महिंद्रा अगले साल टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक के मुकाबले लॉन्च करेगी XUV400 इलेक्ट्रिक

Mahindra XUV 300 Electric

भारत में महिंद्रा एक्सयूवी400 को अगले साल की शुरुआत में दो बैटरी कॉन्फ़िगरेशन में पेश किया जा सकता है

महिंद्रा भारत में कई नए वाहनों को लॉन्च करने की योजना पर कार्य कर रही है, जिसमें इलेक्ट्रिक वाहन भी शामिल हैं। कंपनी ने हाल ही में बोर्न इलेक्ट्रिक वाहनों के टीजर को भी जारी किया है और आने वाले महीनों में कॉन्सेप्ट वर्जन को प्रदर्शित किया जाएगा। इसके बाद इन पर आधारित वाहनों के प्रोडक्शन वर्जन को भविष्य में भारत में पेश किया जाएगा।

खबरों की मानें तो कंपनी इस साल के अंत तक केयूवी100 के इलेक्ट्रिक वर्जन को देश में पेश करेगी, जिसे युवाओं को ध्यान में रखते हुए पेश किया जाएगा और इसकी कीमत 10 लाख (एक्स-शोरूम) रूपए के लगभग होगी। रिपोर्ट की मानें तो इस कार में एक बार पूरी तरह से चार्ज होने पर 250 किमी की ड्राइविंग रेंज होगी।

वर्तमान में केयूवी100 इलेक्ट्रिक अपने टेस्टिंग और विकास के अंतिम चरणों में है। इसके बाद महिंद्रा एक्सयूवी300 ईवी को भी 2023 की शुरुआत में लॉन्च किए जाने की खबरें हैं। इस कार को भी देश में कई मौकों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इसके पहले कंपनी ने केयूवी ईवी, एक्सयूवी300 ईवी और फनस्टर कॉन्सेप्ट को 2020 ऑटो एक्सपो में पेश किय़ा था।Mahindra XUV 300 electricखबरों की मानें तो ईएक्सयूवी300 के उत्पादन वर्जन को एक्सयूवी400 का नाम दिया जा सकता है और इसमें IC-इंजन वाली XUV300 के साथ कई समानताएँ होंगी। तस्वीरों की मानें तो महिंद्रा एक्सयूवी400 में एक चार्जिंग सॉकेट होगा जो सामने बाईं ओर स्थित होगा। इसके कॉन्सेप्ट वर्जन को दो बैटरी पैक के साथ पेश किया गया था।

एक्सयूवी300 ईवी का पहला बैटरी पैक संभवतः टाटा नेक्सन ईवी के मुकाबले होगा और इसमें लगभग 400 किमी ड्राइव रेंज हो सकती है। पहले वर्जन का मुकाबला नेक्सन ईवी से होगा, जबकि बाद वाले वर्जन का मुकाबला हुंडई कोना इलेक्ट्रिक और हाल ही में लॉन्च हुई फेसलिफ़्टेड एमजी जेडएस ईवी से होगा।

वास्तव में महिंद्रा भारत में साल 2027 तक आठ नए इलेक्ट्रिक वाहनों को लॉन्च करने की योजना बना रही है और 2025 से शुरू होने वाली इलेक्ट्रिक आर्किटेक्चर चार नई इलेक्ट्रिक एसयूवी को रेखांकित करेगी और उन्हें विकसित किया जाएगा। आने वाले दिनों में इनके बारे में और भी ज्यादा जानकारी आने की उम्मीद है।