महिंद्रा 2022-23 में लॉन्च करेगी 6 कारें – स्कॉर्पियो-एन से लेकर XUV300 फेसलिफ्ट तक

Mahindra 5 Door Thar Rendering
Pic Source : SRK

महिंद्रा के पास पाइपलाइन में बहुत सारे मॉडल हैं और हमने यहाँ उन 6 कारों को सूचीबद्ध किया गया है, जिन्हें कंपनी द्वारा भारतीय बाजार में अगले एक से दो सालों में लॉन्च किया जाएगा

महिंद्रा मौजूदा दौर में अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को लेकर काफी आक्रामक है और कंपनी देश में कई नई कारों को लॉन्च करने की योजना बना रही है। दरअसल कंपनी को देश में थार और एक्सयूवी700 जैसी नई कारों से काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। इसलिए यह भारतीय ब्रांड कई और भी नए मॉडल को लाने की योजना बना रही है। यहाँ उन 6 कारों को सूचीबद्ध किया गया है, जिन्हें महिंद्रा द्वारा भारतीय बाजार में अगले एक से दो सालों में लॉन्च किया जाएगा।

1. 2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन

महिंद्रा लंबे समय से प्रतीक्षित नई स्कॉर्पियो-एन को 27 जून को लॉन्च करेगी। नए मॉडल को मौजूदा एसयूवी के साथ बेचा जाएगा, जिसे स्कॉर्पियो क्लासिक कहा जाएगा। इसमें नया डिजाइन, बड़ा आकार, फीचर-लोडेड केबिन और ज्यादा शक्तिशाली इंजन विकल्प होंगे। इसे मौजूदा स्कॉर्पियो में साइड फेसिंग बेंच-टाइप सीटों के बजाय फ्रंट-फेसिंग थर्ड-रो सीट मिलेगी और 6 और 7 सीटों वाले लेआउट में पेश किया जाएगा। यह कार 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल (170 पीएस) और 2.2L mHawk डीजल (130 पीएस और 160 पीएस) इंजन द्वारा संचालित होगी, जबकि ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक शामिल होगा।

Mahindra Scorpio-N

2. महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस

महिंद्रा इस साल नई बोलेरो नियो प्लस को भी लॉन्च करेगी। नया मॉडल मूल रूप से बोलेरो नियो का तीन-पंक्ति वाला एडिशन है और यह अपने 2.2-लीटर mHawk डीजल इंजन को थार एसयूवी के साथ साझा कर सकती है। इसे मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स मिलेंगे। यह एसयूवी P4 और P10 ट्रिम्स के साथ 7 व 9 सीटिंग लेआउट में उपलब्ध होगी। इसे एक एम्बुलेंस वर्जन भी मिल सकता है। इसकी लंबाई 4,400 मिमी, चौड़ाई 1,795 मिमी और ऊंचाई 1,812 मिमी होगी, जबकि इसका व्हीलबेस 2,680 मिमी होगा।

3. महिंद्रा एक्सयूवी300 फेसलिफ्ट

महिंद्रा इस वित्त वर्ष के अंत से पहले देश में एक्सयूवी300 फेसलिफ्ट को भी लॉन्च करेगी और इसे बेहतर स्टाइल और अपमार्केट इंटीरियर मिलेगा। इसके कुछ डिज़ाइन एलिमेंट एक्सयूवी700 से प्रेरित हो सकते हैं। एसयूवी एक अधिक शक्तिशाली वर्जन के साथ आएगी, जिसे महिंद्रा एक्सयूवी300 स्पोर्टज़ कहा जाएगा। इसे 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर डायरेक्ट-इंजेक्शन टर्बो पेट्रोल इंजन (131 बीएचपी और 230 एनएम) मिलेगा, जबकि साथ ही साथ मौजूदा 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल (110 बीएचपी) और 1.5-लीटर डीजल यूनिट जारी रहेगा।

xuv300 facelift rendering

4. महिंद्रा एक्सयूवी400

महिंद्रा ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि वह 2023 की पहली तिमाही यानी संभवत: जनवरी से मार्च के बीच में एक्सयूवी300 प्लेटफॉर्म पर आधारित एक नई इलेक्ट्रिक एसयूवी को लॉन्च करेगी और इसे एक्सयूवी400 ईवी कहा जा रहा है। इसकी लंबाई लगभग 4.2 मीटर होगी और य़ह महिंद्रा के इलेक्ट्रिक स्केलेबल और मॉड्यूलर आर्किटेक्चर (MESMA) पर आधारित होने वाली ब्रांड का पहला प्रोडक्शन मॉडल होगा।

2023-mahindra-xuv300-facelift-spied-new-electric-2खबरों की मानें तो इसे 350V और 380V पावरट्रेन के साथ-साथ दो बैटरी पैक विकल्प मिलेंगे। छोटी क्षमता वाला बैटरी पैक एक बार चार्ज होने पर लगभग 300-350 किमी की रेंज देगा और यह टाटा नेक्सन ईवी के मुकाबले होगा। वहीं ज्यादा रेंज वाले बड़े बैटरी पैक वाला वर्जन नेक्सन ईवी मैक्स, हुंडई कोना ईवी और एमजी जेडएस ईवी जैसी कारों के मुकाबले होगी।

5. महिंद्रा ईकेयूवी100

महिंद्रा इस साल के अंत से पहले देश में लंबे समय से प्रतीक्षित ईकेयूवी100 को भी लॉन्च करेगी। इस नए मॉडल को e20 के रूप में फिर से लॉन्च किया जा सकता है। नए मॉडल में ज्यादा रेंज और बड़ा बैटरी पैक होगा, जो एक बार चार्ज होने पर 250 किमी की रेंज दे सकता है। महिंद्रा इसकी कीमत 10 लाख रुपये से कम रख सकती है, जो इसे देश में सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार बनाने में मदद करेगा।

mahindra ekuv100-2

6. महिंद्रा थार 5-डोर

महिंद्रा भारतीय बाजार के लिए थार के 5-डोर वर्जन को भी लाने की तैयारी कर रही है और इसे देश में 2023 में लॉन्च किए जाने की संभावना है। यह एसयूवी लंबे व्हीलबेस पर सवारी करेगी, जिससे महिंद्रा को केबिन के अंदर अधिक जगह बनाने में मदद मिलेगी। हालाँकि इसे पावर देने के लिए मौजूदा मॉडल की तरह 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2 लीटर टर्बो डीजल इंजन मिलेगा, लेकिन इसका पावर और टॉर्क रेसियो अलग हो सकता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक शामिल होंगे।