महिंद्रा XUV300 ने मई 2020 की बिक्री में Brezza, Venue, Ecosport और Nexon को छोड़ा पीछे

Mahindra Xuv 300-4

महिंद्रा (Mahindra) ने मई 2020 में महिन्द्रा एक्सयूवी300 (Mahindra XUV300) की 1,257 यूनिट बेची। भारत में हुंडई वेन्यू के अलावा केवल यही सब-4 मीटर एसयूवी बनी, जिसने बिक्री में 1000 यूनिट का आंकड़ा पार किया

भारत में सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सबसे लोकप्रिय सेगमेंट बनकर उभरा है और 5 सबसे बड़े कार निर्माता अपनी कारों के साथ इस सेगमेंट का नेतृत्व कर रहे हैं। अब तक इस सेगमेंट में मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा और हुंडई वेन्यू का वर्चस्व रहा है, लेकिन मई 2020 की बिक्री रिपोर्ट सभी के लिए आश्चर्य करने देने वाली रही, क्योंकि इस महीने में सबसे ज्यादा बिकने वाली सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी में कोई जापानी या कोरियाई एसयूवी निर्माता नहीं, बल्कि घरेलू निर्माता की महिंद्रा एक्सयूवी 300 रही।

मई 2020 में महिंद्रा (Mahindra) ने महिन्द्रा एक्सयूवी300 (XUV300) की 1,257 यूनिट की बिक्री की। इस तरह महिन्द्रा एक्सयूवी300 के बाद हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue) ऐसी कॉम्पैक्ट सब-4 मीटर एसयूवी रही, जिसने 1,000 यूनिट की बिक्री को पार किया। मई 2020 में हुंडई वेन्यू की 1,242 यूनिट बिकी, जो कि एक्सयूवी 300 के बाद दूसरे स्थान पर रही।

हालांकि वेन्यू की बिक्री में 82 प्रतिशत की गिरावट देखी गई, क्योंकि पिछले साल मई में इसकी 7,049 यूनिट बिकी थी। इसी तरह XUV300 की बिक्री में भी 3,856 यूनिट्स की गिरावट देखी गई, जो कि 75 प्रतिशत की गिरावट रही, क्योंकि पिछले साल कंपनी ने इसी महीने में इस एसयूवी की 5,113 यूनिट्स बेचने में कामयाब रही थी। बतातें चलें कि महिंद्रा XUV300 सब-4 मीटर एसयूवी की सबसे महंगी कारों में से एक है और इसलिए बिक्री के मामले में हमेशा पीछे रही, जबकि यह भारत की सबसे सुरक्षित 10 कारों (ग्लोबल एनसीएपी द्वारा रेटेड) में पहले नम्बर पर है, जिसे क्रमशः 5 और 4 स्टार मिले हैं।

Mahindra Xuv 300-2

हम मई 2020 में बेची गई अन्य कॉम्पैक्ट एसयूवी की बात करें तो टाटा नेक्सन (Tata Nexon ) को 623 यूनिट की बिक्री के साथ तीसरा स्थान मिला और इसकी बिक्री में 86 प्रतिशत की गिरावट हुई। पिछले साल टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने इसी महीने में नेक्सन की 4,506 यूनिट बेची थी। चौथा स्थान प्राप्त करने वाली मारूति सुजुकी विटारा ब्रेजा (Maruti Suzuki Vitara Brezza) की 93 प्रतिशत गिरावट के साथ 572 यूनिट बिकी, जो पिछले साल 8,781 यूनिट थी।

लिस्ट में फोर्ड ईकोस्पोर्ट (Ford EcoSport) को 91 फीसदी की गिरावट के साथ पांचवां स्थान मिला और इसकी मई 2020 में 331 यूनिट बिकी। पिछले साल ये आकड़ा 3,604 यूनिट था। इसी तरह 93 फीसदी की गिरावट के साथ होंडा डब्ल्यू-आरवी (Honda W-RV) की 114 यूनिट बिकी और छठवें स्थान पर रही। होंडा ने पिछले साल इस एसयूवी की 1,520 यूनिट बेची थी। इसके अलावा मई में महिन्द्रा टीयूवी300 (Mahindra TUV 300) की एक भी यूनिट नहीं बिकी जो पिछले साल 1,393 यूनिट थी।

Mahindra Xuv 300-3

बता दें कि महिन्द्रा (Mahindra) वर्तमान में XUV300 को 1.2 लीटर के चार-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ बेचती है। यह यूनिट 110 PS और 200 Nm का पावर आउटपुट देती है, जबकि 1.5-लीटर ऑयल बर्नर 116.6 PS और 300 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है। दोनों पावरट्रेन 6-स्पीड एमटी द्वारा कंट्रोल किए जाते हैं, जबकि डीजल इंजन को ऑप्शनल 6-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स के साथ दिया गया है। महिंद्रा XUV300 की शुरुआती कीमत 8.3 लाख रुपये है, जो 12.69 लाख रुपये (दोनों कीमतें, एक्स-शोरूम) तक जाती है।

भारतीय कॉम्पैक्ट सब-4 मीटर एसयूवी के अन्य अपडेट की बात करें तो इस वक्त कम से कम तीन अन्य निर्माताओं ने भारतीय बाजार में अपनी सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी लॉन्च करने करने की पुष्टि की है, जिसमें किआ मोटर्स (Kia Motors), निसान (Nissan) और रेनो (Renault) शामिल हैं। आने वाले दिनों में इन कंपनियों की भी एसयूवी भारत की सड़कों पर होंगी।