महिंद्रा भारत में लॉन्च करेगी 5 नई कारें – eKUV100 से New Scorpio तक

mahindra scorpio rendering

महिंद्रा ने अक्टूबर में अपनी ऑफरोडर एसयूवी महिंद्रा थार की दूसरी पीढ़ी को लॉन्च किया था, जबकि भविष्य में कम से कम 5 कारें लॉन्च करेगी

महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने 2 अक्टूबर को भारत में अपनी ऑफरोडर एसयूवी महिंद्रा थार (2020 Mahindra Thar) की दूसरी पीढ़ी को लॉन्च किया है, जिसे भारत में काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है और अब तक कंपनी को इस एसयूवी के लिए 20 हजार से भी ज्यादा की बुकिंग प्राप्त हो चुकी है। कंपनी अगले साल अपनी कुछ और नई कारों को लॉन्च करने के लिए कमर कस रही है।

दरअसल महिंद्रा ने इस साल फरवरी में आयोजित हुए अपनी कई आगामी कारों को शोकेश किया था और इसके साथ अपने लॉन्च योजनाओं की जानकारी दी थी, जिसमें नई कार, मौजूदा कारों के नए जेनरेशन से लेकर इलेक्ट्रिक कारें तक शामिल हैं। हम इस लेख में आपको महिंद्रा की आगामी 5 कारों के बारे में बताने जा रहे हैः

1. महिंद्रा इकेयूवी100 (Mahindra eKUV100)

महिंद्रा की भी बहुत जल्द भारत में नए ईवी को पेश करने की योजना है। इलेक्ट्रिक KUV100 को 2020 ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किया गया था, और इसकी अगले साल की दूसरी छमाही में आने की उम्मीद है। यह 15.9 kWh की बैटरी से संचालित होगी, जिसे 40 kW (54 PS) की मोटर से जोड़ा जाएगा। वाहन 147 किमी की ड्राइविंग रेंज की पेशकश करेगा, और साथ ही फास्ट चार्जिंग का समर्थन करेगा। लॉन्च होने पर, यह हमारे बाजार में सबसे सस्ती ईवी हो सकती है, जिसकी अनुमानित कीमत 8.5 लाख रुपए से शुरू हो सकती है।

2. महिंद्रा एक्सयूवी300 ईवी (Mahindra XUV300 EV)

देश की सबसे सुरक्षित कार महिन्द्रा एक्सयूवी300 (Mahindra XUV300 EV) के इलेक्ट्रिक वर्जन को लेकर अभी महिंद्रा ने कोई अधिकारिक पूष्टि नहीं की है, लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी इसे अगले साल के मध्य तक भारत में लॉन्च कर देगी। उम्मीद है कि यह एसयूवी सिंगल चार्ज में 350 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम होगी। अटकलों के मुताबिक, कंपनी कम रेंज वाला वैरिएंट भी पेश कर सकती है जो 200-250 किमी की ड्राइविंग रेंज के साथ होगी।

3. महिंद्रा टीयूवी300 फेसलिफ्ट (Mahindra TUV300 Facelift)

महिंद्रा भारत में जल्द ही महिंद्रा टीयूवी300 फेसलिफ्ट को लॉन्च कर सकती है और हाल ही में इसको टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, जिसमें इस एसयूवी के फ्रंट फेसिया में कुछ अपडेट दिखा है। हालांकि कार के ओवरआल सिल्हूट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। पहले यह कार 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन द्वारा संचालित थी जो 100 PS की पावर और 240 NM के टार्क उत्पन करती थी। ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दोनों शामिल थे। अब बीएस6 फार्म में यह रेसियो क्या होगा, यह देखना दिलचस्प होगा।

4. आल न्यू महिंद्रा स्कॉर्पियो (All-New Mahindra Scorpio)

महिंद्रा स्कॉर्पियो को 2002 में पेश किया गया था, और वाहन अभी भी अपनी पहली पीढ़ी में है। नई पीढ़ी के मॉडल के 2021 के मध्य तक आने की उम्मीद है। नई स्कॉर्पियो की बहुत सी तस्वीरें टेस्टिंग के दौरान देखी जा चुकी हैं, जो हमें आने वाली एसयूवी के बारे में संकेत देती हैं। हम उम्मीद करते हैं कि यह दूसरे जेन-महिंद्रा थार (2.0L mStallion टर्बो-पेट्रोल और 2.2L mHawk टर्बो-डीजल) के समान पावरट्रेन विकल्पों की पेशकश करेगा।

5. आल न्यू महिंद्रा एक्सयूवी500 (All-New Mahindra XUV500)

महिंद्रा एक्सयूवी500 (Mahindra XUV500) भी भारत में स्कॉर्पियो की तरह काफी लोकप्रिय कार रही है और इसके नए जेनरेशन को अगले लॉन्च किया जाएगा। इस कार को भारत की सड़कों पर कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। नई एक्सयूवी500 में पेट्रोल इंजन के साथ मैनुअल और AMT ट्रांसमिशन ऑप्शन होने की संभावना है। नई एक्सयूवी के एक्सटेरियर और इंटीरियर में बड़े स्तर पर बदलाव देखे जाएंगे।