महिंद्रा भारत में XUV 3XO ईवी, बोर्न-इलेक्ट्रिक एक्सयूवी.ई8, बीई.05 और अन्य सहित कई नए उत्पादों के लॉन्च के साथ अपने ईवी पोर्टफोलियो का विस्तार करेगी
महिंद्रा अगले साल भारतीय बाजार में कई नए मॉडल लॉन्च करके इलेक्ट्रिक वाहनों की शुरुआत करेगी। नए इलेक्ट्रिक INGLO प्लेटफॉर्म पर आधारित, महिंद्रा इलेक्ट्रिक एसयूवी की नई रेंज तकनीकी रूप से कहीं ज्यादा एडवांस होगी। भारतीय कार निर्माता ने पहले ही इनमें से कुछ उत्पादों को अलग-अलग इवेंट में प्रदर्शित किया है और हमें पहले से ही इस बात का अच्छा अंदाजा है कि ब्रांड की आने वाली ईवी रेंज से क्या उम्मीद की जा सकती है। आइए भारत में लॉन्च होने वाली 4 महिंद्रा ईवी पर नज़र डालते हैं।
1. महिंद्रा XUV 3XO ईवी
महिंद्रा ने इस साल की शुरुआत में भारतीय बाजार में एक्सयूवी 3XO को लॉन्च किया था और यह एक्सयूवी 300 का मिड-लाइफ फेसलिफ्ट अपडेट है। XUV3XO पर आधारित एक नई ईवी पहले से ही विकास के अधीन है और इसे कई बार टेस्टिंग के दौरान सड़क पर देखा गया है। इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट एसयूवी में 35 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक मिलने की उम्मीद है।
यह ब्रांड के लाइन-अप में एक्सयूवी400 ईवी से नीचे स्थित होगी, जिसका सीधा लक्ष्य टाटा नेक्सन ईवी को टक्कर देना है। रिपोर्ट्स के अनुसार, एक्सयूवी 3XO ईवी के इस साल के अंत तक लॉन्च होने की संभावना है और हमें उम्मीद है कि इसकी कीमत लगभग 13 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होगी।
2. महिंद्रा XUV.e8
महिंद्रा एक्सयूवी.ई8 ब्रांड के इलेक्ट्रिक INGLO प्लेटफॉर्म पर आधारित है और इसके साल के अंत तक डेब्यू होने की उम्मीद है। अगले साल की शुरुआत में इसे बाज़ार में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है और यह महिंद्रा की नई इलेक्ट्रिक रेंज का पहला मॉडल होगा। XUV.e8 के प्रोडक्शन के नज़दीक मॉडल को भारत में कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।
टेस्टिंग प्रोटोटाइप का समग्र सिल्हूट कॉन्सेप्ट वर्जन से काफी मिलता-जुलता दिखाई देता है। ये इलेक्ट्रिक एसयूवी 80 केडबल्यूएच बैटरी पैक से पावर प्राप्त करेगी, जो 227-345 bhp की रेंज में पावर आउटपुट देगी। यह क्रमशः सिंगल और डुअल मोटर सेटअप का उपयोग करके टू-व्हील ड्राइव और ऑल-व्हील ड्राइव कॉन्फ़िगरेशन दोनों में उपलब्ध होगी।
3. महिंद्रा XUV.e9
XUV.e8 ईवी का कूप वर्जन होने के कारण, XUV.e9 कंपनी का फ्लैगशिप प्रोडक्ट हो सकता है। इलेक्ट्रिक कूप एसयूवी का लॉन्च अगले साल यानी 2025 में होने वाला है। इसे कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है और इसमें हम एक पूरी तरह से ब्लैंक-ऑफ फ्रंट ग्रिल के साथ एक पूरी चौड़ाई वाली कनेक्टेड एलईडी डीआरएल देख सकते हैं।
हमने बम्पर के निचले हिस्से में एक बड़ा एयर डैम भी देखा, जिसके ठीक बीच में ADAS रडार लगा हुआ है। यह XUV.e8 के साथ पावरट्रेन पैकेज साझा करेगा जिसमें लगभग 80 kWh का बैटरी पैक शामिल है। AWD संस्करण में दो इलेक्ट्रिक मोटर का उपयोग किया जाएगा जो अधिकतम 350 बीएचपी तक का पावर आउटपुट देगा।
4. महिंद्रा BE.05
BE.05 महिंद्रा की BE रेंज की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी होगी और कंपनी द्वारा बताए गए विवरण के अनुसार इसकी लंबाई लगभग 4.3 मीटर होगी। BE.05 को संभवतः 2WD और 4WD पॉवरट्रेन संयोजनों में पेश किया जाएगा, जिसमें लगभग 80 kWh का बैटरी पैक इस्तेमाल किया जाएगा। BE.05 की क्लेम्ड रेंज एक बार चार्ज करने पर 500 किलोमीटर से ज़्यादा होने की उम्मीद है। इसमें आगे की तरफ प्रमुख एलईडी डीआरएल, फ्लश डोर हैंडल और कूप-एसयूवी जैसा स्टांस देखने को मिलता है। हमें उम्मीद है कि बीई.05 को अगले साल की दूसरी छमाही में लॉन्च किया जाएगा।