महिंद्रा 2025-26 तक भारत में लॉन्च करेगी 4 नए इलेक्ट्रिक वाहन

Mahindra teases 3 EV Concepts

महिंद्रा भारत में 2025-26 तक 4 नए इलेक्ट्रिक वाहनों को लॉन्च करेगी और कंपनी का लक्ष्य कुल बिक्री का 30 फीसदी इलेक्ट्रिक वाहनों से प्राप्त करना है

महिंद्रा की अपनी नई स्थापित इलेक्ट्रिक वाहन फर्म EV CO के पास भविष्य को लेकर कई बड़ी योजनाएं हैं। हालांकि कंपनी ने अभी अंतिम नाम तय नहीं किया है, लेकिन महिंद्रा पहले से ही एक मजबूत प्रभाव बनाने की उम्मीद में निवेश की एक सीरीज की तैयारी कर रही है। इस वक्त देश में इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट तेजी से बढ़ रहा है और इसमें टाटा मोटर्स की नेक्सन ईवी एसयूवी सबसे आगे है।

हाल ही में महिंद्रा एंड महिंद्रा के प्रबंध निदेशक अनीश शाह ने एक इंटरव्यू के हवाले से कहा है कि कि उनका ब्रांड इस सेगमेंट में नेतृत्व लेने का लक्ष्य लेकर चल रही है, जिसके लिए यह स्वदेशी एसयूवी विशेषज्ञ आगामी 15 अगस्त 2022 को तीन नए इलेक्ट्रिक वाहनों के कान्सेप्ट का खुलासा करेगी। ये वाहन बॉर्न इलेक्ट्रिक विजन पर आधारित होंगे और ब्रांड से भविष्य के ईवी की नींव रखेंगे।

महिंद्रा को उम्मीद है कि उत्पादों की आगामी सीरीज से लगभग दो लाख यूनिट की बिक्री में योगदान करने की उम्मीद है और बड़े पैमाने पर यह 2026-27 तक कुल बिक्री की मात्रा का लगभग 30 प्रतिशत हिस्सा होगी। कंपनी की ओर से विभिन्न क्षेत्रों में विशेषज्ञता का लाभ उठाया जाएगा और वर्तमान वाहन लाइनअप की लोकप्रियता का लाभ उनके इलेक्ट्रिक वर्जन के साथ उठाया जा सकता है।

खबरों की मानें तो महिंद्रा के 2025-26 तक आने वाले पांच उत्पादों में से चार इलेक्ट्रिक वाहन होंगे, जिसका अर्थ है कि वे समर्पित ईवी आर्किटेक्चर पर आधारित होंगे। महिंद्रा ईवी कंपनी के कारोबार में उपयोग के लिए एक्सयूवी700 और थार जैसे नेमप्लेट का लाभ उठा सकता है। इससे पहले महिंद्रा ने निवेश की योजना का खुलासा किया है।

कंपनी 2021-22 और 2023-24 के बीच 4,000 करोड़ रुपये और अधिक धनराशि का भी इंतजार है। महिंद्रा इसका इस्तेमाल अपने नए वेंचर में करेगी, जबकि 2024-25 और 2026-27 के बीच की समयावधि में 6,000 करोड़ रूपए खर्च होंगे। डिजाइन केंद्र और वाहन विकास सुविधाओं के साथ महिंद्रा की इंजीनियरिंग विशेषज्ञता का उपयोग ईवी कंपनी द्वारा किया जाएगा।

नई ईवी-ओनली कंपनी में ब्रिटिश इंटरनेशनल इन्वेस्टमेंट (BII) की सब-5 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी और इसे लंबे समय तक बढ़ाया जा सकता है। हाल ही में इस ब्रिटिश निवेश फर्म ने महिंद्रा के साथ 1,925 करोड़ रुपये तक के निवेश के लिए एक समझौता किया है। इसके अलावा कंपनी सितंबर 2022 में महिंद्रा XUV400 को पेश करेगी, जिसका मुकाबला टाटा नेक्सन ईवी से होगा।