कुछ ऐसी दिखेगी आगामी 2020 Mahindra TUV300 फेसलिफ्ट

2020 mahindra tuv 300 plus

2020 महिंद्रा TUV300 को आने वाले महीनों में कॉस्मेटिक अपडेट और बीएस 6 पावरट्रेन के साथ लॉन्च किए जाने की उम्मीद है

महिंद्रा एंड महिंद्रा(Mahindra & Mahindra) ने सितंबर 2015 में TUV300 को घरेलू बाजार में पेश किया था। यह होमग्रॉन यूवी स्पेसलिस्ट के लिए एक अच्छे विक्रेता के रूप में तो सामने आयी लेकिन लेकिन यह सब-फोर-मीटर एसयूवी सेगमेंट  में अपने कुछ प्रतियोगियों की समान सफलता को दोहरा नहीं सकी। बड़ी TUV300 प्लस को 2018 में शामिल किया गया, आधुनिक आधार के साथ महिंद्रा XUV300 को फरवरी 2019 में लाने की तैयारी महिंद्रा ने पहले ही कर ली थी।

TUV300 के अपडेटेड वर्जन को इस साल के अंत तक लॉन्च किए जाने की उम्मीद है और इसे पहले ही कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। एक विशेष रिपोर्ट में, हम एक नये लुक की टीयूवी 300 की पेटेंट छवि को देख सकते हैं। पेटेंट इमेज में गाड़ी के नोटेबल डिजाइन और फ्रंट के लुक को देखा जा सकता है।

हालांकि बेहतरीन स्टाइल बिट्स और गाड़ी की रूप रेखा मौजूदा मॉडल के समान हैं, लेकिन एक्सटिरियर में जो बदलाव किया गया है वो लाइनअप में एक नयापन सा लेकर आता है। गाड़ी में एक नया फ्रंट ग्रिल और बीच में महिंद्रा बैज शामिल है, जिसके दोनों तरफ तीन झुके हुये हुए वर्टिकल स्लैट लगे हुए हैं। रिवाइजड बम्पर में एयर पास होने के लिए हनीकोम्ब असेम्बली दी गई है और फॉग लैंप को शामिल किया गया है।

2020 mahindra tuv 300 plusइस गाड़ी में पीछे की ओर रिडिज़ाइन किए गए एलईडी टेल लैंप, अपडेटेड बम्पर और अन्य मामूली बदलाव मिलने की उम्मीद की जा सकती है। केबिन को ज्यादा अपडेट करने के साथ ही प्रीमियम मेटेरियल का प्रयोग किये जाने की उम्मीद की जा सकती है।  टॉप-एंड वेरिएंट को फीचर्स में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ एप्पल कार प्ले और एंड्रायड ऑटो कनेक्टिविटी, मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील्स के साथ माउंटेड कंट्रोल्स आदि मिल सकते हैं।

पावरट्रेन की बात करें तो, बीएस 6-स्पेक महिंद्रा TUV 300 1.5-लीटर तीन-सिलेंडर इंजन द्वारा संचालित था, जो कि 3,750 Rpm पर 100 bhp की पावर और 1600 rpm से 2800 rpm के बीच 240 Nm का पीक टार्क जनरेट करता था। यह स्टेन्डर्ड के रूप में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 5 स्पीड AMT ट्रांसमिशन के साथ आता था।

यह अभी तक पता नहीं चल पाया है कि 1.5-लीटर mHawk डीजल मोटर को बरकरार रखा जाएगा या नहीं और TUV300 के नए पेट्रोल इंजन के बने रहने की कितनी संभावना है। उम्मीद है कि कीमतों में थोड़ा इजाफा होगा और नई कीमत लगभग 8.60 लाख रूपये से लेकर 10.60 लाख रूपये (एक्स-शोरूम) के बीच होगी। TUV300 Plus को अगले साल के शुरुआती चरणों में समान कॉस्मेटिक अपडेट के साथ लाया जायेगा।