महिंद्रा की भारत में आने वाली इलेक्ट्रिक कारें – KUV100 इलेक्ट्रिक से XUV900 इलेक्ट्रिक तक

Mahindra Funster

महिंद्रा के पास भारतीय बाज़ार के लिए अभी पाइपलाइन में कुछ नई इलेक्ट्रिक कारें हैं और यहाँ हमने उन सभी को सूचीबद्ध किया है

महिंद्रा भारतीय बाजार के लिए कई नए इलेक्ट्रिक वाहनों पर काम कर रही है। कंपनी ने हाल ही में कुछ नए इलेक्ट्रिक वाहनों के कॉन्सेप्ट का भी टीजर जारी किया है, जिनका खुलासा जुलाई 2022 में होगा। महिंद्रा इन नए इलेक्ट्रिक वाहनों के साथ भविष्य पर अपना ध्यान केंद्रित कर रही है और ईवी को लेकर बन रही संभावनाओं के लिए पहले से ही तैयारी कर रही है।

वास्तव में महिंद्रा अपने नए इलेक्ट्रिक वाहनों के साथ टाटा मोटर्स के प्रभुत्व को चुनौती देने की योजना बना रही है, जबकि बाजार में उपलब्ध अन्य कारों के मुकाबले भी अपने इलेक्ट्रिक वाहनों को पेश करने की रणनिती पर कार्य कर रही है। लिहाजा यहाँ उन इलेक्ट्रिक कारों को सूचीबद्ध किया जा रहा है, जिन्हें महिंद्रा द्वारा भविष्य में भारत में पेश किया जाएगा।

1. महिंद्रा केयूवी100 इलेक्ट्रिक

महिंद्रा ने 2020 ऑटो एक्सपो में अपनी केयूवी100 के इलेक्ट्रिक वर्जन को प्रदर्शित किया था। इसे भारत में कई बार रोड टेस्टिंग के दौरान भी देखा गया है। खबरों की मानें तो इसे इस साल के अंत तक लॉन्च किया जाएगा। इसमें एक बार चार्ज होने पर लगभग 250 किमी की ड्राइविंग रेंज मिल सकती है और इसकी कीमत 10 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) के अंदर होगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसे e2o के नाम से पेश किया जा सकता है।mahindra ekuv100-2

2. महिंद्रा एक्सयूवी400

महिंद्रा एक्सयूवी400 मूलरूप से कॉम्पैक्ट एसयूवी एक्सयूवी300 का इलेक्ट्रिक वर्जन है। इसे भारत में अगले साल की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। निर्माता इस साल जुलाई में तीन इलेक्ट्रिक एसयूवी कॉन्सेप्ट पेश करेगी, जिनमें से एक यह भी होगी। एक्सयूवी400 वास्तव में ऑटो एक्सपो 2020 में पेश की गई एक्सयूवी300 के साथ अपना प्लेटफार्म साझा नहीं करेगी, बल्कि यह ब्रांड के नए ‘बॉर्न’ प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी।

3. महिंद्रा एक्सयूवी700 ईवी

महिंद्रा भारत में बॉर्न EV प्लेटफॉर्म पर आधारित एक्सयूवी700 के इलेक्ट्रिक समकक्ष को भी पेश करेगी। यह आगामी इलेक्ट्रिक एसयूवी तकनीकी रूप से बेहद उन्नत होगी, जिसमें एक्सयूवी700 जैसा ही डुअल-स्क्रीन सेटअप होगा। उम्मीद है कि इस कार में एक्सयूवी700 की तरह ही कई फीचर्स और सुरक्षा सुविधाएं होंगी।Mahindra teases 3 EV Concepts

4. महिंद्रा एक्सयूवी900 कूप एसयूवी

महिंद्रा द्वारा जारी किए गए टीजर में एक कूप-स्टाइल एसयूवी भी शामिल है। वास्तव में महिंद्रा एक्सयूवी700 के कूप वर्जन पर काम कर रहा है, जिसका नाम एक्सयूवी900 होने की उम्मीद है। हमें उम्मीद है कि कंपनी एक्सयूवी900 के इलेक्ट्रिक वर्जन को भी पेश करेगी। हालाँकि अभी तक इस कार के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन उम्मीद है कि यह इलेक्ट्रिक एसयूवी कूप eXUV700 से ज्यादा प्रीमियम होगी।