महिंद्रा ने भारत में दो ब्रांडों के तहत अगले कुछ सालों में 5 नई इलेक्ट्रिक एसयूवी को लॉन्च करने की योजना बनाई है
महिंद्रा ने पिछले साल दो ईवी ब्रांडों के तहत 5 नए इलेक्ट्रिक वाहनों के कॉन्सेप्ट का खुलासा किया था और इसके माध्यम से कंपनी ने अपने भविष्य के उत्पाद लाइनअप की झलक दिखाई थी। इस देसी एसयूवी एक्सपर्ट का लक्ष्य साल 2027 तक इलेक्ट्रिक वाहनों से अपनी कुल बिक्री का एक-चौथाई हिस्सा हासिल करना है। कंपनी ने साल 2024 से लेकर 2026 के बीच नई इलेक्ट्रिक एसयूवी की एक पूरी सीरीज को डीलरशिप तक पहुंचाने की योजना बनाई है।
हम पहले भी कई बार बता चुके हैं कि Mahindra EV का पहला सब-ब्रांड बॉर्न इलेक्ट्रिक (BE) होगा, जबकि दूसरा XUV रेंज का होगा। यूके में कंपनी के डिजाइनरों द्वारा तैयार इन कॉन्सेप्ट कारों का उत्पादन वर्जन Mahindra Car के नए हार्टकोर डिजाइन दर्शन का पालन करेंगी। इनमें XUV.e8, XUV.e9, BE.05, BE.07 और BE.09 हैं और BE.09 को छोड़कर अन्य सभी मॉडलों की लॉन्च समय सीमा पहले ही सामने आ चुकी है।
इसके साथ ही महिंद्रा का INGLO प्लेटफॉर्म विकास के चरण में है, जिसमें उन्नत बैटरी तकनीक, नए प्लेटफॉर्म डिजाइन, पावरफुल कंप्यूटिंग क्षमताएं और यूजर इंटरफेस है। ये Mahindra Electric Cars एक स्केटबोर्ड आर्किटेक्चर का इस्तेमाल करेगी, जो ब्रांड के नए इनोवेशन का प्रतिनधित्व करेंगी, जो भविष्य के डिजाइन व ब्रांड के तकनीक व Mahindra EV के लिए भी नए बेंचमार्क स्थापित करेंगी।
इन इलेक्ट्रिक कारों की आगामी रेंज रियलिटी हेड-अप डिस्प्ले, फुल-स्क्रीन डिस्प्ले, 5जी कनेक्टिविटी और ड्राइवर्स के लिए बेहतर अनुभव बनाने के लिए वायरलेस रूप से अपडेट प्राप्त करने की क्षमता का दावा करेगी। महिंद्रा XUV.e8 अगले कैलेंडर वर्ष के अंत तक लॉन्च होने वाली पहली गाड़ी होगी और इसमें AWD कॉन्फ़िगरेशन होगा।
इस Mahindra EV की लंबाई 4,740 मिमी, चौड़ाई 1,900 मिमी और ऊंचाई 1,760 मिमी होगी और इसका व्हीलबेस 2,762 मिमी होगा। इसके बाद अप्रैल 2025 तक महिंद्रा XUV.e9 को लाया जाएगा। इस एसयूवी कूपे में पैनोरैमिक स्काई रूफ और एडवांस तकनीक होगी, जबकि यह 4,790 मिमी लंबी, 1,905 मिमी चौड़ी और 1,690 मिमी की कुल ऊंचाई के साथ 2,775 मिमी के व्हीलबेस के साथ आएगी।
वहीं अगली Mahindra Car की बात करें तो इसमें BE.05 को अक्टूबर 2025 में पेश किया जाएगा, जो कि स्पोर्ट्स इलेक्ट्रिक वाहन होगा और इसकी लंबाई 4,370 मिमी, चौड़ाई 1,900 मिमी, ऊंचाई 1,635 मिमी और व्हीलबेस 2,775 मिमी होगा। इसी प्रकार BE.07 को अक्टूबर 2026 तक पेश किया जाएगा और इसमें 2,775 मिमी के व्हीलबेस के साथ 4,565 मिमी की लंबाई, 1,900 मिमी की चौड़ाई और 1,660 मिमी की ऊंचाई होगी।