महिंद्रा एक्सयूवी300 16-इंच के नए अलॉय व्हील्स के साथ हुई अपडेट

Mahindra XUV300

महिंद्रा एक्सयूवी300 को नए अलॉय व्हील्स के अलावा और कोई बदलाव नहीं मिला है और यह मौजूदा 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन द्वारा संचालित है

महिंद्रा ने अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी एक्सयूवी300 को साल 2019 में लॉन्च किया था और इसे बाजार में काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। यह देश में महिंद्रा के लिए लोकप्रिय कार बनकर उभरी है और अब कंपनी ने प्रतिस्पर्धा में बने रहने के लिए इस कार को अपडेट किया है और इसके तहत इसे 16-इंच के नए अलॉय व्हील से लैस किया गया है।

यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है कि एक्सयूवी300 को वर्तमान में W4, W6, W8, और W8 (O) के साथ 4 ट्रिम पेश किया जाता है और इसका W8 और W8(O) वेरिएंट 17-इंच के अलॉय व्हील्स पर सवारी करता था, लेकिन अब इसकी जगह नए डिज़ाइन वाले 16-इंच के यूनिट ने ले लिया है। इसके साथ ही W8 वेरिएंट को सिल्वर कलर फिनिश मिला है, वहीं W8 (O) वेरिएंट में डुअल-टोन डायमंड-कट डिज़ाइन है।

इतना ही नहीं एक्सयूवी300 के W8 और W8(O) वेरिएंट को भी संशोधित टायर प्रोफाइल प्राप्त हुआ, जिसके तहत मौजूदा 215/55 R17 यूनिट को 205/65 R16 यूनिट के साथ बदल दिया गया है। टायर के यही आकार W6 और W4 वेरिएंट पर भी उपलब्ध है। हालाँकि इसके अलावा कार में अन्य कोई बदलाव नहीं किया गया है।Mahindra XUV300इस तरह महिंद्रा एक्सयूवी300 को सभी सुविधाओं के साथ जारी रखा गया है और इसे इलेक्ट्रिक सनरूफ, क्रूज़ कंट्रोल, एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रेन-सेंसिंग वाइपर, ऑटो एसी और कनेक्टेड कार तकनीक मिलते हैं, वहीं 7 एयरबैग, कॉर्नर ब्रेकिंग कंट्रोल और फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर सेफ्टी फीचर्स का हिस्सा हैं।

वर्तमान में एक्सयूवी300 को 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल के साथ दो इंजन विकल्पों में पेश किया जाता है, जिसमें पहला 109 बीएचपी की पावर और 200 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है, वहीं दूसरा इंजन 115 बीएचपी की पावर और 300 एनएम का टॉर्क विकसित करता है। दोनों इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

महिंद्रा एक्सयूवी300 की कीमत की बात करें तो यह 7.95 लाख रुपये से लेकर 13.46 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। इसका मुकाबला मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा, टोयोटा अर्बन क्रूजर, किआ सोनेट, हुंडई वेन्यू और टाटा नेक्सन जैसी कारों से है। कंपनी इस एसयूवी के इलेक्ट्रिक वर्जन को भी लॉन्च करने की योजना बना रही है, जबकि अगले साल इसके फेसलिफ्ट वर्जन को लॉन्च किया जाएगा।