महिंद्रा भारत में 2027 तक 8 नए इलेक्ट्रिक वाहन करेगी लॉन्च

Mahindra XUV 300 Electric

महिंद्रा देश में बढ़ते इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट को ध्यान में रखते हुए साल 2027 तक कुल 8 नए इलेक्ट्रिक वाहनों को लॉन्च करने की योजना बना रही है

घरेलू बाजार में तेजी से बढ़ते इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में टाटा मोटर्स और महिंद्रा एक बड़ा प्रभाव डालने के लिए मजबूत इरादे दिखा रहे हैं। महिंद्रा अपने मुख्य एसयूवी मॉडल जैसे बोलेरो, स्कॉर्पियो और एक्सयूवी रेंज पर ध्यान केंद्रित करना जारी रखेगी, लेकिन साथ ही साथ सामने आई खबरों की मानें तो यह घरेलू कंपनी संभवतः शून्य-उत्सर्जन वाहनों के लिए समर्पित एक नई कंपनी स्थापित करेगी।

महिंद्रा एंड महिंद्रा अगले पाँच सालों में आईसीई क्षेत्र में कई नए मॉडल लॉन्च करने की योजना बना रही है। इसके अलावा चेन्नई स्थित निर्माता भी 2027 तक आठ इलेक्ट्रिक वाहनों को पेश करने पर विचार कर रही है और दिलचस्प बात यह है कि इनमें से चार मॉडल पेट्रोल और डीजल इंजन द्वारा संचालित ब्रांड के मौजूदा पोर्टफोलियो में से प्राप्त होंगे।

दरअसल महिंद्रा एंड महिंद्रा के ऑटो और फार्म इक्विपमेंट सेक्टर के कार्यकारी निदेशक राजेश जेजुरिकर ने इस बात की पुष्टि की है, जिसमें उन्होंने कहा है कि महिंद्रा बॉर्न इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म पर आधारित चार नए स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन पेश करेगी और इसे विशेष रूप से इलेक्ट्रिक वाहन के लिए विकसित किया गया है।mahindra-funster-ev-auto-expo-2020राजेश ने आगे विस्तार दिया कि कंपनी अपने कुल बिक्री का कम से कम 20 प्रतिशत इको-फ्रेंडली मॉडल से लाने की तैयारी कर रही है। उन्होंने कहा कि अगर आने वाले सालों में पूरे भारत में चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ता है तो उनका ब्रांड उच्च पायदान पर होगा। कुल आठ नए उत्पादों के साथ महिंद्रा जहाँ तक ​​इलेक्ट्रिक एसयूवी की बिक्री का संबंध है, तो इसमें कोई संदेह नहीं है कि इसका मुकाबला टाटा मोटर्स से होगा।

विभिन्न क्षेत्रों में महिंद्रा 13,500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी, जिसमें तीन साल की अवधि में नए ईवी वर्टिकल को नकदी के एक बड़े हिस्से का सामना करना पड़ेगा। इसके अलावा, कंपनी को आईसी-इंजन वाले मॉडल की तुलना में ईवी में ज्यादा निवेश करने की उम्मीद है। महिंद्रा 3,000 करोड़ रुपये के अलावा निजी इक्विटी फर्मों से नए निवेश प्राप्त करने के लिए भी तैयार है।Mahindra Ekuv100यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है कि महिंद्रा पहले ही इलेक्ट्रिक एक्सयूवी300 और केयूवी100 इलेक्ट्रिक के नियर-प्रोडक्शन एडिशन को प्रदर्शित कर चुकी है और वे भी कंपनी के लॉन्च योजनाओं का हिस्सा हैं। इसके बाद महिंद्रा 2022 में नई जेनरेशन  स्कॉर्पियो को पेश करेगी, जबकि हाल ही में देश में एक्सयूवी700 को भी लॉन्च किया है, जिसे अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। कंपनी एक्सयूवी700 के भी इलेक्ट्रिक वर्जन को लॉन्च कर सकती है।