य करेंगे। कंपनी ने देश में साल 2025 तक 10 कमर्शियल इलेक्ट्रिक वाहनों को लॉन्च करने की योजना बनाई है।