महिंद्रा भारत में 2026 तक लॉन्च करेगी 9 कारें – 5 डोर थार, स्कॉर्पियो, बोलेरो, एक्सयूवी900

upcoming-mahindra-cars

महिंद्रा 2026 तक नौ नए प्रोडक्ट लॉन्च करेगी, जिसमें इलेक्ट्रिक वाहन भी शामिल हैं

हाल ही में महिंद्रा ने अपनी वार्षिक मीटिंग के दौरान साल 2026 तक भारत में अपने 9 नए प्रोडक्ट को लॉन्च करने की योजना का खुलासा किया है। महिंद्रा की आगामी 9 कारों की सूची में नई जेनरेशन स्कॉर्पियो, 5-डोर थार, नई बोलेरो, एक्सयूवी700, नई एक्सयूवी300 और दो नए उत्पाद (कोडनेम W620 और V201) शामिल हैं। कंपनी के बॉर्न ईवी प्लेटफॉर्म पर आधारित दो नई इलेक्ट्रिक कारों की भी योजना बनाई गई है, जिन्हें 2025-26 में लॉन्च किया जाएगा।

महिंद्रा की आने वाली पहली नई कार एक्सयूवी700 होगी, जिसके अक्टूबर तक लॉन्च होने की उम्मीद है। यह कार भारत में वर्तमान में बिक्री के लिए उपलब्ध एक्सयूवी500 की जगह लेगी। भारत में लॉन्च होने के बाद इसका मुकाबला टाटा सफारी, एमजी हेक्टर प्लस और आगामी हुंडई अलकेजर जैसी कारों से होगा।

एक्सयूवी700 को कई सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स से लैस किया जाएगा, जिसमें लेवल 2 ऑटोनॉमस ड्राइविंग असिस्ट सिस्टम (ADAS) होगा। इसमें अडाप्टिव क्रूज कंट्रोल और लेन-कीप असिस्ट जैसे कार्यों की क्षमता होगी, इसके अलावा कार को ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ड्राइव मोड, पैनोरेमिक सनरूफ, हिल होल्ड और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक मिलने की उम्मीद है।

mahindra-new-launch-plan-1

भारत में आगामी एक्सयूवी700 को 6-सीट और 7-सीट वेरिएंट में पेश किए जाने की उम्मीद है, जबकि इसके बाद नई जेनरेशन स्कॉर्पियो को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी नई स्कॉर्पियो को साल 2022 में भारतीय बाजार में उतार सकती है। हालांकि स्कॉर्पियो के इसी साल लॉन्च होने की उम्मीद थी, लेकिन मौजूदा हेल्थ क्राइसिस और सेमीकंडक्टर चिप्स की वैश्विक कमी के कारण इसमें देरी हुई है। नई स्कॉर्पियो में थार मे इस्तेमाल किया गया 2.2 लीटर डीजल इंजन और 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन अलग पावर आउटपुट के साथ मिलेगा, जबकि ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक यूनिट शामिल होंगे। स्कॉर्पियो का टॉप ट्रिम 4×4 के साथ आने की उम्मीद है।

इसी तरह 5-डोर थार को देश में 2023 से लेकर 2026 की अवधि के दौरान लॉन्च किया जाएगा। इस कार के लिए मौजूदा 3-डोर थार के समान प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया जाएगा, लेकिन इंटीरियर में ज्यादा स्पेस सुनिश्चित करने के लिए लंबा डाइमेंशन होगा। एक्सयूवी700 के आने के बाद एक्सयूवी500 को अस्थायी रूप से बंद कर दिया जाएगा और यह एक मिड-साइज़ पाँच-सीटर एसयूवी के रूप में 2024 के आसपास वापसी करेगी जो हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, टाटा सफारी, हेक्टर और निसान किक्स को टक्कर देगी। यह सैंगयोंग टिवोली के X100 प्लेटफॉर्म के री-इंजीनियर्ड वर्जन पर आधारित होगी।

बॉर्न EV1 और EV2 को 2025-26me लॉन्च किया जाएगा और वे एक समर्पित EV आर्किटेक्चर के आधार पर घरेलू निर्माता से नए इलेक्ट्रिक वाहनों की एक श्रृंखला को आगे बढ़ा सकते हैं। इसके अलावा एक्सयूवी900 एक नया एसयूवी कूप सेगमेंट बना सकती है क्योंकि आगामी एसयूवी की कीमत 10-20 लाख रूपए के बीच में होगी।