Mahindra XEV 9e और BE 6 ने आते ही बिखेरा जलवा, पहले दिन मिली 30,179 बुकिंग

Mahindra BE 6E

Mahindra XEV 9e और BE 6 के टॉप-स्पेक पैक Three वेरिएंट की डिलीवरी भारत में मार्च 2025 के मध्य तक शुरू हो जाएगी

Mahindra ने आज भारतीय बाजार में XEV 9e और BE 6 के लिए बुकिंग शुरू की थी और पहले दिन ही इन दोनों इलेक्ट्रिक एसयूवी के लिए 30,179 बुकिंग मिली हैं। कंपनी ने 8,472 करोड़ रुपये की बुकिंग वैल्यू (एक्स-शोरूम कीमत पर) हासिल की है। पिछले साल भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री लगभग 1 लाख यूनिट थी, इस तरह यह बुकिंग का आंकड़ा काफी खास है।

इन दोनों इलेक्ट्रिक एसयूवी की लोकप्रियता काफी हद तक बराबर है, क्योंकि XEV 9e को 56 फीसदी और BE 6 को 44 फीसदी बुकिंग मिली हैं। XEV 9e को पहले दिन 16,900 से अधिक बुकिंग मिली हैं, जबकि BE 6 को 13,279 ऑर्डर मिले हैं। विशेष रूप से, 73 फीसदी ग्राहकों ने टॉप-एंड Pack Three वेरिएंट को चुना है, जो 79 kWh बैटरी पैक के साथ आता है।

दोनों मॉडलों के Pack One वेरिएंट के लिए, डिलीवरी अगस्त 2025 में शुरू होने वाली है। पैक Two वेरिएंट के मामले में, डिलीवरी जुलाई 2025 से शुरू होगी। दोनों मॉडलों के Pack Three सेलेक्ट वेरिएंट जून 2025 से डिलीवरी के लिए उपलब्ध होंगे। वहीं BE 6 और XEV 9e के टॉप-स्पेक वेरिएंट की डिलीवरी मार्च 2025 के मध्य में शुरू होगी।

Mahindra BE 6E-5

टॉप वेरिएंट 79-kWh बैटरी पैक से लैस हैं, जबकि दोनों मॉडलों के अन्य सभी वेरिएंट में 59-kWh बैटरी पैक है। 59 kWh वेरिएंट के मामले में, रियर-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर 231 एचपी की पावर और 380 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है। वहीं 79 kWh बैटरी पैक 286 एचपी की पावर और 380 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है। ग्राहकों को महिंद्रा से नियमित अपडेट के माध्यम से अगले तीन हफ्तों के भीतर डिलीवरी के बारे में जानकारी मिलेगी।

रेंज की बात करें तो महिंद्रा BE 6 का 59 kWh बैटरी पैक 556 किमी की रेंज देता है, वहीं 79 kWh बैटरी पैक में 682 किमी की रेंज मिलती है। वहीं महिंद्रा XEV 9e की रेंज 542 किमी (59 kWh) और 656 किमी (79 kWh) है। महिंद्रा ने दावा किया है कि BE 6 और XEV 9e 500+ किमी की वास्तविक रेंज देंगी।

Mahindra XEV 9e-4

महिंद्रा XEV 9e लाइनअप 59 kWh बैटरी से लैस पैक One वेरिएंट की कीमत 21.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। समान बैटरी सेटअप वाले पैक Two वेरिएंट की कीमत 24.90 लाख रुपये है। वहीं पैक Three सेलेक्ट वेरिएंट की कीमत 27.90 लाख रुपये और टॉप-एंड मॉडल की कीमत 30.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। दूसरी ओर, BE 6 की कीमत 18.90 लाख रुपये से लेकर 26.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।