महिंद्रा ने किया 5 इलेक्ट्रिक एसयूवी के कॉन्सेप्ट का अनावरण, नए INGLO EV प्लेटफॉर्म की भी हुई घोषणा

Mahindra Unveils 5 Electric SUVs

महिंद्रा साल 2027 तक EVs – BE और XUV नाम के दो ब्रांडों के तहत पांच नई इलेक्ट्रिक कारों को पेश करेगी, जिसकी शुरूआत दिसंबर 2024 में XUV.e8 से होगी

महिंद्रा ने भविष्य में इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर बन रही संभावनाओं के बीच अपनी कमर कस ली है और आज भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक नए INGLO EV प्लेटफॉर्म का अनावरण किया है। इस शब्द में दो शब्दों का संयोजन है, जहां IN का अर्थ इंडियन और GLO का मतलब ग्लोबल है। यानी यह प्लेटफार्म इंडिया के साथ साथ ग्लोबल बाजार की जरूरतों को भी पूरा करेगी।

इसके साथ ही कंपनी ने पांच नई इलेक्ट्रिक एसयूवी के कॉन्सेप्ट अनावरण भी किया है। महिंद्रा की ये सभी इलेक्ट्रिक एएसयूवी INGLO प्लेटफॉर्म पर आधारित हैं। इन पांचों एसयूवी को कंपनी ने दो नए ब्रांडों में विभाजित किया गया है, जिन्हें EVs – BE और XUV का नाम दिया गया है। ये दोनों ही रेंज महिंद्रा के भविष्य के इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए आधार के रूप में कार्य करेगी।

महिंद्रा एक्सयूवी ब्रांड उत्पादों की मौजूदा सीरीज के इलेक्ट्रिक वर्जन की मेजबानी करेगा, जबकि दूसरी ओर बीई ब्रांड की बिल्कुल नई इलेक्ट्रिक एसयूवी पेशकश होगी। इस तरह अब महिंद्रा द्वारा अनावरण की गई पांच एसयूवी BE.05, BE.07, और BE.09 मूलरूप से BE ब्रांड के अंतर्गत आएंगी, जबकि XUV.e8 और XUV.e9 को XUV ब्रांड के तहत पेश किया जाएगा।जहां तक इन कॉन्सेप्ट उत्पादन वर्जन के लॉन्च की बात है, तो इसे लेकर महिंद्रा ने कहा है कि XUV.e8 को दिसंबर 2024 में लॉन्च किया जाएगा, जबकि XUV.e9 को अप्रैल 2025 में लॉन्च किया जाएगा। इसी प्रकार BE.05 को अक्टूबर 2025 में लॉन्च किया जाएगा, जबकि BE07 को अक्टूबर 2026 में पेश करेगी। हालाँकि अभी तक बीई.09 की लॉन्च की तारीख पर फैसला होना बाकी है।

इन एसयूवी कान्सेप्ट में महिंद्रा की नई हार्टकोर डिजाइन फिलॉसफी देखी जाएगी, जो कि ब्रांड के अनुसार बड़ी उपस्थिति, इंटरनल शक्ति और एटिड्यूड का मिश्रण है। INGLO प्लेटफॉर्म आगे चलकर सभी महिंद्रा ईवी को रेखांकित करेगी और इंटेलीजेंट और इमर्सिव इनोवेशन को पैक करेगा, जो महिंद्रा ईवी आर्किटेक्चर की रीढ़ के रूप में काम करेगा।कंपनी का कहना है कि INGLO प्लेटफॉर्म एक मजबूत प्लेटफॉर्म है, जिसे इस पर आधारित कारों के प्रोडक्शन वर्जन लॉन्च होने के बाद पूर्ण 5-स्टार ग्लोबल एनसीएपी सुरक्षा रेटिंग हासिल करने के उद्देश्य से डिजाइन किया गया है। INGLO पर आधारित इलेक्ट्रिक कारों में हेड-अप डिस्प्ले, एज-टू-एज स्क्रीन, 5G नेटवर्क क्षमता और ओवर-द-एयर (OTA) अपडेट जैसी सुविधा भी होगी।

इस अवसर पर महिंद्रा ग्रुप के प्रबंध निदेशक और सीईओ अनीश शाह ने कहा है कि हमें अपने बॉर्न इलेक्ट्रिक विजन को प्रदर्शित करते हुए गर्व और खुशी हो रही है। यह कंपनी की एक रणनीतिक दिशा है, जो हमारे नए अवतार के मूल दर्शन के अनुरूप है। यह एक ऐसा कदम होगा, जिसे दुनिया में सर्वश्रेष्ठ में गिना जाएगा और साथ ही बढ़ते प्रदूषण के खिलाफ एक नया कदम होगा।

महिंद्रा अपनी इन आगामी इलेक्ट्रिक कारों के साथ खरीददारों को फ्यूचर-रेडी टेक्नोलॉजी, हेड-टर्निंग डिज़ाइन, वर्ल्ड क्लास प्रोडक्ट्स और ग्लोबल पार्टनरशिप के फ़ायदे भी उपलब्ध कराएगी और साल 2027 तक यह भी उम्मीद कर रही है कि महिंद्रा द्वारा बेची जाने वाली एसयूवी का एक चौथाई हिस्सा इलेक्ट्रिक वाहनों का होगा।